किसानों तक कैसे पहुंचें सरकारी योजनाएं

किसानों तक कैसे पहुंचें सरकारी योजनाएं

मध्‍य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:

कोई भी दल, कभी भी चाहे वो सत्ता में हो या सत्ता से बाहर, किसानों के हित की ही बात करता है लेकिन किसानों की हालत में ज़मीनी स्तर पर सुधार अभी बहुत बाकी है।

किसानों के लिए योजनाओं की कमी नहीं है, अगर कमी है तो उन योजनाओं के किसानों तक पहुंचने की। बार-बार लगातार किसानों के लिए कोई ना कोई योजना की घोषणा होती है, लेकिन ये आंकलन कभी नहीं मिल पाता कि ये योजनाएं किसानों के लिए कितनी कारगर साबित हुई हैं। इसलिए मेरे जैसे पत्रकार कभी भी अगर किसानों के घर पहुंचे हैं तो कहानी अलग नहीं नज़र आई।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश से किसानों के लिए एक नई फसल बीमा योजना समेत कई दूसरी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की। किसी भी प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसी घोषणाओं का हर कोई स्वागत करता है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर कोई एक सिस्टम ऐसा भी ज़रूर होना चाहिए जो बता सके कि योजनाएं जमीन पर कहां तक पहुंची और आगे अभी क्या किया जाना बाकी है।

(अभिज्ञान प्रकाश एनडीटीवी इंडिया में सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर हैं)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।