मतदान के घमासान के बीच एक रिपोर्टर की व्हॉट्सऐप डायरी...

एक सूचना पर नज़र पड़ी कि मतदाता को प्रभावित करने के लिए टांगों को बांधकर घरों में मुर्गे फेंके जा रहे हैं. थोड़ी देर बाद सोमेश ने दो ट्रकों की तस्वीर भेज दी, जिनमें बहुत सारे मुर्गे रखे हुए थे.

मतदान के घमासान के बीच एक रिपोर्टर की व्हॉट्सऐप डायरी...

सोमेश पटेल छत्तीसगढ़ से NDTV के लिए सूचनाएं भेजते रहते हैं. चूंकि मैं न्यूज़ की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल नहीं रहता, इसलिए नहीं कह सकता कि इन तमाम सूचनाओं का क्या होता होगा. TV पर सब लगाना संभव भी नहीं है. फिर भी एक रिपोर्टर सूचनाएं भेजता ही रहता है. छपें, चाहे गुम हो जाएं. कल रात से सोमेश पटेल की भेजी हुई सूचनाएं पढ़ रहा हूं. उन्हें एक नज़र में देखने से ग़ज़ब किस्म का चुनावी पाठ उभरता है, इसलिए सोचा कि इन्हें यहां दर्ज करता हूं. देखता हूं कि व्हॉट्सऐप के इनबॉक्स में एक रिपोर्टर अपने लिए किस तरह की डायरी बनाता है. एक सूचना पर नज़र पड़ी कि मतदाता को प्रभावित करने के लिए टांगों को बांधकर घरों में मुर्गे फेंके जा रहे हैं. थोड़ी देर बाद सोमेश ने दो ट्रकों की तस्वीर भेज दी, जिनमें बहुत सारे मुर्गे रखे हुए थे. कल शाम से लेकर आज साढ़े ग्यारह बजे तक की सूचनाओं का पाठ है. ज़्यादातर सूचनाएं मशीन खराब होने की है.

 

तो पेश है उनकी भेजी ख़बरों का सारांश, आपका छोटा-सा हिन्दुस्तान...
 

