विधानसभा चुनाव 2016 : अपडेट

विधानसभा चुनाव 2016 : अपडेट

तमिलनाडु में जयललिता की जीत पर कलरफुल अंदाज में एडीएमके कार्यकर्ता...

विधानसभा चुनाव 2016 : अपडेट

May 27, 2016 13:02 (IST)

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शपथग्रहण समारोह की जोरदार तैयारी की गई। लेकिन पीछे की कई कुर्सियां खाली रह गईं। समारोह का हवाई दृश्य।
May 27, 2016 12:58 (IST)

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के शपथग्रहम समारोह में शामिल हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली।
May 27, 2016 12:55 (IST)

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में शामिल होते हुए तृणमूल के नेता।
May 27, 2016 12:53 (IST)

ममता के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला।
May 27, 2016 12:52 (IST)

ममता के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए यूपी के सीएम अखिलेश यादव।
May 27, 2016 12:50 (IST)

ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल। साथ में हैं तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन।
May 27, 2016 12:48 (IST)
तृणमूल नेता ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाते हुए राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी।

May 27, 2016 12:45 (IST)
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें यह शपथ दिलाई।

May 27, 2016 12:24 (IST)


कोलकाता में ममता बनर्जी के शपथग्रहण समारोह से पहले तृणमूल कार्यकर्ताओं का उत्साह कुछ इस प्रकार से दिखाई दे रहा है।
May 27, 2016 10:56 (IST)
राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए चेहरों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्‍मी रतन शुक्ला, सोवनदेब चट्टोपाध्याय, कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी, अबनी मोहन जोरदर, अब्दुर्रज्जाक मुल्ला, सुवेंदु अधिकारी, रवींद्रनाथ घोष, चामूमनि महतो, जेम्स कुजुर, सिद्दिकुल्ला चौधरी, आसिमा पात्रा आदि हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि मंत्रियों के विभाग अभी तय नहीं किए गए हैं।
May 27, 2016 10:56 (IST)

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, बांग्लादेश के उद्योग मंत्री, भूटान के प्रधानमंत्री, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस समारोह में उपस्थित रहने की पुष्टि की है।
May 27, 2016 10:55 (IST)
ममता बनर्जी गुरुवार को राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिलीं और उन्होंने उन्हें उन विधायकों की सूची सौंपी, जो शुक्रवार को यहां प्रतिष्ठित रेड रोड पर भव्य शपथग्रहण समारोह में शपथ लेंगे।
May 27, 2016 10:55 (IST)
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की अगली मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। उनके साथ पार्टी के 41 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। इन 41 मंत्रियों में 17 नए चेहरे होंगे।
May 27, 2016 10:53 (IST)
हाल के विधानसभा चुनाव में अपनी तृणमूल कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत के बाद ममता बजर्नी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही हैं। वह पिछली साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बांग्लादेश गई थीं।

May 27, 2016 10:52 (IST)
बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक विशेष जामदानी साड़ी, 20 किलोग्राम हिलसा मछली और शीरा भेजी है, जिसे एक वरिष्ठ मंत्री शुक्रवार को शपथग्रहण समारोह में उन्हें भेंट करेंगे।
May 27, 2016 10:51 (IST)


पी विजयन ने इससे पहले कहा था कि लोग इस सरकार को बहुत उम्मीद से देख रहे हैं।'' जब उनसे यह पूछा गया कि क्या लोगों की अपेक्षाओं को पूरी करने के लिए किसी तरह के निर्णय का अनुमान लगाया जा सकता है तो उन्होंने कहा, ''इंतजार करिये और देखिये ।'' उन्होंने राजभवन जाने से पहले माकपा कार्यालय के मुख्यालय, ऐकेजी सेंटर का दौरा भी किया।
May 27, 2016 10:51 (IST)
पी विजयन ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इससे पहले उन्होंने राज्यपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) पी सदाशिवम से मुलाकात की और उन्हें अपने मंत्रिमंडल के 19 सदस्यों की एक सूची सौंपी थी।
May 24, 2016 14:32 (IST)
बीजेपी के दूसरे नेताओं की ही तरह अवैध बांग्‍लादेशी अप्रवासियों को लेकर सर्वानंद सोनोवाल का रुख बेहद सख्‍त है और वे बांग्लादेशियों की भारत में 'घुसपैठ' का मसला सुप्रीम कोर्ट में भी उठा चुके हैं।

