NEWS FLASH: सीबीआई के नये प्रमुख के चयन के लिए आहूत उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक खत्म हुई, नहीं हो सका कोई फैसला

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: सीबीआई के नये प्रमुख के चयन के लिए आहूत उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक खत्म हुई, नहीं हो सका कोई फैसला

वित्त मंत्री अरुण जेटली की गैर-मौजदूगी में आज पीयूष गोयल देश का बजट पेश करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले यह इस सरकार का आखिरी बजट होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार बजट में लोक लुभावने घोषणाए कर सकती है. चाहे बात आयकर सीमा की हो फिर किसानों के नई घोषणाओं की. सरकार इस बार कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है. बता दें कि पीयूष गोयल वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीमार होने की वजह से इस बार आम बजट पेश करने जा रहे हैं. बजट के साथ-साथ इस बजट सत्र में सरकार कई तरह के बिल भी पास कराने की कोशिश करेगी. 

Feb 01, 2019 21:42 (IST)
धनशोधन के एक मामले में अग्रिम जमानत के लिए रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया.

Feb 01, 2019 20:55 (IST)
अगर नागरिकता विधेयक लागू होता है तो इससे असम समझौता का उल्लंघन नहीं होगा : असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का दावा.
Feb 01, 2019 20:22 (IST)
सीबीआई के नये प्रमुख के चयन के लिए आहूत उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक खत्म हुई. नहीं हो सका कोई फैसला, अगले हफ्ते फिर होगी बैठक.
Feb 01, 2019 20:02 (IST)
दिल्‍ली को नोएडा से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईवे पर ट्रैफिक हुआ सामान्‍य, किसानों के आंदोलन की वजह से बंद करना पड़ा था फ्लाईवे.

Feb 01, 2019 19:30 (IST)
रूस के साथ आईएनएफ मिसाइल संधि से अलग होगा अमेरिका : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो
Feb 01, 2019 18:48 (IST)
राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु के तिरुवन्‍नमलई में एक शेल्‍टर होम में 15 नाबालिग के बचाए जाने की खबरों का स्‍वत: संज्ञान लिया. शेल्‍टर होम के इंचार्ज के खिलाफ इन लड़कियों के यौन उत्‍पीड़न की शिकायत मिली थी. आरोपी को पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

Feb 01, 2019 18:13 (IST)
आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की सुप्रीम कोर्ट से बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट ने एम्स की अपील खारिज की, एम्स पर 25 हजार का जुर्माना भी लगाया. एम्स ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील की थी जिसमें कहा गया था कि केंद्र और एम्स ने चतुर्वेदी के खिलाफ बदला लेने की कार्रवाई की थी.
Feb 01, 2019 17:54 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम सोमवार को चुनाव आयोग से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों के दिमाग में ईवीएम को लेकर शक है. हमें उनका भ्रम दूर करना चाहिए. हम लोगों ने ईवीएम को लेकर दस्तावेज तैयार किया है. बजट पर राहुल गांधी ने कहा कि 17 रुपये देना किसानों की बेइज्जती है. चुनाव किसान, रोजगार और संस्थाओं पर हो रहे हमले के मुद्दे पर होगा. साथ ही राफेल के मुद्दे पर भी चुनाव होगा. जिसमें प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास बहुत मुद्दे हैं. हिंदुस्तान की जनता को बात समझ में आ गई है. 30 हजार करोड़ रुपये सीधे पीएम अनिल अंबानी को देते हैं. फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति भी बोल चुके हैं.

Feb 01, 2019 17:33 (IST)
नोएडा से दिल्‍ली को जोड़ने वाला DND किसानों के आंदोलन की वजह से बंद.

Feb 01, 2019 16:42 (IST)
कश्मीर रेंज के IG एसपी पाणि ने राजपुरा मुठभेड़ के बारे में बताया, "दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए... उनकी पहचान हो गई है... मेडिकल परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं... इनपुट के मुताबिक, वे जैश-ए-मोहम्मद का हिस्सा थे..."

Feb 01, 2019 16:26 (IST)
कुंभ में VHP की धर्म संसद में RSS प्रमुख मोहन भागवत के भाषण के बाद जमकर हंगामा हुआ. राम मंदिर के निर्माण की तारीख की मांग को लेकर संतों ने हंगामा किया.

Feb 01, 2019 16:23 (IST)
हिमाचल प्रदेश : कुल्लू जिले में पुलिस ने दो लोगों को 2.225 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Feb 01, 2019 15:41 (IST)
CBI के नए निदेशक का चयन करने के लिए सेलेक्शन कमेटी की बैठक शुक्रवार को होगी.

