NEWS FLASH: पाक विदेश मंत्री की मीरवाइज उमर फारूक से फोन पर बातचीत के संबंध में विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

NEWS FLASH: पाक विदेश मंत्री की मीरवाइज उमर फारूक से फोन पर बातचीत के संबंध में विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया

पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को दांडी मेमोरियल को राष्ट्र के नाम करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से महात्मा गांधी की याद में दो मिनट का मौन रखने की अपील की है. बता दें कि आजादी के बाद 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी जी की हत्या कर दी गई थी. उन्हें नाथूराम गोडसे ने गोली मारी थी. 

Jan 30, 2019 23:13 (IST)
हैदराबाद के नामपल्ली प्रदर्शनी स्थल पर बुधवार की शाम भयानक रूप से आग लग गई. जिससे सात लोग बुरी तरह से झुलस गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दमकल के 13 वाहन आग बुझाने में जुटे हैं. ऑल इंडिया इंडस्ट्रियल एग्जिबिशन के एक स्टॉल पर शुरू में आग लगी. जिसके बाद आग चारों तरफ फैल गई.

Jan 30, 2019 23:00 (IST)
मीरवाइज-पाक विदेश मंत्री की बात का मामला : भारत ने कड़े शब्‍दों में की आलोचना, कहा - पाकिस्‍तान निजी मामलों में दखल बंद करे. पाक उच्‍चायुक्‍त को विदेश सचिव ने बुलाया.
Jan 30, 2019 21:15 (IST)
लोकपाल के उम्‍मीदवारों के लिए दिल्‍ली में हुई सर्च कमेटी की प‍हली बैठक, उम्‍मीदवारों के नाम मंगाए जाएंगे
Jan 30, 2019 20:03 (IST)
सूरत में पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा - जब सरकार बनी 10वें नंबर पर थे, अब 6ठे नंबर पर हैं
Jan 30, 2019 19:35 (IST)
जवान के खून की एक-एक बूंद खून पवित्र होती है. जो आग उस जवान के दिल में थी, वही आग इस प्रधानमंत्री के दिल में भी थी और उसी का परिणाम है सर्जिकल स्ट्राइक : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Jan 30, 2019 19:35 (IST)
26/11 याद है ना... और हमारी सरकार में उरी हुआ था फिर आपको पता है क्या हुआ, सर्जिकल स्ट्राइक ये फर्क है. ये बदलाव है : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
Jan 30, 2019 19:34 (IST)
ये बात सही है कि हमारे आने से पहले 2004 से 2014 तक सबके मन में यह बात घर कर गयी थी कि अब कुछ भी नहीं बदल सकता है. लेकिन हमने आते ही सबसे पहले उस मानसिकता को बदलने का काम किया है : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Jan 30, 2019 19:33 (IST)
पीएचडी फेलोशिपबढ़ाई गई, पीएचडी कर रहे 60 हजार छात्रों को होगा फायदा.
Jan 30, 2019 19:30 (IST)
हमारा सबसे बड़ा यही योगदान है कि हमने निराशा के गर्त में डूबे हिंदुस्तान को आशा व विश्वास से भर दिया है. यही ताकत देश को आगे ले जाएगी : पीएम मोदी
Jan 30, 2019 19:23 (IST)
न मेरा रोने में विश्वास है न रुलाने में विश्वास है, मुझे देश को आगे चलाने में विश्वास है और देश चल पड़ा है. हर कोई नए सपने लेकर निकल पड़ा है : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Jan 30, 2019 19:21 (IST)
दुनिया में आज हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. इसका एकमात्र कारण आपका वोट है, जो मुझे दिन रात जागकर कुछ करने की प्रेरणा देता है : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Jan 30, 2019 19:21 (IST)
नये सीबीआई प्रमुख को लेकर प्रधानमंत्री नीत समिति की अगली बैठक एक फरवरी को शाम करीब छह बजे आयोजित होगी : मल्लिकार्जुन खड़गे
Jan 30, 2019 19:20 (IST)
नौजवान देश का भविष्य हैं और आज उत्साह और उमंग से भरे हुए इन नौजवानों के बीच में मुझे भी एक नया जोश मिल रहा है : पीएम नरेंद्र मोदी
Jan 30, 2019 19:00 (IST)
चंदा कोचर को आईसीआईसीआई बैंक ने किया बर्खास्‍त, कहा - उन्‍होंने बैंक के नियमों और भारत के कानून का उल्‍लंघन किया. कोचर को 2009 से मिले सभी बोनस वापस वसूले जाएंगे.

Jan 30, 2019 18:43 (IST)
पश्चिम बंगाल : त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देब की सुरक्षा में सेंध लगाने को लेकर पुलिस ने एक बाइक सवार को किया गिरफ्तार.

Jan 30, 2019 18:34 (IST)
आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक फरवरी से विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की. दिल्‍ली में 11 फरवरी को होगा प्रदर्शन.

Jan 30, 2019 18:31 (IST)
महाराष्‍ट्र : ठाणे में अभिनेत्री शमिता शेट्टी की कार को तीन बाइक ने मारी टक्‍कर, बाइक सवार ने कार के ड्राइवर को उतार कर पीटा. अभिनेत्री ने दर्ज कराई एफआईआर.

Jan 30, 2019 18:08 (IST)
आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 2.70 प्रतिशत घटकर 1,605 करोड़ रुपये रह गया.
Jan 30, 2019 18:06 (IST)
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से मार्च के पहले हफ्ते से उड़ सकेंगे यात्री विमान, उड़ान योजना के तहत 80 सीटों वाले विमान के लिए होगी इजाजत.