May 24, 2016 14:31 (IST)
सर्वानंद की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास सिपहसालारों में की जाती है। पीएम खुद कह चुके हैं कि सर्वानंद के सीएम बनने की स्थिति में यह असम का 'गेन' होगा और केंद्रीय कैबिनेट का एक काबिल मंत्री 'गंवाने' के तौर पर मेरा 'लॉस'।
May 24, 2016 14:31 (IST)
सोनोवाल के पास एलएलबी की डिग्री है। अपने एक दशक से अधिक के सियासी करियर के दौरान उनकी छवि साफसुथरी रही है और कभी भी उनका नाम विवादों में नहीं आया।
May 24, 2016 14:31 (IST)
सर्वानंद सोनोवाल असम के कछारी  जनजातीय समुदाय से आते हैं। उन्हें 'जातीय नायक'  भी कहा जाता है। यह उपमा उन्‍हें राज्य के सबसे पुराने छात्र संगठन AASU ने दी थी।
May 24, 2016 14:31 (IST)
वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्र में एनडीए की सरकार आने के बाद सर्वानंद सोनोवाल को खेल मंत्री बनाया गया। सोनोवाल खेलों के अच्छे जानकार हैं।
May 24, 2016 14:31 (IST)
2014 के लोकसभा चुनाव में सर्वानंद ने असम की लखीमपुर सीट से जीत हासिल की जबकि इस विधानसभा चुनाव में वे माजुली से उम्मीदवार थे। गौरतलब है कि माजुली असम का लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं के लिए हर रोज जूझना पड़ता है। ब्रह्मपुत्र नदी में बार-बार आने वाली बाढ़ के कारण कई बार यह क्षेत्र  देश के बाकी हिस्सों से अलग-थलग हो जाता है।
May 24, 2016 14:30 (IST)
एजीपी की सीनियर लीडरशिप के रवैये से नाखुश होकर सर्वानंद  2011 में बीजेपी में शामिल हुए। असम में किसी असरदार चेहरे की तलाश कर रही बीजेपी ने उन्हें हाथों हाथ लिया। वे असम बीजेपी के अध्‍यक्ष रह चुके हैं।
May 24, 2016 14:30 (IST)
वर्ष 2004 में उन्होंने पहली बार लोकसभा में एंट्री की। तब उन्होंने डिब्रूगढ़ से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घटोवार को पराजित किया था।
May 24, 2016 14:30 (IST)
54 वर्षीय सर्वानंद की गिनती असम के युवा तेजतर्रार नेताओं  में होती है। उनका जन्म डिब्रूगढ़ जिले के दिनजन में 31 अक्टूबर 1962 को हुआ। वे 1992 से 1999 तक आल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) के अध्‍यक्ष रहे। बाद में असम गण परिषद (एजीपी) की सदस्य रहे। 2001 में वे पहली बार इस पार्टी से विधायक बने।
May 24, 2016 14:30 (IST)
असम की जीत बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। नॉर्थ ईस्ट में पहली बार बीजेपी सरकार बनी यह बात तो महत्वपूर्ण है ही, लेकिन दिल्ली और बिहार में बीजेपी की हार के बाद इस जीत ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भर दिया है।
May 24, 2016 14:29 (IST)
असम के खानापारा ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। करीब 1 लाख लोगों के इसमें शिरकत करने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा बारिश की भविष्यवाणी के चलते पूरे पंडाल को कवर किया गया है।
May 24, 2016 14:29 (IST)
हिमांता बिस्वा सरमा समेत 10 मंत्रियों के साथ सोनोवाल शपथ लेंगे। बिस्वा कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे और इन चुनावों में वह अहम रणनीतिकार साबित हुए। इसमें छह मंत्री बीजेपी से और चार गठबंधन दलों से होंगे। इनमें से दो एजीपी और दो बीपीएफ से होंगे। शपथ ग्रहण समारोह 4.30 बजे होगा।
May 24, 2016 14:28 (IST)
इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई भी शिरकत करेंगे। उन्होंने असम में 15 साल तक राज किया। 53 साल के सोनोवाल ने 80 साल के गोगोई को निजी तौर पर निमंत्रण भेजा था और उनका आशीर्वाद मांगा था।
May 24, 2016 14:28 (IST)
नॉर्थ ईस्ट में पहली बीजेपी सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री पहुंच रहे हैं। असम में आज सर्बानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
May 24, 2016 14:28 (IST)
सोनोवाल ने एनडीटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं लोगों के प्यार और दुआओं की वजह से यहां हूं। पीएम मोदी का इस समारोह में शिरकत करना असम की जनता और मेरे लिए सम्मान की बात है। इससे पता चलता है कि पीएम मोदी असम को दिल से प्यार करते हैं।

May 19, 2016 20:19 (IST)
केरल में भाजपा को 9% की बढ़त मिली है। वहीं, बंगाल में उनका वोट शेयर 11% तक पहुंच गया। यह महत्वपूर्ण बात है : डॉ. प्रणय रॉय


May 19, 2016 19:22 (IST)

May 19, 2016 19:18 (IST)
बीजेपी मुख्‍यालय में पीएम नरेंद्र मोदी को असम का पारंपरिक टोप और गमछा भेंट किया गया।




