फाइल फोटो
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में नेताओं के इस्तीफा देने का दौर जारी है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समिति के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) ने भी शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) ने अपना इस्तीफा पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahuk Gandhi) को भेज दिया है.
शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) ने अपने इस्तीफे में बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने और वर्तमान परिस्थिति की जिम्मेवारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल शक्ति सिंह गोहिल को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया था. इस लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के महागठबंधन के तहत कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरी थी.
महागठबंधन में कांग्रेस के हिस्से बिहार की 40 सीटों में से नौ सीटों आई थी, जिस पर कांग्रेस ने अपने पर उम्मीदवार उतारे थे. पार्टी एक सीट ही जीत पाई है. वहीं पूरे देश में कांग्रेस 542 में से 52 सीटें ही जीत पाई.
VIDEO: एक महीने तक चैनलों पर नहीं दिखेंगे कांग्रेस प्रवक्ता
Advertisement
Advertisement