
फिल्म सुपर 30 बिहार में कर मुक्त कर दी गई है.
खास बातें
- 16 जुलाई 2019 से पूरे बिहार में टैक्स फ्री करने का निर्णय
- मंगलवार को फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन पटना आएंगे
- गरीब बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग 'सुपर थर्टी' चलाते हैं आनंद कुमार
बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में फिल्म 'सुपर थर्टी' को टैक्स फ़्री करने का निर्णय लिया है. यह मंगलवार से प्रभावी होगा. इसकी घोषणा उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक ट्वीट कर की है.
सुशील मोदी ने यह फिल्म पहले ही दिन अपनी पत्नी के साथ देखी थी. उसके बाद फिल्म से प्रभावित होकर उन्होंने घोषणा की थी कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत कर जल्द से जल्द इस फिल्म को पूरे बिहार में टैक्स फ्री करेंगे. सोमवार की शाम को सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि गणितज्ञ आनंद कुमार की संस्था सुपर-30 पर केंद्रित हिंदी फिल्म "सुपर-30" को बिहार सरकार ने कल 16 जुलाई 2019 से पूरे बिहार में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है.
यह फिल्म पटना के आनंद कुमार पर बनाई गई है जो वर्षों से गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग की संस्था में दाखिले के लिए कोचिंग देते हैं. वे एक मुफ्त कोचिंग 'सुपर थर्टी' चलाते हैं जिसकी देश विदेश में काफ़ी चर्चा है. आनंद कुमार पर इससे पहले कई किताबें भी लिखी गई हैं. कुछ फिल्मों में उनकी कहानी से प्रभावित होकर कैरेक्टर भी फिल्माए गए. लेकिन यह पहली बार है कि उन पर पूरी फिल्म बनी है.
Thanks a lot to CM Nitish Kumar ji and Deputy CM Sushil Kumar Modi ji making ‘Super 30' tax free. It will help more and more people see the film@iHrithik@RelianceEnt@NGEMovies@Shibasishsarkar#super30pic.twitter.com/z9qmHUMdOW
— Anand Kumar (@teacheranand) July 15, 2019
फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन कल पटना आ रहे हैं. वे आनंद कुमार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.