
तेजस्वी यादव की फाइल फोटो
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शायद देश के पहले राजनेता हैं जो अपने ख़िलाफ़ चार्जशीट में विलंब के लिए ख़ुद जांच एजेन्सी सीबीआई को चुनौती देते हैं. मंगलवार को तेजस्वी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी अब जल्द उन्हें जांच के दायरे में लपटने के लिए केंद्र सरकार पर दबाब बना रहे हैं.
तेजस्वी ने ट्वीट कर साधा विरोधियों पर निशाना, अपने पिता लालू यादव के लिए कही ये बात
उन्होंने ट्वीट किया- मांझी जी के NDA छोड़ राजद के साथ आते ही सुशील मोदी आनन-फ़ानन में दिल्ली भागे. पीएम और अमित शाह से मिल पूरा फ़ीडबैक दिया होगा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है. राजद गठबंधन जीतेगा, हम हारेंगे. अब तेजस्वी को लपेटना होगा, FIR के 8 महीने बाद भी CBI ने चार्जशीट नहीं की.
माँझी जी के NDA छोड़ राजद के साथ आते ही सुशील मोदी आनन-फ़ानन में दिल्ली भागे। PM और अमित शाह से मिल पुरा फ़ीडबैक दिया होगा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। राजद गठबंधन जीतेगा, हम हारेंगे।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comअब तेजस्वी को लपेटना होगा, FIR के 8 महीने बाद भी CBI ने चार्जशीट नही की है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 6, 2018
VIDEO- EXCLUSIVE : सत्य की जीत होगी : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव के ख़िलाफ़ सीबीआई ने पिछले साल जून में रेलवे के होटेल के बदले ज़मीन के मामले में साज़िश करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद उनके साथ और राजद अध्यक्ष लालू यादव के साथ जांच एजेन्सी से अलग अलग पूछताछ की थी.