NEWS FLASH: यूपी के बांदा के बिसंडा में एक पटाखा फैक्‍ट्री में धमाके में तीन लोगों की मौत, 5 से ज्‍यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: यूपी के बांदा के बिसंडा में एक पटाखा फैक्‍ट्री में धमाके में तीन लोगों की मौत, 5 से ज्‍यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगा. लोकसभा तथा राज्यसभा के संयुक्त सदन के समक्ष अपने अभिभाषण में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "GST दीर्घावधि नीति है तथा बिज़नेस सेक्टर के लिए वरदान है... देश में मौजूद करदाता इस सरकार पर भरोसा करते हैं... प्रधानमंत्री की सौभाग्य योजना के तहत अभी तक करीब दो करोड़ मकानों को बिजली के कनेक्शन मिले हैं..." उन्होंने यह भी कहा, "स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है... मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरकारी योजनाओं का फायदा गरीब से गरीब आदमी को मिल रहा है..." अभिभाषण के दौरान राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "वर्ष 2014 के आम चुनाव से पहले देश अस्थिरता की ओर जा रहा था... चुनाव के बाद मेरी सरकार ने 'नए भारत' के निर्माण के लिए कदम उठाए..." बता दें कि बजट सत्र लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है. मसलन, सत्र के दौरान सरकार तीन तलाक बिल से लेकर राम जन्मभूमि को लेकर एक विशेष बिल ला सकती है. बजट सत्र 16वीं लोकसभा का आखिरी सत्र होगा. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

Jan 31, 2019 21:38 (IST)
यूपी के बांदा के बिसंडा में एक पटाखा फैक्‍ट्री में धमाके में तीन लोगों की मौत, 5 से ज्‍यादा लोगों के फंसे होने की आशंका.

Jan 31, 2019 19:38 (IST)
रक्षा खरीद परिषद की बैठक में 6 पनडुब्बियों के निर्माण के प्रोजेक्‍ट के लिए 40000 करोड़ रुपये की मंजूरी.

Jan 31, 2019 19:11 (IST)
सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 1.46 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता हुआ. बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये घटाये गये. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने यह जानकारी दी.
Jan 31, 2019 18:34 (IST)
महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर पर गोली चलाने का केस : अलीगढ़ में 3 और लोग गिरफ्तार, अब तक 5 की हो चुकी है गिरफ्तारी.
Jan 31, 2019 18:25 (IST)
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जनवरी में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार. दिसंबर, 2018 में जीएसटी संग्रह 94,725 करोड़ रुपये रहा था.
Jan 31, 2019 18:14 (IST)
रोजगार के आंकड़ों पर बोले नीति आयोग के चेयरमैन राजीव कुमार, सरकार ने इसलिए आकंड़े जारी नहीं किए क्‍योंकि यह अभी भी तैयार हो रहे हैं. जब यह तैयार हो जाएंगे तब जारी कर दिया जाएगा.

Jan 31, 2019 18:04 (IST)
दिल्‍ली : बजट 2019 को अंतिम रूप देते वित्त मंत्री पीयूष गोयल.

Jan 31, 2019 18:03 (IST)
सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी, वर्मा का इस्‍तीफा मंजूर नहीं हुआ है, नौकरी पर न लौटने के मामले में गृह मंत्रालय कर रहा है कार्रवाई की तैयारी.
Jan 31, 2019 18:00 (IST)
एनडीए की बैठक में नहीं आया सहयोगी अकाली दल, तख्‍तों के मुद्दे पर नाराज है पार्टी.

Jan 31, 2019 17:51 (IST)
वर्ष 2017-18 के लिये देश की जीडीपी की वृद्धि दर के 6.7 प्रतिशत के अनुमान को बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत किया गया.
Jan 31, 2019 17:38 (IST)
आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर दिसंबर, 2018 में घटकर 2.6 प्रतिशत पर, दिसंबर, 2017 में यह 3.8 प्रतिशत रही थी.

Jan 31, 2019 16:49 (IST)
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा : प्रधानमंत्री मोदी ने हमसे कहा है कि सरकार शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश करेगी.
Jan 31, 2019 16:25 (IST)
बीजेपी अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा की बैठक में बोले अमित शाह, 'अल्‍पसंख्‍यक इतना पिछड़ा क्‍यों रहा, आपको उन्‍हें जवाब देना होगा'

Jan 31, 2019 16:13 (IST)
बिहार : सारन में एक खेत में देसी बम विस्‍फोट में दो बच्‍चे घायल.