Feb 01, 2019 15:35 (IST)
गरीबी रिकॉर्ड गति से कम हो रही है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Feb 01, 2019 15:34 (IST)
मिडिल क्लास, सैलरीड क्लास को मिली छूट पर बधाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Feb 01, 2019 15:21 (IST)
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, "यह बजट सबके लिए है, अच्छा है... काम इसी तरह चलता रहेगा..."

Feb 01, 2019 15:03 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट 2019 को बताया 'आखिरी जुमला बजट'.

Feb 01, 2019 15:01 (IST)
मोदी सरकार के बजट को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आड़े हाथों लिया है. उन्‍होंने बजट में किसानों को लेकर किए गए ऐलानों पर कहा, "सरकार भ्रम फैला रही है, किसानों को रोज 17 रुपये देना आपको बड़ी राहत लगता है."
Feb 01, 2019 14:48 (IST)
सरकार लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है: पी चिदंबरम

मोदी सरकार के बजट पर निशाना साधते हुए पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है.

Feb 01, 2019 14:32 (IST)
जिनकी करयोग्य आय पांच लाख रुपये से अधिक होगी, उन्हें मौजूदा दरों से ही टैक्स का भुगतान करना होगा : केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 14:29 (IST)
जिनकी करयोग्य आय पांच लाख रुपये तक होगी, सिर्फ उन्हें मिलेगी टैक्स में छूट : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 14:21 (IST)
पशुपालन के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड, डेढ़ करोड़ पशुपालकों, मछुआरों को लाभ होगा : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 14:15 (IST)
भारत के इतिहास में किसानों को लाभ पहुंचाने का सबसे बड़ा प्रावधान किया गया : वित्तमंत्री पीयूष गोयल

Feb 01, 2019 14:09 (IST)
केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "बजट में सभी वर्गों की चिंता करने की कोशिश की गई..."
Feb 01, 2019 14:07 (IST)
BJP अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "बजट किसानों, श्रमिकों और मध्यम वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरा है..."

Feb 01, 2019 14:05 (IST)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक बजट और इससे समाज के सभी तबकों का भला होगा
Feb 01, 2019 14:04 (IST)
केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा, हमने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2018-19 में मार्च से पहले किसानों के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और वित्त वर्ष 2019-20 तक 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
Feb 01, 2019 13:17 (IST)
इस साल इनकम टैक्स में कोई छूट नहीं, वर्ष 2020-21 में लागू होंगी नई दरें.
Feb 01, 2019 13:14 (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "बजट में किसानों, मध्‍यम-वर्ग, गरीब और महिलाओं समेत समाज के सभी तबके के लोगों का जिक्र किया गया. यह बजट न्‍यू इंडिया के सपने को साकार करने में मदद करेगा."
Feb 01, 2019 12:44 (IST)
हमारी नीयत साफ, नीति स्पष्ट, निष्ठा अटल : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:42 (IST)
मानक कटौती को भी 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये किया गया
Feb 01, 2019 12:40 (IST)
आयकर छूट की सीमा बढ़ाने के ऐलान से सेंसेक्स में 400 अंक का उछाल
Feb 01, 2019 12:39 (IST)
करमुक्त आय सीमा बढ़ाने से करीब तीन करोड़ लोगों को मिलेगा सीधा लाभ
Feb 01, 2019 12:37 (IST)
40,000 रुपये तक ब्याज से होने वाली आय पर TDS नहीं कटेगा. पहले यह सीमा 10,000 रुपये थी.
Feb 01, 2019 12:36 (IST)
हर करदाता को इनकम टैक्स के रूप में 13,000 रुपये की बचत होगी.
Feb 01, 2019 12:35 (IST)
धारा 80सी के तहत निवेश करने पर अब 6.5 लाख रुपये तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा. 
Feb 01, 2019 12:33 (IST)
इनकम टैक्स में बड़ी राहत, अब पांच लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं

