अटल जी की अस्थियों को गंगा और यमुना समेत यूपी की सभी नदियों में विसर्जित किया जाएगा

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vaajpayee) को उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने मुगाग्नि दी.

अटल जी की अस्थियों को गंगा और यमुना समेत यूपी की सभी नदियों में विसर्जित किया जाएगा

पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee).

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vaajpayee) को उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने मुगाग्नि दी. पूरे राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई देशों के प्रतिनिधि भी स्मृति स्थल पहुंचे थे. बता दें कि इससे पहले जनसैलाब के बीच दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्यालय से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अटल जी की अंतिम यात्रा के दौरान बीजेपी मुख्यालय से पैदल चलते हुए स्मृति स्थल पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम विदाई देने और अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए पूरे रास्ते में हुजूम उमड़ा रहा. अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गुरुवार को निधन हो गया. वह बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे.


Atal Bihari Vajpayee funeral LIVE Updates:

Aug 17, 2018 19:03 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को गंगा, यमुना और ताप्‍ती समेत उत्तर प्रदेश की सभी नदियों में बहाया जाएगा : यूपी सरकार
Aug 17, 2018 17:04 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य ने मुखाग्नि दी.

Aug 17, 2018 16:55 (IST)
Aug 17, 2018 16:31 (IST)
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

Aug 17, 2018 16:30 (IST)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

Aug 17, 2018 16:29 (IST)
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
Aug 17, 2018 16:15 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

Aug 17, 2018 16:10 (IST)
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम श्रद्धांजलि देने  स्मृति स्थल पहुंच चुके हैं. 
Aug 17, 2018 16:09 (IST)
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी स्मृति स्थल पहुंचे हुए हैं. 
Aug 17, 2018 16:05 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

Aug 17, 2018 16:04 (IST)
स्मृति स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी को तीन सेना की श्रद्धांजलि.

Aug 17, 2018 15:56 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद भी स्मृति स्थल पहुंचे हैं.
Aug 17, 2018 15:54 (IST)
अटल जी का पार्थिव शरीर स्मृति स्थल पहुंच चुका है. 
Aug 17, 2018 15:52 (IST)
अंतिम संस्कार के लिए स्मृति स्थल पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर.

Aug 17, 2018 15:25 (IST)
नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमिशन में अटल जी के सम्मान में झंडा आधा झुकाया गया.
Aug 17, 2018 15:15 (IST)
अटल जी की अंतिम यात्रा में कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद हैं.
Aug 17, 2018 15:09 (IST)
अटल जी की अंतिम यात्रा में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, सीएम शिवराज सिंह चौहान, मनोज तिवारी और अन्य दिग्गज नेता भी शामिल हैं. 
Aug 17, 2018 14:58 (IST)
पीएम मोदी, अमित शाह और अन्य बीजेपी के दिग्गज नेता अटल जी के पार्थिव शरीर के साथ-साथ चल रहे हैं.
Aug 17, 2018 14:52 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा आईटीओ पहुंच चुकी है. इस यात्रा में जनसैलाब उमड़ा है.
Aug 17, 2018 14:49 (IST)
पीएम मोदी और अमित शाह अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर के साथ पीछे-पीछे पैदल चल रहे हैं. 