May 19, 2016 18:53 (IST)
बीजेपी मुख्‍यालय में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, हम सब मिलकर जनता की आशा-आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करते रहेंगे। मैं भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह और उनकी पूरी टीम, प्रदेशों के भाजपा नेतृत्‍व और पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। धन्‍यवाद।


May 19, 2016 18:49 (IST)
असम में भाजपा की सरकार बनना, कई लोगों के लिए वैसा ही आश्‍चर्य है जैसे की जम्‍मू-कश्‍मीर में भाजपा सरकार में हिस्‍सेदार है। इस चुनाव परिणामों से यह साफ हुआ है कि भाजपा की विकास की विचारधारा का जनता समर्थन कर रही है : बीजेपी मुख्‍यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
May 19, 2016 18:47 (IST)
जिन 5 राज्‍यों में चुनाव था, वहां के मतदाताओं ने जिस उमंग और उत्‍साह के साथ भारी शांतिपूर्वक मतदान किया। चुनावी नतीजे भाजपा के लिए, एनडीए के लिए अत्‍यंत उत्‍साहवर्धक हैं। मैं इन पांचों राज्‍यों के मतदाताओं का हृदय से आभार व्‍यक्‍त करता हूं : बीजेपी मुख्‍यालय में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
May 19, 2016 18:45 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्‍यालय पहुंचे। यहां फूल बरसाकर उनका स्‍वागत किया गया।
May 19, 2016 18:13 (IST)
5 राज्यों में मतगणना : शाम 6.13 बजे तक के रुझान
पश्चिम बंगाल (कुल 294 सीट)- टीएमसी 214, कांग्रेस 44, लेफ्ट 30, बीजेपी+ 6
तमिलनाडु (कुल 234 सीट)- एडीएमके 133, डीएमके 98, पीएमके 1, अन्य 0
असम (कुल 126 सीट)- बीजेपी 86, कांग्रेस+ 24, एयूडीएफ 14, अन्य 2
केरल (कुल 140 सीट)- एलडीएफ 91, यूडीएफ 47, बीजेपी 1, अन्य 1
पुदुच्चेरी (30)- कांग्रेस 17, एनआरसी 8, एडीएमके 4, अन्य 1

May 19, 2016 18:06 (IST)
असम में नाचकर खुशियां मनाते बीजेपी कार्यकर्ता।




May 19, 2016 17:55 (IST)
गुवाहाटी में बीजेपी कार्यालय के बाहर पटाखे जलाकर खुशियां मनाते कार्यकर्ता।


May 19, 2016 17:54 (IST)
केरल के कन्‍नूर में बीजेपी और सीपीएम कार्यकर्ताओं का पुलिस से टकराव, आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस दौरान किसी ने देसी बम भी फेंका, एक व्‍यक्ति की मौत हुई।



May 19, 2016 17:53 (IST)

May 19, 2016 17:48 (IST)
तमिलनाडु: अम्‍मा को कुछ इस तरह जीत की बधाई दे रहे समर्थक...


May 19, 2016 17:46 (IST)
जीत की खुशी पर ममता ने ट्वीट कर सभी को धन्‍यवाद कहा...
May 19, 2016 17:27 (IST)
असम : गुवाहाटी में बीजेपी के संभावित मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का स्‍वागत किया गया।

 
May 19, 2016 17:22 (IST)
ब्रेकिंग : केरल में लेफ्ट नेता पिनराई विजयन की विजय रैली में बम फेंका गया। कम से कम एक के मरने और चार के घायल होने की खबर।
May 19, 2016 17:20 (IST)
केरल में लाल सलाम : खुशी में समर्थकों द्वारा चे ग्वेरा के चित्र वाले लाल झंडे भी फहराए गए।


May 19, 2016 17:14 (IST)
पश्चिम बंगाल : दीदी से खुशी-खुशी मिलते समर्थक...


May 19, 2016 17:07 (IST)
पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत पर डेरेक ओ ब्रायन का ट्वीट...

May 19, 2016 17:05 (IST)
चेन्‍नई में मिठाईयां बांट जीत की खुशी जाहिर करते जयललिता समर्थक।


May 19, 2016 16:47 (IST)
5 राज्यों में मतगणना : शाम 4.47 बजे तक के रुझान
पश्चिम बंगाल (कुल 294 सीट)- टीएमसी 215, कांग्रेस 44, लेफ्ट 28, बीजेपी 7
तमिलनाडु (कुल 234 सीट)- एडीएमके 128, डीएमके 103, पीएमके 0, अन्य 1
असम (कुल 126 सीट)- बीजेपी 86, कांग्रेस+ 24, एयूडीएफ 14, अन्य 2
केरल (कुल 140 सीट)- एलडीएफ 91, यूडीएफ 47, बीजेपी 1, अन्य 1
पुदुच्चेरी (30)- कांग्रेस 17, एनआरसी 8, एडीएमके 4, अन्य 1

