साल 1947 में बना कोलकाता का वो सिनेमा हॉल जहां उस्ताद अल्ला रक्खा और पंडित रविशंकर भी पेश कर चुके हैं कार्यक्रम

इस हॉल में सबसे पहले एम एस सुब्बूलक्ष्मी की फिल्म मीरा रिलीज़ हुई थी. उसके बाद उदय शंकर की कल्पना लगी थी.

साल 1947 में बना कोलकाता का वो सिनेमा हॉल जहां उस्ताद अल्ला रक्खा और पंडित रविशंकर भी पेश कर चुके हैं कार्यक्रम

यह हॉल आज भी चल रहा है. सत्य भूषण बोस की बेटी नुपूर मित्रा इसे चला रही हैं.

बाशुश्री सिंगल सिनेमा हॉल. 19 दिसंबर 1947 में बना था. इस हॉल को बनाने वाले सत्यभूषण बोस दसवीं पास भी नहीं थे. लेकिन इससे पहले दो रेस्तरां चला चुके थे जो सफल रहा था. सत्यभूषण बोस ने जब यह सिनेमा हॉल बनाया तब उनकी उम्र 32-33 साल की थी. 1950 में 35 की उम्र में दुनिया से चले गए. इस हॉल में सबसे पहले एम एस सुब्बूलक्ष्मी की फिल्म मीरा रिलीज़ हुई थी. उसके बाद उदय शंकर की कल्पना लगी थी.

a5feomlo

यह हॉल शुरू से मल्टी परपस रहा है. फिल्म रोक कर शास्त्रीय संगीत समारोह हुए हैं. भाषण हुआ है. यहां पर उस्ताद अल्ला रक्खा, भीमसेन जोशी, पंडित रविशंकर, लता मंगेशकर का कार्यक्रम भी हुआ है.

48j6bn88

आप जो बड़ा सा प्रोजेक्टर देखेंगे उसी से पाथेर पाँचाली दिखाई गई थी. 1955 में फिल्म का प्रीमियर इसी हॉल में हुआ था. जो प्रोजेक्टर है वो आज भी चालू हालत में है. 

d4p0mrb

ऋत्विक घटक भी अपनी फ़िल्मों का प्रीमियर यहीं करते थे. कई मौक़ों पर सत्यजीत रे के आने की तस्वीरें हैं. 

8bv8pbpo

यहाँ पर दो अनजाने फिल्म भी शूट हुई थी.

40u5q79g

यह हॉल आज भी चल रहा है. सत्य भूषण बोस की बेटी नुपूर मित्रा इसे चला रही हैं. 

18ktk2eo

सरकार को इस हॉल को हेरिटेज घोषित करना चाहिए और बिना अपने नियंत्रण में लिए आर्थिक मदद देनी चाहिए ताकि यह बंद न हो. 

j8alq1hg

इसे चलाए रखना सभी सिने प्रेमियों कला प्रेमियों के हित में है. सामाजिक संगठनों के भी हित में है. यह सब जानने का मौका इसलिए मिला क्योंकि इसी हॉल में मेरा कार्यक्रम था. प्रभावशाली फ़िल्मकार ऋतुपर्णो घोष की स्मृति में. वहाँ आए सभी लोगों का शुक्रिया. इतनी भीड़ को संभालने के लिए आयोजकों का भी शुक्रिया.

8a4rnt8o

रात को सभी के साथ ब्राड वे में खाना खाया. जितनी देर रहा हॉल को निहारता रहा. सत्य भूषण बोस साहब की स्मृति को प्रणाम.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) :इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.