प्रतीकात्मक फोटो.
बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस मामले में दो वकीलों ने जनहित याचिका दाखिल की है.
याचिका में कहा गया है कि प्रभावित इलाकों में केंद्र और बिहार सरकार को 500 आईसीयू स्थापित करने और मेडिकल एक्सपर्ट टीम भेजने के निर्देश दिए जाएं. साथ ही 100 मोबाइल ICU मुजफ्फरपुर भेजे जाएं व मेडिकल बोर्ड बनाया जाए.
याचिका में यह भी कहा गया है कि बिहार सरकार स्थिति को संभालने में नाकाम रही है जिसकी वजह से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है. इसलिए अब कोर्ट का दखल जरूरी है. यह याचिका मनोहर प्रताप और संप्रीत सिंह अजमानी ने दाखिल की है.
मुजफ्फरपुर में हो रहे बच्चों की मौत पर BJP सांसद ने दिया ज्ञान, 4-जी से मौत का बुखार..
VIDEO : हर साल सामने आती है समस्या
Advertisement
Advertisement