May 19, 2016 16:40 (IST)
केरल में लेफ्ट की जीत की खुशी में लाल झंडे फहराए गए।


May 19, 2016 16:38 (IST)
तिरुवनंतपुरम में सीपीएम कार्यालय के बाहर जीत का जश्‍न मनाते कार्यकर्ता।


May 19, 2016 16:35 (IST)
यह फैसला पिछले पांच वर्षों में यूडीएफ के अभूतपूर्व भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ है : सीताराम येचुरी


May 19, 2016 16:12 (IST)
असम में जीत का जश्‍न मनाते बीजेपी कार्यकर्ता।


May 19, 2016 16:07 (IST)
गुवाहाटी में जहां बीजेपी के सर्बानंद सोनोवाल कुछ देर में पहुंचने वाले हैं, उस हेलिपैड पर जीत की खुशी में डांस करते कार्यकर्ता।


May 19, 2016 15:48 (IST)
5 राज्यों में मतगणना : शाम 3.45 बजे तक के रुझान
पश्चिम बंगाल (कुल 294 सीट)- टीएमसी 213, कांग्रेस 45, लेफ्ट 29, बीजेपी 7
तमिलनाडु (कुल 234 सीट) - एडीएमके 126, डीएमके 105, पीएमके 0, अन्य 1
असम (कुल 126 सीट)- बीजेपी 87, कांग्रेस 23, एयूडीएफ 14, अन्य 2
केरल (कुल 140 सीट) - एलडीएफ 91, यूडीएफ 47, बीजेपी 1, अन्य 1
पुदुच्चेरी (30)- कांग्रेस 17, एनआरसी 8, एडीएमके 4, अन्य 1
May 19, 2016 15:45 (IST)
अमित शाह ने प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा, 'हर जगह हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। मोदी सरकार के 2 साल के काम पर यह जनता की मुहर है। कांग्रेस मुक्त भारत के नारे की ओर दो कदम और...।' ‪#‎AssemblyResults2016‬


May 19, 2016 15:40 (IST)
फिर 'दीदी' ने 'दादा' को कहा- शुक्रिया

May 19, 2016 15:37 (IST)
'दादा' ने 'दीदी' को दी बधाई-

फाइल फोटो-
May 19, 2016 15:19 (IST)
पश्चिम बंगाल : आसनसोल में जश्न में डूबे टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से सीपीआई (एम) कार्यालय में की तोड़फोड़ और लगाई आग

May 19, 2016 15:12 (IST)

360 डिग्री व्यू में देखिए, बीजेपी के दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में जश्न का माहौल..

Click to Play
May 19, 2016 15:10 (IST)
मेखलास और बिहू : बीजेपी के सहयोगी दल असम गण परिषद के समर्थक गुवाहाटी में 'फेस्टिव' मूड में...

May 19, 2016 15:03 (IST)
वीडियो, देखिए जयललिता के समर्थक किस अंदाज में दे रहे हैं बधाई...

May 19, 2016 14:56 (IST)
तमिलनाडु : जयललिता ने डॉ. राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट में डीएमके उम्मीदवार सिमला मुथुशोझन को हराया
#AssemblyResults2016

 
May 19, 2016 14:41 (IST)
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी ने त्रिकोणीय मुकाबले में भबानीपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार और नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस और कांग्रेस की दीपा दास मुंशी को हराया...

May 19, 2016 14:32 (IST)
पश्चिम बंगाल : हार के बाद बाइचुंग भूटिया ने कहा, 'जनादेश स्वीकार करता हूं... पता लगाएंगे कि कहां गलती हुई...'
May 19, 2016 14:29 (IST)
पश्चिम बंगाल : टीमएमसी उम्मीदवार फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया हारे, उन्हें सिलीगुड़ी सीट से सीपीएम के अशोक भट्टाचार्य ने हराया...


May 19, 2016 14:23 (IST)
मेरा जीवन तमिलनाडु के लोगों की सेवा के लिए समर्पित है, इसके अलावा मेरी किसी अन्य चीज में रुचि नहीं है। मैं लोगों को मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं...हालांकि मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसी अप्रतिम जीत पर किन शब्दों में शुक्रिया कहूं...शब्द कम पड़ रहे हैं... : सीएम जयललिता


May 19, 2016 14:14 (IST)
तमिलनाडु : जीत से उत्साहित सीएम जयललिता ने कहा, '1984 के बाद से कोई भी सत्ताधारी पार्टी राज्य में लगातार चुनाव नहीं जीत पाई है, इसलिए मेरी पार्टी और मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए तमिलनाडु की जनता के शुक्रगुजार हैं'


May 19, 2016 14:10 (IST)
अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को दी जीत की बधाई...

