
तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भैया तेज प्रताप के जन्मदिन पर केक काटा
खास बातें
- तेजस्वी ने मनाया बड़े भैया का बर्थडे
- तेज प्रताप संग काटा केट
- निर्दलीय चुनाव के लिए दे चुके हैं चेतावनी
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव को लेकर काफी व्यस्त हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव का जन्मदिन भी मनाया. तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की, जिसमें तेज प्रताप के साथ केक काटते हुए दिखाई दिए. इस तस्वीर में हालांकि तेज प्रताप यादव का चेहरा नहीं दिख रहा, लेकिन तेजस्वी ने फोटो के साथ शानदार कैप्शन भी दिया. तेजस्वी यादव ने लिखा, ''कृष्णा मेरे बड़े भाई तेज प्रताप यादव को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. वह बेहद ही प्यारे व्यक्ति हैं. उनके जीवन, प्रेम व खुशियों के लिए भरपूर कामना करता हूं.''
तेजस्वी यादव व तेज प्रताप सिंह की एक साथ तस्वीर काफी लंबे अरसे बात आई है. तेज प्रताप यादव के जन्मदिन पर शाम में प्रचार के बाद तेजस्वी यादव भी वहां पहुंचे और उनके घर के बाहर मुलाकात के बाद कहा कि हमने आग्रह कर दिया है कि पार्टी के साथ रहिए और जिताने के लिए काम करें. तेजप्रताप ने कहा कि ''जन्मदिन के अवसर पर कृष्णा और अर्जुन साथ आये हैं.''
लखनऊ से अपने खिलाफ पूनम सिन्हा के चुनाव लड़ने की खबरों पर राजनाथ सिंह ने कही यह बात
Wishing a very Happy Birthday to my “Krishna” elder brother @TejYadav14 Bhai, one of the sweetest person I've ever known.” Wishing abundant happiness, love and life! pic.twitter.com/jC5HKuF4Ib
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 16, 2019
फिलहाल तेजस्वी यादव के जन्मदिन की बधाई देने के बाद ट्वीट पर यूजर्स ने कई तरह के प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस ट्वीट में लोगों ने दोनों भाईयों को लेकर अपनी-अपनी राय रखी.
हिंदी में लिखते तो तेजू भइया समझ भी जाते और उचित जवाब भी देते।
— Chandan (@sumoholic) April 16, 2019
टिकट दिए नहीं और केक खिला कर बेवकूफ बना रहे हो तेजू भइया को ...
परिवार एक ताकत है। बिहारी लोगो को बाहरी लोगो से बचाना है तो, इस परिवार को ये जिम्मेदारी उठानी ही होगी। एक और एक 11 हो जाते हैं, आप लोग बिहार की जनता और माननीय लालू जी की उम्मीद हैं। जन्मदिन मुबारक हो, आपसी प्रेम का हर दिन मुबारक हो। @TejYadav14@yadavtejashwi
— संविधान समर्थक (@k6h55LItHFqvZOs) April 16, 2019
बता दें, पिछले दिनों राजद प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी से सारण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का आग्रह करके राजद के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है, जहां उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके आग्रह पर विचार नहीं किया गया तो वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इस सीट से चुनावी मैदान में कूद पड़ेंगे. तेजप्रताप ने 'लालू-राबड़ी मोर्चा' के गठन का ऐलान करते हुए कहा था, ‘सारण मेरे पिता लालू जी और मां राबड़ी जी की सीट है. मैं अपनी मां से हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि वह खुद वहां से चुनावी मैदान में उतरें. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं एक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडूंगा और इसे जीतने की पूरी कोशिश करूंगा.'
आजम खान पर क्यों लगा चुनाव आयोग का 'बैन', बेटे अब्दुल्लाह ने बताई वजह...
सारण लोकसभा सीट का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आखिरी बार वर्ष 2009 में यहां से जीत दर्ज की थी. चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए जाने पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था. 2014 में लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सारण सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था लेकिन वह भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से हार गईं थीं.
BJP-कांग्रेस दोनों के लिए मुश्किल है मध्यप्रदेश, बागी बिगाड़ सकते हैं खेल
जो भी मेरे और मेरे परिवार के बीच आएगा उसका सर्वनाश निश्चित है।#MyPrecious#MyFamilypic.twitter.com/0jFGpJARCA
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 6, 2019
महाभारत का युद्ध कौरवों और पांडवों के बीच हुआ था, जिसमें दोनों तरफ से करोड़ों योद्धा मारे गए थे। ये संसार का सबसे भीषण युद्ध था। उससे पहले न तो कभी ऐसा युद्ध हुआ था और न ही भविष्य में कभी ऐसा युद्ध होने की संभावना है।#Mahabharat2019pic.twitter.com/pwGoGwC7vB
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 8, 2019
तेज प्रताप यादव भी ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. आए दिन किसी न किसी विषय पर ट्वीट करते रहते हैं. कुछ दिन पहले तेज प्रताप ने अपने परिवार की स्केच पेटिंग शेयर करते हुए लिखा था, 'जो भी मेरे और मेरे परिवार के बीच आएगा उसका सर्वनाश निश्चित है.' यह ट्वीट 7 अप्रैल का है. जबकि दो दिन बाद 9 अप्रैल को तेज प्रताप ने श्रीकृष्ण की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ''महाभारत का युद्ध कौरवों और पांडवों के बीच हुआ था, जिसमें दोनों तरफ से करोड़ों योद्धा मारे गए थे. ये संसार का सबसे भीषण युद्ध था. उससे पहले न तो कभी ऐसा युद्ध हुआ था और न ही भविष्य में कभी ऐसा युद्ध होने की संभावना है.''
Video: मानहानि पर सुशील मोदी vs तेजस्वी