Asian Games LIVE Updates: भारत ने 400 मीटर मिश्रित रिले में हिमा दास को बाधा पहुंचाने के आरोप में बहरीन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया

इंडोनेशिया में 18वें एशियन गेम्स (18th Asian Games) जारी हैं. इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग (Jakarta Palembang 2018) में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक इन खेलों का आयोजन किया जाना है.

Asian Games LIVE Updates:  भारत ने 400 मीटर मिश्रित रिले में हिमा दास को बाधा पहुंचाने के आरोप में बहरीन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया

प्रतीकात्मक फोटो

इंडोनेशिया में 18वें एशियन गेम्स (18th Asian Games) जारी हैं. इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग (Jakarta Palembang 2018) में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक इन खेलों का आयोजन किया जाना है. इस दौरान 40 खेलों के 465 इवेंट का आयोजन होना है. इस बार खेलों के इस महाकुंभ में 45 देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. भारत की तरफ से 572 एथलीट कुश्ती (Wrestling), बॉक्सिंग (Boxing), बैडमिंटन (Badminton), निशानेबाजी (Shooting), टेनिस (Tennis), टेबल टेनिस (Table Tennis), तीरंदाजी (Archery), हॉकी (Hockey), कबड्डी (Kabaddi), भारोत्तोलन (Weightlifting), एथलेटिक्स (Athletics), जिम्नास्टिक (Gymnastics) और तैराकी (Swimming) सहित कई खेलों में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. भारत के खाते में अब तक 8 गोल्ड सहित कुल 41 मेडल हैं. भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी और उनके जज्बे को देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार पदकों के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.


बता दें कि खेलों के चौथे दिन भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच डाला था. भारतीय टीम टीम ने अपने 86 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दूसरे ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को 26-0 से करारी शिकस्त दी थी. भारत ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 के भारी अंतर से मात दी थी.

 

Asian Games 2018 Live Updates

Aug 28, 2018 21:35 (IST)
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने चार गुणा 400 मीटर दौड़ के दौरान हिमा दास को बाधा पहुंचाने के लिए आज बहरीन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. भारत इस स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहा, क्योंकि एमआर पूवम्मा 30 मीटर की बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रही. भारत ने अपना विरोध अपीली ज्यूरी के पास दर्ज कराया है जो स्थानीय समयानुसार कल 10 बजे अपना फैसला सुनाएगी.
Aug 28, 2018 19:28 (IST)
भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने रजत पदक जीता.
Aug 28, 2018 19:00 (IST)
तमिलनाडु सरकार ने एशियाई खेलों में 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीतने वाले धारुण अय्यासामी की सराहना करते हुए उन्हें 30 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की.
Aug 28, 2018 18:54 (IST)
भारत की पिंकी बलहारा ने एशियाई खेलों की कुराश प्रतियोगिता में महिलाओं के 52 किग्रा में रजत और मालाप्रभा यलप्पा जाधव ने कांस्य पदक जीता.
Aug 28, 2018 18:30 (IST)
भारतीय एथलीट दुती चंद महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर एशियाई खेलों में दूसरे पदक की तरफ कदम बढ़ाए, लेकिन हिमा दास को गलत शुरुआत के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया.
Aug 28, 2018 18:16 (IST)
Asian Games 2018: एथलेटिक्‍स में पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में भारत के मंजीत सिंह ने जीता स्‍वर्ण पदक. इसी स्पर्धा में जिनसन जॉनसन को रजत पदक मिला. इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 9 स्वर्ण के साथ 48 हो गई है.
Aug 28, 2018 15:13 (IST)
वॉलीबॉल के मुकाबले में भारतीय पुरुष टीम को मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा.चार सेटों के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 3-1 से मात दी. भारतीय टीम ने पहला सेट 22 मिनट में 25-21 से जीत कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन पाकिस्तान ने अगले तीन सेट 25-21, 25-21, 25-23 से जीतकर 3-1 की बढ़त के साथ मैच अपने नाम कर लिया.

Aug 28, 2018 13:32 (IST)

भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम को यहां 18वें एशियाई खेलों में 10वें दिन मंगलवार को टीम स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल हुआ. भारतीय पुरुष टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की टीम ने 3-0 से मात दी. ऐसे में भारत को कांस्य से संतोष करना पड़ा.


Aug 28, 2018 13:04 (IST)

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को 18वें एशियाई खेलों में 10वें दिन मंगलवार को महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में हार मिली और इस कारण उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा. हालांकि, इस रजत पदक के साथ सिंधु ने नया इतिहास कायम किया है. वह एशियाई खेलों में बैडमिंटन की किसी भी स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं.
Aug 28, 2018 12:35 (IST)

रजत चौहान, अमन सैनी और अभिषेक वर्मा की भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में 10वें दिन मंगलवार को कंपाउंड टीम स्पर्धा का रजत पदक जीता. फाइनल में 229-229 से बराबरी के बाद भारतीय टीम शूट-ऑफ में दक्षिण कोरिया से हार गई और इस कारण उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
Aug 28, 2018 11:48 (IST)
भारतीय महिला स्क्वॉश टीम ने मंगलवार को टीम स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में थाईलैंड के खिलाफ जीत हासिल की. पूल-बी में खेले गए इस मैच में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 3-0 से हराया. उसका अगला मुकाबला इंडोनेशिया से होगा. 

Aug 28, 2018 11:48 (IST)
 भारतीय महिला एथलीट दुती चंद और हीमा दास ने मंगलवार को 10वें दिन महिलाओं की 200 मीटर रेस स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. दुती को अंतिम सूची में दूसरा और हिमा को सातवां स्थान हासिल हुआ. हिमा ने हीट-2 में 23.47 सेकेंड का समय लेकर चौथा स्थान हासिल किया

Aug 28, 2018 11:47 (IST)
एशियन गेम्‍स 2018 के 10वें दिन मंगलवार को भारत ने तीरंदाजी में रजत पदक हासिल किया है. भारत ने यह पदक महिलाओं की कंपाउंड टीम इवेंट में हासिल किया है. टीम को फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा. 





Aug 28, 2018 01:05 (IST)
नीरज चोपड़ा ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए सोमवार को एशियन गेम्‍स के नौवें दिन में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. नीरज ने अपनी सर्वश्रेष्ठ थ्रो 88.06 मीटर की फेंकी और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.