अंतरिम बजट 2019 में इनकम टैक्स में बड़ी राहत, करमुक्त आय की सीमा को ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख किया गया. हर करदाता को होगी 13,000 रुपये की सीधी बचत.
Feb 01, 2019 12:26 (IST)
महंगाई कम हुई, तेज़ गति से विकास हुआ : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:25 (IST)
बजट में अगले 10 साल का विज़न है : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:23 (IST)
पांच साल में पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:19 (IST)
देश से काला धन खत्म करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:18 (IST)
जनवरी में एक लाख करोड़ के पार गया GST कलेक्शन : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:16 (IST)
आठ साल में 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:15 (IST)
GST से राज्यों के बीच व्यापार आसान हुआ : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:11 (IST)
घर खरीदने पर GST कम करने पर विचार : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:10 (IST)
GST घटने से लोगों को 80,000 करोड़ की राहत मिली : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:04 (IST)
अब आयकर रिटर्न की इलेक्ट्रॉनिक जांच होगी, 24 घंटे में प्रोसेस होगी IT रिटर्न : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:02 (IST)
6.85 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न भरा : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:01 (IST)
रिटर्न फाइल करने वालों की तादाद बढ़ी : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 12:00 (IST)
12 लाख करोड़ रुपये का टैक्स जमा हुआ : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:59 (IST)
टैक्स दरें घटाने का ऐलान
Feb 01, 2019 11:58 (IST)
आधार के ज़रिये बिचौलियों को हटा दिया गया : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:58 (IST)
पांच साल में 34 करोड़ जन-धन बैंक खाते खोले गए : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:57 (IST)
देश में सबसे ज़्यादा हैं मोबाइल यूज़र : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:57 (IST)
सबसे तेज़ हाईवे बनाने वाला देश बने, रोज़ 27 किलोमीटर हाईवे बन रहा है : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:56 (IST)
40 साल से लटकी OROP को लागू किया, 35,000 करोड़ का खर्च : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:56 (IST)
तीन लाख सर्विस सेंटरों से बढ़ा रोज़गार : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:54 (IST)
कोलकाता-वाराणसी के बीच नदी पर जलमार्ग शुरू हुआ : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:53 (IST)
देश में 100 से ज़्यादा हुई हवाईअड्डों की तादाद : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:52 (IST)
ब्रॉडगेज नेटवर्क पर सभी मानवरहित क्रॉसिंग (रेलवे फाटक) खत्म हुईं : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:51 (IST)
पांच साल में हवाई यात्रियों की संख्या दोगुनी हुई : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:51 (IST)
उड़ान योजना से आम नागरिक हवाई सफर कर पा रहा है : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:49 (IST)
ज़रूरत पड़ने पर रक्षा बजट के लिए और खर्च करेंगे : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:49 (IST)
पहली बार रक्षा बजट तीन लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:47 (IST)
देश के 10 करोड़ मज़दूरों को पेंशन दी जाएगी : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:46 (IST)
15,000 वेतन पाने वाले मज़दूरों के लिए भी पेंशन होगी : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:44 (IST)
असंगठित मज़दूरों को 3,000 रुपये की पेंशन : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:44 (IST)
EPFO की बीमा राशि छह लाख हुई : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:42 (IST)
छह करोड़ मुफ्त LPG कनेक्शन दिए गए : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:42 (IST)
अब 21,000 रुपये वेतन पाने वाले मज़दूरों को भी बोनस दिया जाएगा : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:39 (IST)
श्रमिक की मौत होने पर छह लाख रुपये का मुआवज़ा : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:39 (IST)
मज़दूरों का बोनस 7,000 रुपये किया गया : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:39 (IST)
सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू की गईं : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:39 (IST)
PM श्रमयोगी मानधन योजना शुरू होगी : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:36 (IST)
ग्रेच्युटी सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:35 (IST)
आपदा प्रभावित लोगों को ब्याज में पांच फीसदी की छूट : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:34 (IST)
दो साल में EPFO सदस्यता दो करोड़ बढ़ी : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:31 (IST)
राष्ट्रीय गोकुल योजना के लिए मौजूदा वर्ष में 750 करोड़ रुपये आवंटित : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:29 (IST)
12 करोड़ किसान परिवारों को लाभ देने वाली PM किसान योजना दिसंबर, 2018 लागू होगी, सरकारी खजाने पर 75,000 करोड़ का बोझ आएगा : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:27 (IST)
दो हेक्टेयर तक ज़मीन वाले किसानों को 6,000 रुपये प्रतिवर्ष की सहायता दी जाएगी : वित्तमंत्री पीयूष गोयल

Feb 01, 2019 11:27 (IST)
छोटे किसानों के हितों के लिए PM किसान योजना को मंज़ूरी दी गई है : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:23 (IST)
22वां AIIMS हरियाणा में स्थापित किया जा रहा है : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:21 (IST)
पांच लाख से ज़्यादा गांव खुले में शौच से मुक्त कर दिए गए हैं : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:21 (IST)
हम गांवों में भी शहरी सुविधाएं देना चाहते हैं : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:18 (IST)
मनरेगा के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:17 (IST)
आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिया गया : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:14 (IST)
बैंकों के लिए देनदारों से तीन लाख करोड़ रुपये वसूल किए : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:14 (IST)
हमने भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार चलाई : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:10 (IST)
239 अरब डॉलर का विदेशी निवेश भारत आया : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:09 (IST)
2018-19 में वित्तीय घाटा घटकर 3.4 प्रतिशत रहने का अनुमान : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:08 (IST)
चालू खाता घाटा GDP का 2.5 फीसदी रहने का अनुमान : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:07 (IST)
हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:05 (IST)
हमने देश का आत्मविश्वास बढ़ाया, किसानों की आय दोगुनी हुई : वित्तमंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 11:04 (IST)
CBI के DSP अजय कुमार बस्सी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव को नोटिस जारी किया, छह हफ्ते में जवाब मांगा.
Feb 01, 2019 11:02 (IST)
लोकसभा में बजट पेश कर रहे हैं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 10:56 (IST)
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, "सुबह से ही सरकार के सूत्र बजट के प्वाइंटर मीडिया हाउसों को भेज रहे हैं... अब अगर यही प्वाइंटर वित्तमंत्री के बजट भाषण में सुनाई देते हैं, तो यह लीक कहलाएगा... यह गंभीर मुद्दा होगा..."