May 19, 2016 14:07 (IST)
तमिलनाडु : डीएमके हारी, लेकिन 91 वर्षीय पार्टी सुप्रीमो एम करुणानिधि ने जीती अपनी सीट


May 19, 2016 13:58 (IST)
May 19, 2016 13:43 (IST)
तमिलनाडु : चेन्नई 'अम्मामय'


May 19, 2016 13:41 (IST)
कांग्रेस के लिए पुदुच्चेरी से राहतभरी खबर, 8 सीटें जीतीं, 2 पर आगे

May 19, 2016 13:39 (IST)
ममता बनर्जी ने NDTV से कहा, 'मैं बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ इसलिए हूं, क्योंकि उसे 'फूट डालो और शासन करो' की नीति पसंद है। हमारी परंपरा है, सारे जहां से अच्छा...। कांग्रेस को अपनी जमीन इसलिए गंवानी पड़ी, क्योंकि उसने अपने दोस्तों को भुला दिया है।'


May 19, 2016 13:32 (IST)
एनडीटीवी स्टूडियो से विधानसभा चुनाव परिणामों के लाइव कवरेज के दौरान स्टूडियो का 360 डिग्री से ले लिया गया चित्र... इस व्यू को आप घुमाकर हर एंगल से देख सकते हैं...

Click to Play
May 19, 2016 13:30 (IST)
केरल : ओ राजगोपाल ने बीजेपी का खाता खोला, राज्य में पहली बार बीजेपी को मिली कोई सीट


May 19, 2016 13:21 (IST)
पश्चिम बंगाल : बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं अभिनेत्री रूपा गांगुली को क्रिकेटर लक्ष्मीरतन शुक्ला (टीएमसी) ने हराया

May 19, 2016 13:12 (IST)
बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कांग्रेस की हार पर NDTV से कहा, 'वास्तव में राहुल गांधी को 'पर्सन ऑफ द मैच' का खिताब दिया जाना चाहिए, क्योंकि वही वह व्यक्ति हैं, जिसने यह सुनिश्चित किया कि कांग्रेस वैसा ही प्रदर्शन करे, जैसा कि वह पिछले कुछ सालों से करती आ रही है।'

May 19, 2016 13:06 (IST)
तमिलनाडु को नंबर 1 राज्य बना देंगे, सभी वादे पूरे करेंगे : बड़ी जीत की ओर अग्रसर जयललिता बोलीं


May 19, 2016 12:59 (IST)
5 राज्यों में मतगणना : दोपहर 1 बजे तक के रुझान
असम (कुल 126 सीट)- बीजेपी 81, कांग्रेस 27, एयूडीएफ 11, अन्य 7
पश्चिम बंगाल (कुल 294 सीट)- टीएमसी 216, कांग्रेस 43, लेफ्ट 28, बीजेपी 7
तमिलनाडु (कुल 234 सीट) - एडीएमके 127, डीएमके 103, पीएमके 2, अन्य 2
केरल (कुल 140 सीट) - एलडीएफ 90, यूडीएफ 47, बीजेपी 1, अन्य 2
पुदुच्चेरी (30)- कांग्रेस 13, एनआरसी 12, एडीएमके 4, अन्य 1
May 19, 2016 12:55 (IST)

पश्चिम बंगाल : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया बाली सीट से चुनाव जीत गई हैं, वे टीएमसी से प्रत्याशी थीं।

May 19, 2016 12:44 (IST)
पश्चिम बंगाल : बीजेपी के टिकट पर भबानीपुर से ममता बनर्जी के खिलाफ लड़ रहे नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस और बीजेपी के ही टिकट पर हावड़ा उत्तर से मैदान में उतरीं अभिनेत्री रूपा गांगुली पीछे


May 19, 2016 12:38 (IST)
कांग्रेस की केरल में हार, लेकिन सीएम ओमान चांडी जीते-


May 19, 2016 12:27 (IST)
असम : बीजेपी के दो प्रमुख नेता जीते


May 19, 2016 12:26 (IST)
मुझे व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया गया और बदनाम किया गया। मतदाताओं ने इसे नजरअंदाज कर दिया। मेरे कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई- ममता बनर्जी
May 19, 2016 12:25 (IST)
हमें कई बार आतंकित किया गया और हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया। यहां तक कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र भबानीपुर में भी ऐसा हुआ- ममता बनर्जी
May 19, 2016 12:25 (IST)
May 19, 2016 12:17 (IST)
लोगों की खुशी में ही मेरी खुशी है। लोगों ने नकारात्मक प्रचार को नजरअंदाज करके हमें वोट दिया। 40 सालों में मैंने कई चुनाव देखे हैं। मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद दोना चाहती हूं, लेकिन पुलिस ने कई बार सीमाएं पार कीं- ममता बनर्जी
May 19, 2016 12:09 (IST)
इस चुनाव के दौरान कई तरह की बाते हुईं। हमारे खिलाफ झूठ बोला गया, लोगों को वोट करने से रोका गया, लेकिन उन्होंने घंटों लाइन में खड़े होकर हमें वोट दिया- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी



