Asian Games LIVE Updates:भारत ने आज 2 गोल्‍ड समेत 6 पदक जीते, महिला कबड्डी ने जीता सिल्‍वर

भारत ने शुक्रवार की शुरुआत कांस्‍य पदक जीतकर की है. भारत की ओर से यह पदक रोइंग की लाइटवेट सिंगल्‍स स्‍कल्‍स इवेंट में दुष्‍यंत चौहान ने हासिल किया.

Asian Games LIVE Updates:भारत ने आज 2 गोल्‍ड समेत 6 पदक जीते, महिला कबड्डी ने जीता सिल्‍वर

एशियन गेम्‍स का छठा दिन

इंडोनेशिया में 18वें एशियन गेम्स (18th Asian Games) जारी हैं. इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग (Jakarta Palembang 2018) में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक इन खेलों का आयोजन किया जाना है. इस दौरान 40 खेलों के 465 इवेंट का आयोजन होना है. इस बार खेलों के इस महाकुंभ में 45 देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. भारत की तरफ से 572 एथलीट कुश्ती (Wrestling), बॉक्सिंग (Boxing), बैडमिंटन (Badminton), निशानेबाजी (Shooting), टेनिस (Tennis), टेबल टेनिस (Table Tennis), तीरंदाजी (Archery), हॉकी (Hockey), कबड्डी (Kabaddi), भारोत्तोलन (Weightlifting), एथलेटिक्स (Athletics), जिम्नास्टिक (Gymnastics) और तैराकी (Swimming) सहित कई खेलों में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. भारत के खाते में अब तक 4 गोल्ड सहित कुल 18 मेडल हैं. भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी और उनके जज्बे को देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार पदकों के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. पांचवें दिन भारत 4 स्वर्ण, 4 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 18 पदकों के साथ अंकतालिका में नौवें स्थान पर है.

खेलों के चौथे दिन भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच डाला. टीम ने अपने 86 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. भारतीय टीम ने दूसरे ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को 26-0 से करारी शिकस्त दी. भारत ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 के भारी अंतर से मात दी थी.

 

Asian Games 2018 Live Updates

Aug 24, 2018 14:34 (IST)
कबड्डी के महिला वर्ग के फाइनल में भारत को ईरान के हाथों 24-27 से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ महिला टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. इससे पहले, पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम, ईरान से हारकर कांस्‍य पदक ही हासिल कर पाई थी.

Aug 24, 2018 12:09 (IST)
शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में भारत की हीना सिद्धू ने कांस्‍य पदक जीता. 






Aug 24, 2018 12:08 (IST)
टेनिस के पुरुष डबल्‍स मुकाबले में रोहन बोपन्‍ना और दिविज शरन की जोड़ी ने कजाकिस्‍तान के अलेक्‍जेंडर बबलिक और डेनिस येवसेयेव को 6-3, 6-4 से पराजित किया. भारत का एशियन गेम्‍स में यह छठा स्‍वर्ण है. 



Aug 24, 2018 09:24 (IST)
भारत के लिए रोइंग की क्‍वाड्रुपल स्‍कल्‍स इवेंट में सवर्ण सिंह, दत्‍तू भोकानल, ओमप्रकाश और सुखबीर सिंह ने देश को स्‍वर्ण पदक का तोहफा दिया.इससे पहले, भारत ने शुक्रवार की शुरुआत दो कांस्‍य पदक जीतकर की थी. भारत की ओर से यह पदक रोइंग की लाइटवेट सिंगल्‍स स्‍कल्‍स इवेंट में दुष्‍यंत चौहान ने हासिल किया था. 




Aug 24, 2018 08:46 (IST)
एशियन गेम्स 2018 : रोइंग की डबल स्कल्स स्पर्द्धा में भारत के रोहित कुमार व भगवान दास ने जीता कांस्य पदक






Aug 24, 2018 08:46 (IST)
एशियन गेम्स 2018 : रोइंग की डबल स्कल्स स्पर्द्धा में भारत के रोहित कुमार व भगवान दास ने जीता कांस्य पदक






Aug 24, 2018 08:44 (IST)
एशियन गेम्‍स 2018 में भारत ने शुक्रवार की शुरुआत कांस्‍य पदक जीतकर की है. भारत की ओर से यह पदक रोइंग की लाइटवेट सिंगल्‍स स्‍कल्‍स इवेंट में दुष्‍यंत चौहान ने हासिल किया. दुष्‍यंत ने इस संख्‍या में इजाफा करते हुए शुक्रवार के दिन की शुरुआत में ही यह संख्‍या 19 तक पहुंचा दी. 




Aug 24, 2018 01:23 (IST)
पांचवें दिन भारत 4 स्वर्ण, 4 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 18 पदकों के साथ अंकतालिका में नौवें स्थान पर है.
Aug 24, 2018 01:23 (IST)

कबड्डी में भारत का दबदबा एशिया में खत्म हुआ. 7 बार गोल्ड जीतने के बाद टीम सेमीफाइनल में ईरान से 27-18 से हार गई. कुछ दिन पहले टीम 28 साल बाद एशियाई खेलों में पहली बार हारी थी जब कोरिया ने भारत को मात दी थी....