Feb 01, 2019 10:48 (IST)
बजट को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, थोड़ी देर में बजट पेश करेंगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Feb 01, 2019 10:46 (IST)
BJP नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा, "अकाली हमारे सबसे पुराने सहयोगी हैं... अगर उन्हें साथ रखने के लिए अतिरिक्त कदम भी उठाने पड़ें, तो उठाने चाहिए..."

Feb 01, 2019 10:32 (IST)
केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह तथा रविशंकर प्रसाद संसद पहुंचे.

Feb 01, 2019 10:31 (IST)
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "वे लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बजट में लोक-लुभावन योजनाएं पेश करने की कोशिश करेंगे... अब तक उन्होंने जो बजट पेश किए, उनसे आम जनता को फायदा नहीं पहुंचा है... आज सिर्फ 'जुमले' परोसे जाएंगे... उनके पास सिर्फ चार महीने हैं, योजनाओं को लागू कब करेंगे...?"

Feb 01, 2019 10:22 (IST)
केंद्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है, "पिछले पांच बजट किसानों पर केंद्रित रहे हैं, और सरकार का छठा बजट भी किसानों के लिए ही होगा, उन्हें मजबूत करेगा..."

Feb 01, 2019 10:20 (IST)
ओडिशा : भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूप में आग लग जाने की ख़बर है, फिलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.

Feb 01, 2019 10:13 (IST)
दिल्ली से जापान पहुंचा जापान एयरलाइन्स का विमान फिसला, बर्फ से ढका था रनवे

नई दिल्ली से आया जापान एयरलाइन्स का एक विमान शुक्रवार को नरीता हवाईअड्डे की बर्फ से ढकी हवाईपट्टी पर फिसल गया. इस घटना के बाद नरीता हवाईअड्डे के कुछ हिस्से को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया. हवाईअड्डे और विमान एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में 201 यात्री और चालक दल के सदस्य थे जिन्हें बोइंग 787 से सुरक्षित उतार लिया गया. 
Feb 01, 2019 10:12 (IST)
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है, "उम्मीद है, अंतरिम बजट में रेलवे में निवेश बढ़ाया जाएगा..."

Feb 01, 2019 10:10 (IST)
देखें VIDEO: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संसद पहुंचे. शुक्रवार को 11 बजे वही अंतरिम बजट पेश करेंगे.

Feb 01, 2019 10:09 (IST)
दिल्ली मेट्रो: यमुना बैंक से वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर जाने वाली मेट्रो में देरी, बाकी लाइन्स पर सेवा सामान्य
Feb 01, 2019 09:17 (IST)
शेयर बाजार: सेंसेक्स 36311.74 और निफ्टी 10851.35 पर खुला
Feb 01, 2019 08:55 (IST)
वित्त मंत्रालय पहुंचे कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल, 11 बजे पेश होगा अंतरिम बजट
Feb 01, 2019 08:12 (IST)
महाराष्ट्र: नांदेड़ के एक सरकारी स्कूल के मिड डे मील में मरा हुआ सांप मिला
Feb 01, 2019 08:08 (IST)
इटावा: स्कूल में आवारा पशुओं को कथिततौर पर बंद करने को लेकर 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Feb 01, 2019 08:06 (IST)
नई दिल्ली: कोहरे और खराब विजिबिलिटी की वजह से 11 ट्रेनें लेट चल रही हैं.
Feb 01, 2019 07:13 (IST)
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के राजपुरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए
Feb 01, 2019 03:36 (IST)
वित्त मंत्री अरुण जेटली की गैर-मौजदूगी में आज पीयूष गोयल देश का बजट पेश करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले यह इस सरकार का आखिरी बजट होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार बजट में लोक लुभावने घोषणाए कर सकती है. चाहे बात आयकर सीमा की हो फिर किसानों के नई घोषणाओं की.