Asian Games Live Updates: भारतीय महिला हॉकी टीम ने कजाखस्तान को 21-0 से रौंदा

इंडोनेशिया में 18वें एशियन गेम्स (18th Asian Games) में मंगलवार को भारत ने अपने कुल पदकों की संख्या को 10 पर पहुंचा दिया.

Asian Games Live Updates:  भारतीय महिला हॉकी टीम ने कजाखस्तान को 21-0 से रौंदा

2018 Asian Games: भारत ने मंगलवार को जीते तीन मेडल

इंडोनेशिया में 18वें एशियन गेम्स (18th Asian Games) जारी हैं. इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग (Jakarta Palembang 2018) में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक इन खेलों का आयोजन किया जाना है. इस दौरान 40 खेलों के 465 इवेंट का आयोजन होना है. इस बार खेलों के इस महाकुंभ में 45 देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. भारत की तरफ से 572 एथलीट कुश्ती (Wrestling), बॉक्सिंग (Boxing), बैडमिंटन (Badminton), निशानेबाजी (Shooting), टेनिस (Tennis), टेबल टेनिस (Table Tennis), तीरंदाजी (Archery), हॉकी (Hockey), कबड्डी (Kabaddi), भारोत्तोलन (Weightlifting), एथलेटिक्स (Athletics), जिम्नास्टिक (Gymnastics) और तैराकी (Swimming) सहित कई खेलों में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. भारत के खाते में अब तक 3 गोल्ड सहित कुल 10 मेडल हैं. भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी और उनके जज्बे को देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार पदकों के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.

Asian Games 2018 Live Updates

Aug 21, 2018 21:35 (IST)
भारतीय महिला हॉकी टीम की चार खिलाड़ियों ने हैट्रिक बनाई, जिससे टीम ने एशियाई खेलों में कजाखस्तान की कमजोर टीम को 21-0 से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारतीय टीम हालांकि 22-0 के एशियाई खेलों के रिकॉर्ड से एक गोल से चूक गई.
Aug 21, 2018 17:39 (IST)
भारत की महिला रेसलर दिव्या काकरान ने 68 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता. एशियन गेम्स में भारत का यह 10वां पदक है.
Aug 21, 2018 17:21 (IST)
प्री-क्वार्टर में बोपन्ना-अंकिता की जोड़ी
रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना ने मिक्स्ड डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. बोपन्ना-अंकिता की जोड़ी ने अंतिम-32 के मैच में कोरिया के जेमून किम और नारी किम की जोड़ी बेहद कड़े मुकाबले में 6-3, 3-6, 11-9 से मात दी. 
Aug 21, 2018 16:13 (IST)
पीएम मोदी ने निशानेबाजों को दी बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय निशानेबाज सौरव चौधरी, अभिषेक वर्मा और संजीव राजपूत को 18वें एशियाई खेलों में पदक जीतने पर शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, '16 साल के सौरव चौधरी हमारे युवाओं की संभावनाओं और क्षमता का प्रतीक है.' उन्होंने वर्मा को भी एशियाई खेलों में पहला पदक जीतने पर बधाईं दी. मोदी ने ट्वीट किया, 'संजीव राजपूत को रजत पदक जीतने पर बधाईं. आपको यह जानकर खुशी होगी कि संजीव भारत को 2006 एशियाई खेलों से ही गौरवान्वित कर रहे हैं. उनकी निरंतरता और प्रतिबद्धता सराहनीय है.'
Aug 21, 2018 15:01 (IST)
सेपकतकरा के पुरुष वर्ग में भारतीय टीम ने जीता कांस्‍य पदक, टीम को सेमीफाइनल में थाईलैंड से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा


Aug 21, 2018 13:33 (IST)
संजीव राजपूत ने 50 मी. रायफल थ्री पोजीशन कैटेगिरी में रजत पदक झटकते हुए भारत के कुल पदकों की संख्या को आठ पर पहुंचा दिया. 





Aug 21, 2018 11:18 (IST)
विर्धावल खड़े ने पुरुषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हालांकि, इस स्पर्धा में शामिल एक अन्य भारतीय तैराक अंशुल कोठारी आगे नहीं निकल सके और उन्हें 28वां स्थान हासिल हुआ. विर्धावल ने 22.43 सेकेंड का समय लेकर हीट-5 में पहला स्थान हासिल किया। इस कारण वह अंतिम सूची में तीसरे स्थान पर हैं. 

Aug 21, 2018 11:17 (IST)



भारतीय दत्तु भोनाकल ने नौकायन प्रतियोगिता में पुरुषों की एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. रीपचेज में मिले अवसर पर दत्तु ने संघर्ष करते हुए सात मिनट और 45.71 सेकेंड का समय निकालकर फाइनल में जगह बनाई. 

Aug 21, 2018 11:09 (IST)


एशियन गेम्स 2018 : 10 मीटर एयर पिस्टल में सौरभ चौधरी ने सोने और अभिषेक वर्मा ने कांसे पर निशाना साधते हुए भारत के पदकों की संख्या को सात पर पहुंचा दिया है. इससे पहले सौरभ चौधरी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मंगलवार 10 मी. एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया. सौरभ ने 586 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया . इस स्पर्धा में सौरभ के अलावा भारत के एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने भी क्वालीफाई कर लिया है. वह 580 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे.




Aug 21, 2018 09:08 (IST)
विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई
Aug 21, 2018 09:06 (IST)
भारतीय महिला कबड्डी टीम ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए भारतीय महिला कबड्डी टीम ने मंगलवार को अपने तीसरे मैच में भी जीत हासिल की. भारत ने श्रीलंका को 38-12 से मात दी और ग्रुप-ए में छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. भारतीय महिला टीम का मुकाबला आज ही इंडोनेशिया से भी होना है.
Aug 21, 2018 00:28 (IST)
इंडोनेशिया में 18वें एशियन गेम्स (18th Asian Games) में भारतीय खिलाड़ी आज तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, हॉकी, कबड्डी, निशानेबाजी, तैराकी, टेनिस और कुश्ती में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.