Jan 31, 2019 16:10 (IST)
अगस्‍ता वेस्‍टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्‍टर घोटाला : दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दुबई के व्‍यापारी राजीव सक्‍सेना को 4 दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा.

Jan 31, 2019 15:58 (IST)
सहारा - सेबी विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने 28 फरवरी को सहारा प्रमुख सुब्रत राय को कोर्ट में तलब किया. सुप्रीम कोर्ट उसी दिन उचित आदेश जारी करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सहारा प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया इसलिए वो खुद कोर्ट आएं, इसके बाद कोर्ट उचित आदेश जारी करेगा. सहारा प्रमुख व उनकी कंपनी को 25 हजार करोड़ रुपये जमा करने के लिए कई मौके दिए गए लेकिन वो कोर्ट के आदेशों का पालन करने में नाकाम रहे हैं.

Jan 31, 2019 15:51 (IST)
सेंसेक्स 665.44 अंक की छलांग लगाकर 36,256.69 अंक पर और निफ्टी 179.15 अंक चढ़कर 10,830.95 अंक पर हुए बंद.

Jan 31, 2019 14:31 (IST)
राष्ट्रपति का भाषण लोगों को अपमानित करता है, मेक इन इंडिया का 'लोगो' भी भारत का नहीं: कांग्रेस
Jan 31, 2019 13:37 (IST)
राजस्थान : रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की विजयी प्रत्याशी शफिया ज़ुबैर ने कहा, "लोग जानते हैं कि हम काम करने में भरोसा करते हैं..."

Jan 31, 2019 13:36 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू बजरंगी की ज़मानत अर्ज़ी पर गुजरात सरकार से जवाब मांगा है. बाबू बजरंगी को वर्ष 2002 के नरोदा पाटिया दंगा केस में 21 साल कैद की सज़ा सुनाई गई है.

Jan 31, 2019 13:35 (IST)
कोलकाता : दमदम स्टेशन पर गुरुवार को एक मेट्रो ट्रेन के भीतर धुआं निकलना शुरू हो गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Jan 31, 2019 13:34 (IST)
संसद के बजट सत्र से पहले विपक्षी दलों ने बैठक की.

Jan 31, 2019 13:32 (IST)
दिल्ली : EVM के मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों की बैठक शुक्रवार को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में होगी.

Jan 31, 2019 13:31 (IST)
वरिष्ठ IPS अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार का नया DGP बनाया गया है.
Jan 31, 2019 13:30 (IST)
पटना के चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ कथित रूप से धार्मिक भावनाओं के आहत करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है.

Jan 31, 2019 13:29 (IST)
देखें VIDEO: अगस्तावेस्टलैंड मामले के आरोपी राजीव सक्सेना और कॉरपोरेट लॉबीइस्ट दीपक तलवार को बुधवार रात को UAE से प्रत्यर्पित किया गया.

Jan 31, 2019 12:49 (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामगढ़ सीट पर चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कहा, "खुश हूं कि लोगों ने सोच-समझकर कदम उठाया... उन्होंने सही फैसला किया है... उनका शुक्रिया करता हूं... उन्होंने कतई सही समय पर संदेश दिया है, जो लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रोत्साहित करेगा..."

Jan 31, 2019 12:47 (IST)
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने 'इस्तीफा दे दूंगा' वाले बयान के बारे में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "मैं आप सभी से और राज्य की जनता से मुझ पर भरोसा रखने के लिए कहना चाहता हूं... हां, कल मैंने कुछ गतिविधियों की वजह से कहा था कि मैं इस्तीफा दे दूंगा... कुछ लोग मेरे खिलाफ बातें कर रहे हैं, इसलिए मैंने ऐसा कहा था..."

Jan 31, 2019 12:44 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : अनंतनाग में शैरबाग पुलिस स्टेशन के निकट आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंके जाने से चार नागरिक तथा एक CRPF कर्मी ज़ख्मी हो गए हैं.

Jan 31, 2019 12:43 (IST)
तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यब्रत साहू ने राज्य मंत्री पी. बालाकृष्ण रेड्डी को अयोग्य घोषित किए जाने की वजह से होसुर सीट पर उपचुनाव के बारे में कहा, "विधानसभा सचिव की ओर से होसुर विधानसभा सीट के रिक्त होने के बारे में कोई सूचना अब तक नहीं मिली है... अब तक 20 विधानसभा सीटें रिक्त हैं..."

Jan 31, 2019 12:39 (IST)
उत्तराखंड में राज्य सरकार कर्मी समयबद्ध पदोन्नति तथा भत्ते दिए जाने की मांग पर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं.