May 19, 2016 12:06 (IST)
पश्चिम बंगाल : सीएम ममता बनर्जी ने कहा- इतनी बड़ी जीत के लिए बंगाल के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं...
May 19, 2016 12:02 (IST)
केरल : हार के बाद क्रिकेटर श्रीसंत ने कहा, 'समर्थकों को प्यार और सम्मान देने के लिए शुक्रिया...मैं लोगों की सेवा करता रहूंगा'
May 19, 2016 12:00 (IST)

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। चुनाव में विजयी पार्टियों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।'

May 19, 2016 11:57 (IST)
केरल : बीजेपी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे क्रिकेटर एस श्रीसंत तिरुवनंतपुरम से हार गए हैं... उन्हें कांग्रेस के वीएस शिवकुमार ने हराकर अपनी सीट बरकरार रखी है...


May 19, 2016 11:51 (IST)
असम : बीजेपी कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी और जश्न
 
May 19, 2016 11:49 (IST)
तमिलनाडु : AIADMK समर्थकों ने शानदार जीत की ओर बढ़ने पर पार्टी कार्यालय में एमजी रामचंद्रन की प्रतिमा को नहलाकर उसकी पूजा की...

May 19, 2016 11:44 (IST)
बीजेपी को बधाई देना चाहता हूं। हम कांग्रेस की वजह से हारे - #AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल
May 19, 2016 11:42 (IST)
पीएम मोदी ने असम में बीजेपी के जीत की ओर बढ़ने पर कहा, 'बीजेपी असम के लोगों के सपनों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और राज्य के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाएगी'
May 19, 2016 11:37 (IST)
'बीजेपी ने जीतना शुरू कर दिया है, अभी तो असम है, आगे जैसे-जैसे चुनाव होंगे दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता जाएगा : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू
May 19, 2016 11:28 (IST)
पश्‍चिम बंगाल में लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही तृणमूल सुप्रीमो और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थकों ने कहा है कि अपशब्‍दों के इस्‍तेमाल से कोई फर्क नहीं पड़ता, अंतिम सच तो जनता का फैसला ही होता है...

May 19, 2016 11:26 (IST)
शानदार जीत की ओर बढ़ रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने यह पोज दिया...


May 19, 2016 11:24 (IST)
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी शानदार जीत की बधाई दी-

May 19, 2016 11:22 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'मैंने जयललिताजी से टेलीफोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी।'

May 19, 2016 11:08 (IST)
May 19, 2016 11:07 (IST)
ममता दीदी के युवा समर्थक-


May 19, 2016 11:06 (IST)
5 राज्यों में मतगणना : 11 बजे तक के रुझान

असम (कुल 126 सीट)- बीजेपी 74, कांग्रेस 30, एयूडीएफ 14, अन्य 8
पश्चिम बंगाल (कुल 294 सीट)- टीएमसी 216, कांग्रेस 36, लेफ्ट 32, बीजेपी 10
तमिलनाडु (कुल 234 सीट) - एडीएमके 127, डीएमके 96, पीएमके 6, बीजेपी 1, अन्य 1
केरल (कुल 140 सीट) - एलडीएफ 89, यूडीएफ 49, बीजेपी 1, अन्य 1
पुदुच्चेरी (30)- कांग्रेस 13, एनआरसी 12, एडीएमके 2, अन्य 1
May 19, 2016 11:00 (IST)
बीजेपी नेता राम माधव ने कहा, 'असम के लोगों ने हमें 48-49% वोट दिया है, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारी सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।'

May 19, 2016 10:56 (IST)
तमिलनाडु : सीएम जयललिता के घर के बाहर उमड़ा समर्थकों का हुजूम



May 19, 2016 10:54 (IST)
कोलकाता : जश्न में डूबे ममता दीदी के समर्थक

May 19, 2016 10:51 (IST)
सीएम गोगोई ने की मंदिर में पूजा-

May 19, 2016 10:43 (IST)
जरूरतमंदों की मदद करना है उद्देश्य, फिर चाहे वह हिंदू हों या मुस्लिम
असम में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार सोनोवाल का बड़ा बयान, 'हमारे सामने घुसपैठ, बाढ़, बेरोजगारी जैसी कई चुनौतियां हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों के हितों की रक्षा करना है फिर चाहे वह हिंदू हों या मुस्लिम।'

May 19, 2016 10:35 (IST)
असम में हमें बंगालियों, पंजाबियों और मारवाड़ियों को एकजुट करना होगा। हमें मिलकर रहना होगा, मिलकर काम करना होगा और मिलकर लड़ना होगा- NDTV से सोनोवाल


May 19, 2016 10:29 (IST)
सोनोवाल ने NDTV से यह भी कहा, 'हमारी रणनीति कामयाब रही। हमारे सहयोगी दलों ने कड़ी मेहनत की। असम के लोगों को लंबे समय से इस तरह के गठबंधन का इंतजार था, वह कांग्रेस से त्रस्त हो गए थे।'

