मैं अपनी अंतिम सांस तक पीएम मोदी के विचारों के साथ खड़ा हूं : चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ''इससे ज्यादा गर्व और सम्मान की बात और क्या हो सकती है कि प्रधानमंत्री 2020 विधानसभा चुनाव में पहली बार बिहार आते हैं और पिताजी को याद करते हैं.''

पटना:

लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, ''इससे ज्यादा गर्व और सम्मान की बात और क्या हो सकती है कि प्रधानमंत्री 2020 विधानसभा चुनाव में पहली बार बिहार आते हैं और पिताजी को याद करते हैं, उनको श्रद्धांजलि देते हैं. एक पुत्र होने के नाते निश्चित रूप से मेरे लिए एक भावुक क्षण था और जिन शब्दों का उन्होंने प्रयोग किया… उन्होंने कहा अंतिम सांस तक वह उनके साथ थे तो मेरे लिए वह भावुक लम्हा था, मैं भी चाहता हूं कि मैं भी अंतिम सांस तक ऐसे ही प्रधानमंत्री और उनके विचारों के साथ खड़ा रहूं.'' चिराग ने आगे कहा, ''मैं प्रधानमंत्री जी, उनके विकास के मुद्दों के साथ हमेशा था और हूं. जैसा प्रधानमंत्री ने कहा मैं अपनी अंतिम सांस तक रहूंगा.''

चिराग पासवान ने साफ किया,''भाजपा और मोदी दोनों एक ही हैं. लेकिन हां, मेरा भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का सबसे बड़ा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं तो मैं प्रधानमंत्री जी के साथ था और हूं. भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने कभी-कभी कटाक्ष भी किया, पर वह कटाक्ष मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि मैं प्रधानमंत्री जी के विचारों के साथ हूं.''

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की नीतीश कुमार के साथ रैली को लेकर चिराग पासवान ने क्यों कहा "Thank You"

चिराग ने कहा , ''धारा 370 के मुद्दे पर लोक जनशक्ति पार्टी ने हमेशा पीएम का साथ दिया है. आपने खुद देखा होगा कि सदन में लोक जनशक्ति पार्टी के तरफ से मैंने पक्ष रखा था. आज मुख्यमंत्री शर्मिंदा  जरूर हुए होंगे क्योंकि मुख्यमंत्री ने तमाम उन मुद्दों का विरोध किया था... धारा 370 हो, ट्रिपल तलाक हो, CAA-NRC को लेकर तो इन्होंने विधानसभा में प्रस्ताव तक पारित किए थे... तो आज जब प्रधानमंत्री कह रहे थे तो शायद मुख्यमंत्री जी असमंजस में होंगे.''

चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने कहा, ''हमारा हौसला हमेशा से बुलंद है. जैसा मैंने कहा कि मेरा प्रधानमंत्री से क्या संबंध है, मुझे उसे प्रचारित करने की जरूरत नहीं है. राजनीतिक राह मैंने अलग ली है लेकिन मैं प्रधानमंत्री जी के विचारों के साथ था और हूं. मेरी अलग पार्टी है, अलग नीति है, अलग आइडलोजी है. मेरी पार्टी अपने विचारों के साथ आगे बढ़ रही है और जो भी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट में विश्वास रखता है, उन सब का स्वागत है.''

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने रामविलास पासवान के लिए कही ये बड़ी बात तो भावुक हुए चिराग ने ट्वीट कर कहा...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चिराग ने कहा, ''नीतीश कुमार जी को नहीं जिन लोगों ने घोटाला किया है, भ्रष्टाचार किया है और अगर यह भ्रष्टाचार की आंच मौजूदा मुख्यमंत्री तक भी आए तो संभवत वह भी जेल जाएंगे. जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. जिस तरीके का माहौल है और जिस तरीके का जनसमर्थन मिल रहा है. आप नीतीश कुमार जी की रैलियां देख लीजिए... ना के बराबर भीड़ है वहां और जो जनसमर्थन लोक जनशक्ति पार्टी को चाहे वह रोड-शो हो, रैलियां हों, जनसभाएं हों, और यह भी तब जब मैं अकेला हूं. किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं हूं. कोई यह नहीं कह सकता कि दूसरे दल के लोग भी इनमें आ रहे हैं. ऐसे में अकेले लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान के नाम पर लोग हैं तो यकीनन 10 तारीख के बाद हम लोग भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में लोजपा-भाजपा सरकार बनाएंगे. यह अपने में दर्शाता है कि लोग कितने गुस्से में हैं. कितने नाराज हैं मुख्यमंत्री से... देखिए भीड़ जहां भी जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री के पास नहीं आ रही है.''