मुंद्रिका सिंह वर्तमान में जहानाबाद विधानसभा से विधायक थे
पूर्वमंत्री, विधायक तथा राजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव का आज मंगलवार को निधन हो गया. डेंगू से पीड़ित होने के बाद उन्हें ब्रेन हैमरेज होने पर अस्पताल लाया गया जहां शाम 5 बजे उनकी मृत्यु हो गई. वे अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र, एक पुत्री छोड़ गए हैं. मुंद्रिका सिंह पहली बार वर्ष 1990 में जनता दल के टिकट पर कुर्था से चुनाव लड़े और विधायक बने थे. लालू प्रसाद की सरकार में वे स्वास्थ्य राज्यमंत्री बने थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहानाबाद के विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक कर्मठ समाजवादी और लोकप्रिय नेता थे. बिहार की राजनीति में उनकी कमी हमेशा खलेगी.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि मुंद्रिका बाबू के निधन से राजद परिवार और समस्त राजनीतिक जगत को अपूर्णिय क्षति हुई है. वे एक संवेदनशील, जुझारू नेता थे. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की.
मुंद्रिका सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Advertisement
Advertisement