  •  छत्तीसगढ़ में 70,000 लीटर से ज़्यादा अवैध शराब बरामद हुई है.
  •  4.47 करोड़ कैश ज़ब्त. प्रेशर कुकर और साड़ी और नकली आभूषण भी ज़ब्त. सामान और कैश मिलाकर 12.50 करोड़ से अधिक की सामग्री ज़ब्त.
  •  62 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण. मतदान दल रवाना.
  •  बलौदा बाज़ार कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही के कारण जिला परियोजना समन्वयक को निलंबित किया.
  •  सूत्र : चुनाव में मत डालने से वंचित हो सकते हैं चुनावकर्मी. उन्हें मत डालने वाला फॉर्म नहीं दिया जा रहा है.
  •  एक ट्रक पकड़ा गया. 700 पेटी शराब ज़ब्त. एक पेटी में 48 बोतल.
  •  कोरिया ब्रेक : एक वोट 2,000 की दर से ख़रीदा जा रहा है. एक परिवार को 5,000 दिया जा रहा है. बैकुंठपुर विधानसभा के कई गांव के बाहर लोग गाड़ी में नोट लेकर बैठे हैं, बुला-बुलाकर बांट रहे हैं : सूत्र
  •  दंतेवाड़ा के बाद रायपुर में एक और CRPF जवान ने खुदकुशी की. चुनाव ड्यूटी पर आया था. बनारस के रहने वाले राजीव ने कबीरनगर थाने में ही सुसाइड की.
  •  बिग ब्रेकिंग - बालोद - जिला मुख्यालय स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने दी दबिश. BJP नेता के रूम से अलग-अलग लिफाफों में मिले 81,000 व सादे कागज पर 42 लाख के लेन-देन का हिसाब. मतदान के लिए प्रलोभन की सूचना देने पर दी दबिश.
  •  रायपुर उत्तर विधानसभा के महात्मा गांधी वार्ड अंतर्गत होटल पुनीत के पीछे गंगा नगर बस्ती में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा के समर्थक व वार्ड के महापौर प्रतिनिधि साड़ी बांटते हुए पकड़े गए. देवेंद्र नगर थाने में बिठाया.
  •  76-वर्षीय डॉ रामकृष्ण खंडेलवाल ने किया रायपुर उत्तर पुराने गुजराती स्कूल में मतदान.
  •  शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला टिकरापारा के 95 नंबर केंद्र में टिकरापारा से दुर्पति व्हील चेयर में वोट डालने पहुंचीं.
  •  रायपुर ब्रेकिंग : रायपुर पश्चिम विधानसभा के 180 नंबर मतदान केंद्र पर EVM. अब तक वोटिंग शुरू नहीं.
  •  85 साल के हिंछाराम निर्मलकर, जो ठीक से चल भी नहीं पाते, शारीरिक रूप से अक्षम हैं, अपने घर से लाठी के सहारे हर बार वोट डालने आते हैं. हिंछाराम पेशे से किसान रहे हैं और अपने गांव में सबसे ज़्यादा उम्र के वोटर हैं. हिंछाराम को पूरा गांव वोट देने के लिए प्रेरणा मानता है.
  •  सदर बाज़ार प्रगति स्कूल, बूथ नंबर 5, मशीन बंद है.
  •  रायपुर ग्रामीण 48 बूथ नंबर 65 की EVM मशीन खराब होने की सूचना.
  •  बैकुंठपुर विधानसभा के बड़गांव पतरापाली बूथ की EVM मशीन में आई गड़बड़ी, लंबी लाइन में लगे हैं लोग. मतदान यहां भी रुका.
  • बैकुंठपुरा में कई पोलिंग बूथों में EVM शुरू होने में थोड़ा विलंब. पटना के नवापारा में आई गड़बड़ी.
  •  तखतपुर मतदान केंद्र 171 की मशीन में खराबी से मतदान शुरू नहीं.
  •  जांजगीर मतदान केंद्र 99 में कलेक्टर और SP को भी करना पड़ा इंतज़ार. 15 मिनट बाद शुरू हुई मशीन.
  •  रायपुर पश्चिम : मतदान नंबर 205, EVM ख़राब होने के कारण कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने शिकायत दर्ज कराई.
  •  जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के गडरू कलां में अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है.
  •  मरवाही विधानसभा के मतदान केंद्र 126 बचारवार में EVM खराब होने की सूचना.
  •  कोटा विधानसभा के मतदान केंद्र 41 में EVM खराब. आधे घंटे बाद भी मतदान शुरू नहीं हुआ.
  •  सूरजपुर भटगांव विधानसभा के मतदान केंद्र 126 में EVM खराब. मतदान रुका. इंजीनियर की टीम पहुंची.
  •  बूथ क्रमांक 94 में EVM मशीन खराब. खुर्सीपार के पंचशील स्कूल में वोटर मशीन बनने का कर रहे हैं इंतज़ार.
  •  बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले संबलपुर में EVM मशीन खराब हुई. नाराज़ मतदाता घर लौटने लगे.
  •  रायपुर ब्रेकिंग : रायपुर ग्रामीण विधानसभा के सड्डू मतदान केंद्र में अभी तक शुरू नहीं हुआ मतदान. वोट डालने लाइन में लगे मतदाता आक्रोशित, कर रहे हंगामा.
  •  वार्ड क्रमांक 26 : रायपुर ग्रामीण विधानसभा का क्षेत्र का जो बूथ बंद पड़ा है, अभी तक उसकी कोई व्यवस्था नहीं हुई है. डेढ़ घंटे से वोटर वहां खड़े थे, सब वापस जा रहे हैं. अब इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा.
