किसी एक व्हॉट्सऐप मैसेज से इतनी नाराज़गी और गुस्सा शायद ही कभी देखा गया हो, जितना उस मैसेज से हुआ, जो कल रात तृणमूल कांग्रेस नेता सुवेंदु अधिकारी ने भेजा, और जिसमें कहा गया, "मुझे क्षमा कीजिए, मैं (तृणमूल कांग्रेस में) जारी नहीं रख पाऊंगा..." यह मैसेज कथित रूप से ममता बनर्जी की पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा सांसद सौगत रॉय को भेजा गया था.