Aug 17, 2018 14:17 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में पीएम मोदी भी साथ-साथ चल रहे हैं.
Aug 17, 2018 14:13 (IST)
सीताराम येचुरी ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि.
Aug 17, 2018 14:12 (IST)
अंतिम संस्कार के लिए अंतिम सफर पर अटल बिहारी वाजपेयी. शाम में अटल जी का स्मृति स्थल पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Aug 17, 2018 14:09 (IST)
'अंतिम सफर' पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी निकले. बीजेपी मुख्यालय से अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. अंतिम यात्रा के साथ समर्थकों की भीड़ चल रही है.
Aug 17, 2018 13:32 (IST)
श्रीलंका के कार्यवाहक विदेश मंत्री लक्ष्मण किरिलिया दिल्ली पहुंचे. वह अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
Aug 17, 2018 13:29 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अटली जी को श्रद्धांजलि दी.
Aug 17, 2018 12:59 (IST)
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने बीजेपी मुख्यालय में पहुंचे स्वामी अग्निवेश से हाथापाई हुई है. 
Aug 17, 2018 12:38 (IST)
बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूज दिल्ली पहुंचे. पूर्व पीएम अटल जी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल.
Aug 17, 2018 12:36 (IST)
नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली दिल्ली पुहंचे, अटल जी की अंतिम यात्रा में होंगे शामिल
Aug 17, 2018 12:34 (IST)
बीजेपी मुख्यालय में लालकृष्ण आडवाणी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
Aug 17, 2018 12:13 (IST)
लाल कृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने पूर्व पीएम अटल जी को श्रद्धाजंलि अर्पित की.
Aug 17, 2018 12:11 (IST)
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस और छत्तीसगढ़ से सीएम रमन सिंह ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी. 
Aug 17, 2018 11:20 (IST)
बीजेपी मुख्यालय पर अटल जी को अंतिम श्रद्धांजलि देते पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह...
Aug 17, 2018 11:13 (IST)
बीजेपी मुख्यालय पर अटल जी का पार्थिव शरीर...
Aug 17, 2018 11:05 (IST)
 बीजेपी मुख्यालय पहुंचा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर.
Aug 17, 2018 10:27 (IST)
अटल जी के पार्थिव शव को बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है. अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी है और रास्ते में 'अटल जी अमर रहें' के नारे लग रहे हैं. 
Aug 17, 2018 10:24 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय ले जाने के क्रम में लोगों की काफी भीड़ है. 
Aug 17, 2018 10:21 (IST)
अटल जी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है. समर्थकों की भीड़ दिख रही है. लोग अटल जी के लिए नारे लगा रहे हैं.
Aug 17, 2018 09:58 (IST)
दिल्ली के 6 कृष्ण मेनन मार्ग स्थित घर से अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है. 
Aug 17, 2018 09:56 (IST)
पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. 
Aug 17, 2018 09:32 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और अखिलेश यादव अटल जी के घर पहुंचे.
Aug 17, 2018 09:29 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व पीएम अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित किया.
Aug 17, 2018 09:12 (IST)
अटल जी के अंतिम संस्कार में पाकिस्तान सरकार की ओर से कार्यवाहक कानून और सूचना मंत्री अली जफर रहेंगे मौजूद.
Aug 17, 2018 08:57 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व पीएम अटल जी के घर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित किया
Aug 17, 2018 08:55 (IST)
निर्मला सीतारमण सुबह 8:30 बजे, रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे 8 बजकर 31 मिनट पर. सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा क्रमशः 8 बजकर 32 मिनट 33 मिनट और 8 बजकर 34 मिनट पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिया.

Aug 17, 2018 08:44 (IST)
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पूर्व पीएम अटल जी को श्रद्धांजलि दी.
Aug 17, 2018 08:41 (IST)
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने पूर्व पीएम अटल जी को श्रद्धांजलि दी.
Aug 17, 2018 08:36 (IST)

अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए जो बसें आ रही हैं, उन्हें राम लीला मैदान में और पावर हाउस रोड पर पार्क कराया जाएगा. 

Aug 17, 2018 08:22 (IST)
संघ प्रमुख मोहन भागत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
Aug 17, 2018 08:18 (IST)
जावेद अख्तर और शबाना आजमी पूर्व पीएम अटल जी को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे. जावेद अख्तर ने कहा कि वह ऐसे दुर्लभ राजनेता थे, जिन्हें पार्टी लाइन से अलग होकर भी लोग सम्मान देते थे.
Aug 17, 2018 08:13 (IST)

दिल्ली के 6 कृष्ण मेनन मार्ग पर अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा के लिए तैयारियां पूरी. नौ सेना, वायु सेना, थल सेना के जवान वाजपेयी जी के पार्थिव शरीर के साथ रहेंगे मौजूद. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी अटल बिहारी वाजपेई के दिल्ली आवास पहुंचे. दिल्ली पुलिस की जगह सेना ने संभाली अंतिम यात्रा की जिम्मेवारी. सेना के वाहन मे ले जाया जाएगा वाजपेयी का पार्थिव शरीर.

Aug 17, 2018 08:13 (IST)

अटल बिहारी वाजपेयी के घऱ पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे. सेना के जिस वाहन में अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को उनको निवास से बीजेपी ऑफ़िस में लेकर जाया जायेगा उसमें अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के लोगों के साथ पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी रहेंगे.

Aug 17, 2018 07:45 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी के घऱ पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहुंचे.
Aug 17, 2018 07:44 (IST)

अटल जी के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग स्थित घर के बाहर लगी 1 किमी लंबी लाइन है. सुरक्षा जांच के बाद अटल जी के समर्थकों को अंदर जाने दिया जा रहा है. लगभग 8:30 बजे तक आम जनता को अटल जी के अंतिम दर्शन कराए जाएंगे. लगभग 9 बजे अटल जी के पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ़्तर ले जाया जाएगा.

