आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, 'भ्रष्टाचार में मस्त, छल-कपट में व्यस्त बेशर्मों की धूर्तता और नग्नता देखिए. जिन भ्रष्ट नेताओं ने सीवर, ड्रेनेज सिस्टम, स्मार्ट सिटी, नमामि गंगे के हज़ारों करोड़ बिना डकार लिए हज़म कर लिए वही नीतीश-सुशील मोदी के लोग इसकी जांच करेंगे. वाह सुशासन बाबू! वाह..' दरअसल, राज्य के नगर विकास मंत्री ने जलजमाव के दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया और उसमें उन्हीं लोगों को सदस्य बनाया जिनके खिलाफ़ जांच होनी है.
भ्रष्टाचार में मस्त, छल-कपट में व्यस्त बेशर्मों की धूर्तता और नग्नता देखिए।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 11, 2019
जिन भ्रष्ट नेताओं ने सीवर, ड्रेनेज सिस्टम, स्मॉर्ट सिटी, नमामि गंगे के हज़ारों करोड़ बिना डकार लिए हज़म कर लिए वही नीतीश-सुशील मोदी के लोग इसकी जाँच करेंगे। वाह सुशासन बाबू! वाह..https://t.co/3oDGmzzAke
नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने घोषणा किया कि पंद्रह दिन के अंदर ये तीन सदस्यीय समिति जिसका नेतृत्व नगर विकास विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार करेंगे और इसके दो और अन्य सदस्य में बुडको (BUDCO) के प्रबंध निदेशक अमरेन्द्र कुमार सिंह और पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अमित पांडेय शामिल होंगे. मंत्री सुरेश शर्मा के इस घोषणा के बाद एक नया विवाद शुरू हुआ है क्योंकि नौ दिनों तक पटना (Patna) में जो जल जमाव रहा उसमें दो बातें साफ़ हैं, एक तो बुडको द्वारा संचालित 'पंप हाउस ' काम नहीं कर रहे थे और दूसरा नगर निगम के जिम्मे में जो साफ़ सफ़ाई का काम था ख़ासकर नालों की सफ़ाई उसमें भी कई खामिया थीं.
पटना में हुए जल जमाव पर बदले मंत्री के बोल
Advertisement
Advertisement