लालू प्रसाद यादव की फाइल फोटो.
राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं. मगर उनके ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट सियासी हलकों में भूचाल खड़े कर देते हैं. ऐसे ही एक ट्वीट पर बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भड़क उठे और उन्होंने मामले को सीबीआई को नोटिस में लेने की बात कही. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा- चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद न चुनाव लड़ सकते हैं, न सजा काटने तक बंदी रहते हुए वे बयानबाजी कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद जेल नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जिस तरह लगातार ट्वीट कर राजनीतिक टिप्पणी कर रहे हैं, उस पर सीबीआई को नोटिस लेना चाहिए और इससे कोर्ट को अवगत कराना चाहिए. लालू ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम नहीं देने के आग्रह को लेकर उन पर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को ट्वीट कर कहा ''हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लो...अरे शर्म करो...’’
हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लों...अरे शर्म करों...
टिप्पणियांक्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है।
तोहार लोगन के इक़बाल ख़त्म बा...चोर दरवाज़े से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल.. pic.twitter.com/YEPbhYwr6n
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 25, 2018
सुशील ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की राजग सरकार ने बिना किसी बिचौलिये के राफेल विमानों की खरीद का समझौता 20 फीसद कम कीमत और बेहतर शर्तों पर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल चीन, पाकिस्तान और फ्रांस में बैठे अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए देश को गुमराह कर रहे हैं. वे विमान सौदे में राबर्ट वाड्रा की कंपनी को शामिल न करने की खीझ उतारने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीब परिवार का प्रधानमंत्री कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा. (इनपुट-भाषा से)चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद न चुनाव लड़ सकते हैं, न सजा काटने तक बंदी रहते हुए वे बयानबाजी कर सकते हैं। जेल नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वे जिस तरह से लगातार ट्वीट कर राजनीतिक टिप्पणी कर रहे हैं, उस पर सीबीआई को नोटिस लेना चाहिए और इससे कोर्ट........ pic.twitter.com/qApQ3nXnI6
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 25, 2018
Advertisement
Advertisement