May 19, 2016 10:27 (IST)
असम में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल ने NDTV से कहा, 'यह असम के लोगों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। यह एक शानदार जीत है। हम जो भी करेंगे, वह सहयोगियों के परामर्श से ही होगा।'


May 19, 2016 10:21 (IST)
तमिलनाडु : हाल ही में AIADMK में शामिल हुईं ट्रांसजेंडर जर्नलिस्ट अप्सरा ने जयललिता के निवास पोएस गार्डन में कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया


May 19, 2016 10:15 (IST)
कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि हम केरल में हार जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी'

May 19, 2016 10:12 (IST)
असम : टीवी पर परिणाम देख रहे बीजेपी नेता सर्वानंद सोनोवाल ने NDTV से कहा, 'कृपया थोड़ी देर इंतजार करें, मैं आप सबसे अवश्य बात करूंगा'

May 19, 2016 10:09 (IST)
तमिलनाडु में जयललिता के समर्थक खुशी से झूमे...जश्न का दौर जारी...

May 19, 2016 10:06 (IST)
केरल की वर्तमान स्थिति-

May 19, 2016 10:03 (IST)
ममता बनर्जी को मिली बड़ी बढ़त के बाद उनके घर के बाहर गूंजे नारे- 'ठंडा ठंडा, कूल कूल, घर घर तृणमूल'

May 19, 2016 09:59 (IST)
सुबह 10 बजे तक के रुझान-

केरल (कुल 140 सीट) - एलडीएफ 89, यूडीएफ 49, बीजेपी 1, अन्य 1
पश्चिम बंगाल (कुल 294 सीट)- टीएमसी 187, कांग्रेस 39, लेफ्ट 36, बीजेपी 12
तमिलनाडु (कुल 234 सीट) - एडीएमके 124, डीएमके 67, पीएमके 4, बीजेपी 1
असम (कुल 126 सीट)- बीजेपी 63, कांग्रेस 21, एयूडीएफ 16, अन्य 5
पुदुच्चेरी (30)- कांग्रेस 10, एनआरसी 9, अन्य 1
May 19, 2016 09:53 (IST)
असम में पहली बार रुझानों में BJP का परचम...126 में से 65 सीटों पर चल रही है आगे, कांग्रेस- 20, एयूडीएफ-14 और अन्य- 4 सीटों पर हैं आगे
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 09:50 (IST)
तमिलनाडु : जयललिता की वापसी लगभग तय हो जाने के बाद उनके चेन्नई स्थित घर के बाहर समर्थक मना रहे जश्न #AssemblyResults2016



May 19, 2016 09:45 (IST)
तमिलनाडु : जयललिता को मिली बढ़त के बाद करुणानिधि के घर पर इकट्ठा हुए ए राजा सहित डीएमके कई नेता, कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से किया इंकार
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 09:38 (IST)
बंगाल से बीजेपी के लिए आ सकती है खुशखबरी, 11 सीटों पर बनाई शुरुआती बढ़त...
May 19, 2016 09:36 (IST)
केरल : अपने निवास पर सीएम ओमान चांडी...जबकि सुबह वह चर्च में थे...
May 19, 2016 09:34 (IST)
पश्चिम बंगाल : टीएमसी की शुरुआती बढ़त पर सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती ने मीडिया से कहा, 'बिहार के परिणाम न भूलें'
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 09:26 (IST)
पश्चिम बंगाल :  दिग्गजों का हाल


May 19, 2016 09:20 (IST)
केरल में दिग्गजों का हाल-

May 19, 2016 09:15 (IST)
तमिलनाडु : 3 दिग्गज, जो चल रहे हैं आगे


May 19, 2016 09:05 (IST)
असम : ये तीन दिग्गज चल रहे हैं आगे

May 19, 2016 09:02 (IST)
केरल : 91 सीटों के शुरुआती रुझान में लेफ्ट ने बनाई बढ़त
May 19, 2016 09:01 (IST)
कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने NDTV से कहा, 'मैंने मां कामाख्या से 'पावर' नहीं, बल्कि लोगों की सेवा का अवसर देने का आशीर्वाद मांगा है। जनादेश का फैसला असम के लोगों पर छोड़ता हूं।'

May 19, 2016 08:53 (IST)
पश्चिम बंगाल - 21 सीटों के मिले रुझान, 19 में टीएमसी, 2 पर BJP को बढ़त
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 08:49 (IST)
#असम -तरुण गोगोई ने सर्वानंद सोनोवाल को कहा- गुड लक, उन्होंने यह भी कहा, 'मैं राजनीति और एक्जिट पोल के बारे में बात नहीं करना चाहता'
May 19, 2016 08:46 (IST)
चेन्नई में जयललिता की जीत के लिए AIADMK के समर्थकों ने विशेष पूजा की...