  •  बैकुंठपुर विधानसभा के मतदान क्रमांक के 174 कंचनपुर में मशीन खराब होने से मुनादी. अभी तक मतदान शुरू नहीं.
  •  रायपुर ब्रेकिंग : रायपुर ग्रामीण विधानसभा स्थित आदर्श स्कूल में बूथ क्रमांक 145, 146, 147 और 153 में मशीन में तकनीकी त्रुटि की जानकारी सामने आई है.
  •  देवपुरी प्राथमिक शाला में 7 बजे से लाइन लगी. 6 में से 4 मशीन खराब.
  • पंडरिया विधानसभा के बूथ क्रमांक 196 और नवागांव, खेरवारकलां समेत 10 बूथों में कोई भी बटन दबाने पर BJP की पर्ची दिखने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा. मतदान रोका गया. SDM, कलेक्टर और SP मौके पर.
  •  पंडरिया विधानसभा के दामापुर पोलिंग बूथ में हर बटन दबाने पर BJP को वोट जाने की शिकायत. VVPAT मशीन में हर वोट के बाद BJP की पर्ची दिखाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा.
  •  कोरिया ब्रेक : बैकुंठपुर विधानसभा क्रमांक 3 के अंतर्गत सम्मिलित क्षेत्र जिल्दा की मशीन भी खराब. तीन मशीन चेंज कर चुके हैं पीठासीन अधिकारी.
  •  मोवा के आदर्श स्कूल में 3 बूथों में अभी तक शुरू नहीं हो पाई वोटिंग. लौटने लगे मतदाता.
  •  जांजगीर, चाम्पा, जैजैपुर विधानसभा के बम्हनी डीह में बूथ क्रमांक 14, 15, 16 - तीनों बूथों में EVM मशीन खराब. डेढ़ घंटे बाद भी शुरू नहीं हुआ मतदान. मतदाता जता रहे नाराज़गी.
  •  जांजगीर चाम्पा, सक्ती विधानसभा क्षेत्र के लावसरा बूथ क्रमांक 212 में EVM खराबी की वजह से एक घंटे विलंब से शुरू हुआ था मतदान, 10 मिनट चलने के बाद फिर खराब हुआ EVM. अब तक नहीं पड़ा एक भी वोट.
  •  सूरजपुर--भाजयुमो जिला अध्यक्ष का मतदाता सूची से नाम विलोपित. माता के स्थान पर जिलाध्यक्ष रितेश गुप्ता का नाम कर दिया विलोपित.
  •  मुंगेली ब्रेकिंग : लोरमी व मुंगेली विधानसभा में जारी है मतदान. दो दर्जन मतदान केंद्रों में EVM मशीन खराब. कई जगह नहीं हो सका मतदान प्रारम्भ. मायूस लौट रहे मतदाता. मुंगेली में 8, लोरमी में 12 फीसदी मतदान.
  •  सूरजपुर, प्रेमनगर विधानसभा के बूथ नंबर 90 और 91 की EVM मशीन खराब. करीब 30 मिनट की वोटिंग के बाद खराब हुई EVM.
  •  बिलासपुर अपडेट : बिलासपुर विधानसभा में 10 प्रतिशत, कोटा में 10 प्रतिशत, मरवाही में 10 प्रतिशत और बेलतरा में 14 प्रतिशत हुआ मतदान.
  •  बेमेतरा ब्रेकिंग अपडेट : जिले में 10 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान. नवागढ़ में 11 प्रतिशत, बेमेतरा 9 प्रतिशत और साजा में 10 प्रतिशत मतदान.
  •  बालोद - संजारी बालोद 15 फीसदी, डोंडी लोहरा 12 फीसदी, गुंडरदेही 15 फीसदी. कुल जिले के तीनों सीटों में 10 बजे तक 15 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें महिलाओ का प्रतिशत ज़्यादा नज़र आया.
  •  छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में चल रहे मतदान के अन्तर्गत 72 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक हो गया 12.54 फीसदी मतदान.
  •  सागरपुर मतदान केंद्र के बाहर वोटरों को जबरन 100-100 रुपये बांटने की ख़बर है.
  •  रायपुर ब्रेकिंग - दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है, लेकिन राजधानी रायपुर के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग का बुरा हाल है. यहां धनेली के दो मतदान केंद्रों में तो सुबह से मतदान ही शुरू नहीं हो सका है. इसके अलावा मोवा की 11 वोटिंग मशीने, मठपुरैना की 4, अम्लीडीह की 3 और लालपुर की 3 मशीनें खराब पड़ी हैं. वहीं रायपुर ग्रामीण के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण शर्मा ने इसे साजिश करार दिया है.


बिग ब्रेकिंग : पंडरिया विधानसभा के बूथ क्रमांक 196 और नवागांव, खेरवारकलां समेत 10 बूथों में कोई भी बटन दबाने पर BJP की पर्ची दिखने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा. मतदान रोका गया. SDM, कलेक्टर और SP मौके पर.


 सोमेश की व्हॉट्सऐप डायरी एक सांस में पढ़ जाइए. चुनाव की एक अलग ही तस्वीर उभरती है. हो सकता है, कल ये सूचनाएं सोमेश के फोन से डिलीट हो जाएं, लेकिन इन्हें एक दस्तावेज़ के रूप में दर्ज करना चाहता था. कितने फोन आते होंगे, कितनी सूचनाएं आती होंगी.

 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com