Aug 16, 2018 23:32 (IST)
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. 
Aug 16, 2018 23:26 (IST)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे. 
Aug 16, 2018 23:24 (IST)
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. 
Aug 16, 2018 23:20 (IST)
बीजेपी ने वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
Aug 16, 2018 23:19 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम दर्शन किया.
Aug 16, 2018 23:17 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कृष्णा मेनन मार्ग जाकर अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम दर्शन किया. 
Aug 16, 2018 22:12 (IST)
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम दर्शन किया और श्रद्धांजलि दी.
Aug 16, 2018 21:33 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि.
Aug 16, 2018 21:30 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अटल जी अब नहीं रहे. अटल जी के रूप में भारतवर्ष ने अपना अनमोल अटल रत्न खो दिया है. अटल जी का विराट व्यक्तित्व और उनके जाने का दुख दोनों ही शब्दों से पड़े है. वह एक जननायक, प्रखर वक्ता, ओजस्वी कवि, पत्रकार, प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व के धनी थे. उनका निधन संपूर्ण राष्ट्र के लिए क्षति है. मेरे लिए अटल जी का जाना पिता तुल्य संरक्षक का उठने के जैसा है. वे जब भी मिलते थे पिता की तरह खुश होकर गले लगाते थे. मेरे लिए उनका जाना ऐसी कमी है जो कभी भर नहीं पाएगी.
Aug 16, 2018 20:45 (IST)
दिल्ली के स्मृति स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा, इस दिन केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश रहेगा.
Aug 16, 2018 20:28 (IST)
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमने अपना प्रिय राजनेता खोया है. अटल जी दलगत राजनीति से ऊपर थे. उन्होंने कहा कि अटल जी के निधन के साथ ही भारतीय राजनीति का ध्रुवतारा नहीं रहा.  उन्होंने कहा कि अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. देश ने एक अजातशत्रु राजेनता को खोया है. भाजपा ने अपना पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष खोया है और करोड़ों युवा ने अपना आदर्श खोया है.

Aug 16, 2018 20:19 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पहुंचा.
Aug 16, 2018 19:56 (IST)
बिहार सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिनों के राजकीय शोक एवं कल (17 अगस्त) एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
Aug 16, 2018 19:46 (IST)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय से दीन दयाल उपाध्याय मार्ग होते हुए आईटीओ रेड लाइट पहुंचेगी. इसके बाद वहां से राजघाट के राष्ट्रीय स्मृति तक जाएगी.
Aug 16, 2018 19:17 (IST)
केंद्र सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. इस दौरान देश भर में तिरंगा झुका रहेगा. 
Aug 16, 2018 19:12 (IST)
BJP मुख्यालय से दोपहर 1:30 बजे निकलेगी अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा.
Aug 16, 2018 19:11 (IST)
दिल्ली सरकार ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कल अवकाश का फैसला किया है. दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज, दफ्तर बंद रहेंगे.
Aug 16, 2018 18:57 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे देश के लिए बड़ा नुकसान बताया है.
Aug 16, 2018 18:34 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर आज रात कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर ही रहेगा. कल तकरीबन 9 बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा. तकरीबन 1.30 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जो बीजेपी दफ्तर से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक जाएगा.
Aug 16, 2018 18:31 (IST)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए क्षति है.
Aug 16, 2018 18:27 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर AIIMS से कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर ले जाया जा रहा है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एम्स में शाम पांच बजकर 5 मिनट में अंतिम सांस ली थी.
Aug 16, 2018 18:23 (IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रदांजलि दी. उन्होंने कहा, राजनीति के युग का आज अंत हो गया.
Aug 16, 2018 18:12 (IST)
एक घंटे बाद एम्स से घर ले जाया जाएगा अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर.
Aug 16, 2018 18:07 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी का झंडा झुकाया गया.
Aug 16, 2018 17:57 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर Atal Bihari Vajpayee को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, अटल जी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है.  
Aug 16, 2018 17:44 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजिल दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे. ओम शांति !
Aug 16, 2018 17:41 (IST)
दो महीने से एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांस ली.
Aug 16, 2018 17:36 (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में एम्स में हुआ निधन.
Aug 16, 2018 14:24 (IST)
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर एम्स जल्द ही बयान जारी कर सकता है. अटल जी के घर पहुंचने लगे नेता.
Aug 16, 2018 14:14 (IST)
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जिदेंद्र सिंह पूर्व पीएम अटल जी के घऱ के बाहर मौजूद हैं.
Aug 16, 2018 14:04 (IST)
पीएम मोदी एम्स पहुंचे.
Aug 16, 2018 13:54 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी AIIMS के लिए रवाना, BJP अध्यक्ष अमित शाह भी फिर AIIMS पहुंचे.
Aug 16, 2018 13:54 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया AIIMS पहुंचे.
Aug 16, 2018 13:53 (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, BJP प्रमुख अमित शाह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, कृषिमंत्री राधामोहन सिंह, अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता तथा दामाद रंजन भट्टाचार्य AIIMS में मौजूद.