फाइल फोटो
नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. बिहार के खगड़िया जिले के मांझी-महेशपुर रेलवे स्टेशन के बीच ग्रामीणों ने रेल पटरी टूटी हुई देखी जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत रेलवे को दी. बता दें कि कुछ वक्त बाद ही राजधानी एक्सप्रेस यहां से गुजरने वाली थी.
राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में खानपान में गड़बड़ी की 9804 शिकायतें मिलीं
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि खगड़िया जिले के चौधाबन्नी के पास डाउन लाइन में पटरी को टूटा देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में ट्रेन को रुकवाया. ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
वीडियो : पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ऐसे मौसम में रेल पटरी में 'फ्रैक्चर' आने की घटना होती रहती है. रेल पटरी की गश्त करने वाले गैंगमैन ने ट्रैक में आए फ्रैक्चर को समय रहते देख लिया था जिसके बाद पटरी पर लाल झंडा भी लगा दिया गया था. उन्होंने कहा कि टूटी रेल पटरी की मरम्मत कर दी गई है तथा इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है.
Advertisement
Advertisement