May 19, 2016 08:39 (IST)


असम : बीजेपी के सीएम उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल मंदिर में दर्शन के बाद माजुली के मतगणना केंद्र पर पहुंचे। सवाल अब भी बरकरार है- क्या वह असम के अगले मुख्यमंत्री बन पाएंगे?
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 08:36 (IST)
तमिलनाडु : 3 सीटों के रुझान, 2 में DMK आगे
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 08:34 (IST)
केरल : 7 सीटों के शुरुआती रुझान, 5 में LDF, 2 में UDF
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 08:30 (IST)
असम : मुख्यमंत्री तरुण गोगोई प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर पहुंचे
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 08:27 (IST)
तमिलनाडु - DMK ने AIADMK की सीट पर बनाई शुरुआती बढ़त
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 08:23 (IST)
केरल में 3 सीटों के रुझान : दो में एलडीएफ को बढ़त
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 08:20 (IST)
केरल : मालाबार में आईयूएमएल की सीट पर एलडीएफ ने बनाई शुरुआती बढ़त
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 08:15 (IST)
ममता बनर्जी के कोलकाता स्थित निवास के पास लगा उनका पोस्टर...
#AssemblyResults2016


May 19, 2016 08:14 (IST)
मतगणना जारी, लेकिन पश्चिम बंगाल कांग्रेस कार्यालय में पसरा है सन्नाटा.. अभी तक नहीं पहुंचे नेता
#AssemblyResults2016

May 19, 2016 08:10 (IST)
असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी में वोटों की गिनती शुरू, सबसे पहले गिने जाएंगे पोस्टल मतपत्र
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 08:00 (IST)
विधानसभा चुनाव 2016 : इंतजार खत्म... 5 राज्यों में मतगणना शुरू, कुछ ही देर में आने लगेंगे रुझान
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 07:54 (IST)
तिरुवनंतपुरम में मतगणना केंद्र का दृश्य

May 19, 2016 07:52 (IST)
हमें विश्वास है कि हम मिशन 84 में कामयाब होंगे- असम में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 07:40 (IST)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस आज के दिन की शुरुआत कुछ यूं करते दिखे
May 19, 2016 07:31 (IST)
NDTV की उमा सुधीर से डीएमके नेताओं ने कहा, 'एक्जिट पोल के नतीजों ने कन्फ्यूज कर दिया है'
#AssemblyResults2016
May 19, 2016 07:28 (IST)
गुवाहाटी में जगह-जगह लगे हैं बीजेपी के झंडे


May 19, 2016 07:17 (IST)
कुछ तालाबों में 'कमल' नहीं 'खिल' पाता है - सीपीआई (एम) नेता वीएस अच्युतानंदन

May 19, 2016 07:05 (IST)

हमें उम्मीद है कि हम 30- 35 सीटें हासिल करके केरल में एंट्री कर पाएंगे : ANI से बीजेपी नेता और पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत#AssemblyResults2016


May 19, 2016 07:05 (IST)
चेन्नई में बादल छाये हुए.... बुधवार को भी यहां तेज बारिश हुई थी
May 19, 2016 05:53 (IST)
May 18, 2016 16:21 (IST)


2011 में हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुदुच्चेरी में मतदान का प्रतिशत कम रहा।



May 18, 2016 14:52 (IST)
असम के सीएम तरुण गोगोई ने एनडीटीवी से कहा, 2011 में भी एक्जिट पोल गलत साबित हुए थे, बिहार चुनाव और दिल्ली में भी ऐसा ही हुआ, इस बार भी असम में यही हाल होगा।

May 18, 2016 12:52 (IST)
परिणामों की घोषणा के बाद विजेता उम्मीदवारों के नामों का राजमत्र में उल्लेख किया जाएगा। राजपत्र अधिसूचना राज्यों में आगामी विधानसभाओं के गठन की प्रक्रिया शुरू करेगी।
May 18, 2016 12:51 (IST)
वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारियों एवं उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों की मौजूदगी में 'मत इकाई' का स्विच चालू किया जाता है और 'रिजल्ट' कमांड की 'की' दबाई जाएगी ताकि प्रति मशीन परिणाम प्राप्त किए जा सकें।
May 18, 2016 12:51 (IST)


निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार डाक मतपत्रों की गिनती के आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
May 18, 2016 12:50 (IST)
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतगणना सुबह 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगी।
May 18, 2016 12:49 (IST)
माना जा रहा है कि संबंधी तस्वीर दोपहर 12 बजे तक साफ हो जाएगी कि पांचों राज्यों में बड़ा खिलाड़ी बनकर कौन उभरेगा।
May 18, 2016 12:49 (IST)
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार की सुबह शुरू होगी और रुझानों के सुबह 11 बजे उपलब्ध होने की उम्मीद है।