
मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड का आरोपी ब्रजेश ठाकुर
बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृर रेप कांड पर NDTV की खबर पर मुहर लग गई है. मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के साथ संबंधों को लेकर सवालों के घेरे में फंसी मंत्री मंजू वर्मा के बाद अब खुद आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने भी माना है कि उन दोनों के बीच बातचीत होती थी. मुजफ्फरपुर के पॉक्सो कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने माना कि उसकी बातचीत मंत्री मंजू वर्मा से होती थी. हालांकि, उस दौरान उसने यह भी कहा कि वह निर्दोष है और उसके खिलाफ एक भी सबूत नहीं है.
ब्रजेश ठाकुर ने कहा कि मैं निर्दोष हुं. मेरे खिलाफ एक भी सबूत नहीं हैं. बच्चियों को प्रलोभन दिया गया है. उसने यह भी कबूल किया कि मंत्री के साथ उसके सम्बंध रहे हैं. मंत्री के साथ सामान्य बात होती थी. बच्चियों के मेडिकल में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई हैं. मुजफ्फरपुर कोर्ट में जब ब्रजेश ठाकुर की पेशी होने जा रही थी, इस दौरान उस पर इंक फेंका गया. जब उसे कोर्ट में ले जाया जा रहा था, तो लोग हॉजत के बाहर हाय हाय का नारा लगा रहे थे. बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह का संचालक रहा है ब्रजेश ठाकुर. इसी बालिका गृह में 34 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई है.
पेशी के दौरान ब्रजेश ठाकुर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि मेरा फरार मधू के साथ कोई रिश्ता नहीं रहा है. यह कुछ समाचार पत्रों द्वारा प्रचारित किया गया है जो मेरे अख़बार कार्यालय को बंद करना चाहते हैं. मेरे समाचार पत्र के कारण उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है, यही कारण है कि यह हो रहा है. आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने यह भी कहा कि मैं कांग्रेस में शामिल होने की सोच रहा था और यह लगभग पूरी तरह से तय हो गया था कि मैं मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ता. यह सब इसलिए भी हुआ है. एक भी लड़कियों ने मेरा नाम नहीं लिया है, आप खुद भी चेक कर सकते हैं.
मुजफ्फरपुर रेप केस : इस कांग्रेस सांसद ने कहा- पीड़ितों और गवाहों को बिहार से बाहर शिफ्ट करोI was thinking of joining Congress and it was almost final that I contest elections from Muzaffarpur. This is also happening due to that. None of the girls has taken my name, you can check that for yourself: Brajesh Thakur, #MuzaffarpurShelterHome case accused pic.twitter.com/2W77omtuSo
— ANI (@ANI) August 8, 2018
बता दें कि इससे पहले समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा भी स्वीकार कर चुकी हैं कि उनके और आरोपी ब्रजेश ठाकुर के बीच में बातचीत हुई है. इतना ही नही, एक नये खुलासे में यह भी पता चला है कि बीते कुछ महीनों में मंत्री के पति मुजफ्फरपुर 9 बार गये. इसके अलावा बिहार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और बृजेश ठाकुर के बीच जनवरी से अब तक 17 बार फोन पर बातचीत हुई थी. मुजफ्फरपुर बालिका गृह स्कैंडल मामले में मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के कॉल डिटेल से यह खुलासा हुआ है.
VIDEO: बड़ी खबर: नीतीश कुमार ने किया मंत्री का बचाव