Jan 31, 2019 12:37 (IST)
जम्मू एवं कश्मीर : अनंतनाग में शैरबाग पुलिस स्टेशन के निकट आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Jan 31, 2019 12:28 (IST)
हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सात राउंड की मतगणना के बाद BJP प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा (28,811) अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी JJP उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला (19,481) से 9,330 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला (11,457) तीसरे स्थान पर हैं.
Jan 31, 2019 12:20 (IST)
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संसद में कहा, "130 भारतीयों के आशीर्वाद से मेरी सरकार ने नए भारत के निर्माण की दिशा में यात्रा शुरू की है..."

Jan 31, 2019 12:19 (IST)
रामेश्वरम : सेंट्रल मरीन फिशरीज़ रिसर्च इंस्टीट्यूट ने पॉक बे (Palk Bay) में नौ लाख से ज़्यादा प्रॉन हैचलिंग छोड़े.

Jan 31, 2019 12:17 (IST)
हिमाचल प्रदेश : कुल्लू जिले का मनाला गांव बर्फ की चादर से ढक गया है.

Jan 31, 2019 12:16 (IST)
अभिभाषण के दौरान राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "सुरक्षा से समझौता किया जाना देश के वर्तमान तथा भविष्य के हित में नहीं है... पिछले साल हुए नए सौदों तथा रक्षा उपकरणों की खरीद ने रक्षाबलों का मनोबल बढ़ाया है... दशकों बाद, भारतीय वायुसेना आने वाले महीनों में अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान इस्तेमाल करेगी, और खुद को मज़बूत करेगी..."

Jan 31, 2019 12:12 (IST)
हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में छह राउंड की मतगणना के बाद BJP प्रत्याशी (26,412) अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी JJP उम्मीदवार (16,306) से 10,106 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला (10,037) तीसरे स्थान पर हैं.
Jan 31, 2019 12:08 (IST)
गरीबों को आरक्षण का फैसला ऐतिहासिक, गरीब नौजवानों के साथ न्याय हुआ : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण संबंधी सरकार के कदम को 'ऐतिहासिक' करार देते हुए गुरुवार को कहा कि इससे उन गरीब युवक-युवतियों के साथ न्याय हुआ है, जो गरीबी के अभिशाप के कारण खुद को वंचित महसूस कर रहे थे.
Jan 31, 2019 11:58 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "GST दीर्घावधि नीति है तथा बिज़नेस सेक्टर के लिए वरदान है... देश में मौजूद करदाता इस सरकार पर भरोसा करते हैं..."

Jan 31, 2019 11:56 (IST)
दिल्ली : राममनोहर लोहिया अस्पताल में स्वाइन फ्लू की वजह से मरने वालों की तादाद 10 हो गई है. जनवरी माह में अस्पताल में स्वाइन फ्लू के 22 पॉज़िटिव केस दर्ज किए गए हैं.

Jan 31, 2019 11:52 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में सरकार की नई हज नीति को चुनौती पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. निजी हज टूर ऑपरेटर्स ने चुनौती दी है. देशभर में करीब 700 निजी टूर ऑपरेटर 50,000 हाजियों को हज के लिए ले जाने-लाने का इंतज़ाम करते हैं, बाकी सवा लाख हाजियों को हज कमेटियां देखती हैं.
Jan 31, 2019 11:44 (IST)
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) नेता सी. पोन्नाइयन का कहना है, "जहां तक पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सवाल है, कोई भी BJP से गठबंधन नहीं चाहता, क्योंकि आज की BJP पांच साल की BJP जैसी नहीं है... पिछले पांच सालों में दिल्ली में बैठी BJP सरकार ने तमिलनाडु का भला करने की जगह नुकसान ज़्यादा किया है..."

Jan 31, 2019 11:41 (IST)
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा है, "मुझे गांधी के पुतले पर गोली मारने का अफसोस नहीं, क्योंकि गांधी की वजह से हिन्दू मारे गए, उन्होंने ही देश का बंटवारा करवाया... नाथूराम गोडसे ने उन्हें न मारा होता, तो देश के और भी टुकड़े होते... हमारा BJP से कोई संबंध नहीं है, हम गोडसे के अनुयायी हैं..."
Jan 31, 2019 11:36 (IST)
प्रधानमंत्री की सौभाग्य योजना के तहत अभी तक करीब दो करोड़ मकानों को बिजली के कनेक्शन मिले हैं : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
Jan 31, 2019 11:24 (IST)
भिमा कोरेगांव हिंसा मामले में नक्सल कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार वकील सुरेंद्र गडलिंग और लेखक वरवरा राव को सूरजगढ़ माइन केस में गिरफ्तार किया गया. साल 2016 में नक्सलियों ने गढ़चिरौली के सूरजगढ़ माइन पर हमला कर तकरीबन 80 निजी गाड़ियों को जला दिया था. कुछ संदिग्धों से पूछताछ के बाद दोनों का नाम साजिशकर्ता के तौर पर आया था. आरोप है कि उस हमले की योजना वरवरा राव और सुरेंद्र गडलिंग ने बनाई थी.
Jan 31, 2019 11:18 (IST)
रामनाथ कोविंद ने कहा, "स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा मेरी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरकारी योजनाओं का फायदा गरीब से गरीब आदमी को मिल रहा है."
Jan 31, 2019 11:14 (IST)
बजट सत्र के अभिभाषण के दौरान राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "2014 के चुनावों से पहले देश अस्थिरता की ओर जा रहा था. चुनाव के बाद मेरी सरकार ने 'नए भारत' के निर्माण के लिए कदम उठाए."
Jan 31, 2019 11:12 (IST)
चंदा कोचर पर आईसीआईसीआई की रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच के लिए पूरी तरह तैयार: सूत्र 

चंदा कोचर पर सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि आईसीआईसीआई की आंतरिक रिपोर्ट के जारी होने के बाद सीबीआई के स्‍टैंड की पुष्टि होती है. अब सीबीआई उक्त रिपोर्ट का संज्ञान लेने और जांच को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Jan 31, 2019 11:05 (IST)
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू
Jan 31, 2019 11:01 (IST)
मध्‍य प्रदेश में बीजेपी के नेता लोकेंद्र पराशर ने कहा, "जब लोग प्रियंका गांधी में उनकी दादी की छवि देखते हैं तो वे राहुल गांधी में उनके दादाजी की भी छवि देखते हैं. कांग्रेस इस पर साफ क्‍यों नहीं है? अगर वे इंदिरा जी का नाम लेते हैं तो उन्‍हें उनके पति क्‍यों पसंद नहीं हैं?"
Jan 31, 2019 10:54 (IST)
राकेश अस्थाना को BCAS (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) का डीजी बनाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज
Jan 31, 2019 10:53 (IST)
अगस्‍तावेस्‍टलैंड के आरोपी राजीव सक्‍सेना को आज विशेष सीबीआई जज अरविंद कुमार के सामने पेश किया जाएगा. ईडी सक्‍सेना को बीती रात संयुक्‍त अरब अमीरात से प्रत्‍यर्पण कराकर लाई है.
Jan 31, 2019 10:51 (IST)
दिल्‍ली: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने संसद भवन के बाहर लगी महात्‍मा गांधी की प्रतिमा के सामने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.
Jan 31, 2019 10:50 (IST)
Jan 31, 2019 10:48 (IST)
महाराष्‍ट्र: नक्‍सलियों ने गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा, कोरची और पोटेगांव में वाहनों को फूंका
Jan 31, 2019 10:05 (IST)
केरल के वित्त मंत्री टीएम थॉमस ने विधानसभा में पेश किया बजट.
Jan 31, 2019 09:44 (IST)
शेयर बाजार: सेंसेक्स में 200 प्वाइंट की उछाल, निफ्टी 10700 से ऊपर

Jan 31, 2019 09:36 (IST)
जींद उप-चुनाव नतीजे: JJP के दिग्विजय चौटाला सबसे आगे, दूसरे नंबर पर है भाजपा

जेजेपी 3639 वोटों के साथ सबसे आगे है, भाजपा 2835 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर है तो कांग्रेस 2169 के साथ तीसरे स्थान पर है. कुल13 राउंड की काउंटिंग होगी. अभी ग्रामीण वोटों की काउंटिंग चल रही है.


Jan 31, 2019 09:09 (IST)
रामगढ़ उप-चुनाव नतीजे: कांग्रेस 9773 वोटों से सबसे आगे, 7094 वोटों से भाजपा दूसरे नंबर पर

Jan 31, 2019 07:27 (IST)
नई दिल्ली: कोहरे और खराब विजिबिलिटी की वजह से 10 ट्रेनें लेट चल रही हैं.
Jan 31, 2019 07:03 (IST)

Ind vs NZ, 4th ODI: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
Jan 31, 2019 06:45 (IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन के साथ ही आज से बजट सत्र की होगी शुरुआत