Jan 30, 2019 17:51 (IST)
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में अति नाटकीय घटनाक्रम के बीच एक सप्ताह के भीतर दिल्ली उच्च न्यायालय के एक अन्य न्यायाधीश ने दंपति के वकील पर नाराजगी जताते हुये इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है.
Jan 30, 2019 17:27 (IST)
दिल्‍ली : गुरुवार से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले हो रही सर्वदलीय बैठक.

Jan 30, 2019 17:25 (IST)
उत्तराखंड : चमोली के कनोल में एक प्राइमरी स्‍कूल में बर्फ हटाते लोग.

Jan 30, 2019 17:16 (IST)
दूरसंचार नियामक ट्राई ने डीटीएच ऑपरेटरों से कहा कि यदि ग्राहक चाहते हैं तो पहले से ली गये लंबी अवधि की मौजूदा प्री- पेड पैकों को तय अवधि तक जारी रखा जाना चाहिये. ट्राई प्रमुख ने कहा कि नई प्रसारण व्यवस्था में जाने की एक फरवरी की समयसीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Jan 30, 2019 17:11 (IST)
बजट सत्र से ठीक एक दिन पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सत्र सुचारू रूप से चले इसके लिए ये बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सभी राजनीतिक दलों के लोग संसद भवन पहुंच रहे हैं.

Jan 30, 2019 17:03 (IST)
श्रीसंत द्वारा स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए अतिरिक्‍त कागजात जमा कराए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति से मांगा जवाब.

Jan 30, 2019 16:47 (IST)
गुजरात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दांडी में नेशनल साल्‍ट सत्‍याग्रह मेमोरियल को देश को समर्पित किया.

Jan 30, 2019 16:37 (IST)
महाराष्ट्र : गढ़चिरौली के भामरागढ़ में नक्‍सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में एक व्‍यक्ति की हत्‍या की.

Jan 30, 2019 16:32 (IST)
मनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी के बयान की निंदा की, पर्रिकर से सोमवार को मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि पर्रिकर ने उन्हें बताया कि उन्हें नई राफेल डील की जानकारी नहीं थी.

Jan 30, 2019 16:28 (IST)
गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में कहा, 'आज एक बार‍ फिर में वादा करता हूं कि मैं पूरी ईमानदारी, निष्‍ठा और समर्पण के साथ अपनी आखिरी सांस तक गोवा की सेवा करता रहूंगा. एक जोश है जो बहुत ज्‍यादा है और मैं पूरे होश में हूं.'

Jan 30, 2019 16:24 (IST)
कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'आरएसएस भ्रम में है क्‍योंकि वो सोचते हैं कि वो भारत से बड़े हैं. वो सोचते हैं कि वो देश में ज्ञान के अधिकारी और स्रोत हैं. यह एकदम गलत है, इस देश में ज्ञान का केवल एक स्रोत है और वो हैं लोग.'

Jan 30, 2019 16:12 (IST)
2014 में भी दिल्ली का रास्ता लखनऊ से गुजरा था, 2019 में भी दिल्ली का रास्ता लखनऊ से गुजरने वाला है, मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं : अमित शाह
Jan 30, 2019 16:09 (IST)
साल 1982 में मैं भी एक बूथ अध्यक्ष था और ये पार्टी की महानता है कि एक बूथ पर पोस्टर चिपकाने वाले सामान्य कार्यकर्ता को आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का अध्यक्ष बनाकर आपके सामने खड़ा किया है. यही भाजपा की पहचान है : अमित शाह
Jan 30, 2019 16:09 (IST)
यूपी में हम 50 प्रतिशत की लड़ाई के लिए तैयार : लखनऊ में बोले अमित शाह
Jan 30, 2019 16:03 (IST)
धनशोधन के एक मामले में पत्रकार उपेंद्र राय की जमानत याचिका पर दिल्‍ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय ये मांगा जवाब.

Jan 30, 2019 16:00 (IST)
पणजी : गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर विधानसभा में बजट सत्र को संबोधित करते हुए.

Jan 30, 2019 15:50 (IST)
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 1.25 अंक गिरकर 35,591.25 अंक पर और निफ्टी 0.4 अंक की गिरावट के साथ 10,651.80 अंक पर हुए बंद.
Jan 30, 2019 15:49 (IST)
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के पुत्र विवेक ने कारवां पत्रिका के खिलाफ मानहानि मामले में अपना बयान दर्ज कराने का काम पूरा किया.
Jan 30, 2019 15:47 (IST)
दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में यूथ कांग्रेस की इंकलाब रैली के दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील पर पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की. उन्‍होंने कहा, "मैं कल पर्रिकर जी से मिला था. पर्रिकर जी ने स्‍वयं कहा था कि डील बदलते समय पीएम ने हिन्‍दुस्‍तान के डिफेंस मिनिस्‍टर से नहीं पूछा था."
Jan 30, 2019 15:45 (IST)
सूरत में नई टर्मिनल बिल्डिंग के उद्धाटन के मौके पर अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी अचानक रुक गए. दरअसल, उनकी नजर एक कैमरामैन पर पड़ गई जो बेहोश होकर गिर गया था. पीएम ने अपने अधिकारियों को तुरंत कैमरामैन किशन रमोलिया के लिए एंबुलेंस का इंतजाम करने को कहा. उन्‍हें 108 एंबुलेंस में तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया.
Jan 30, 2019 15:37 (IST)
दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में यूथ कांग्रेस की इंकलाब रैली में राहुल गांधी ने कहा, "चौकीदार आंख से आंख नहीं मिला पाएंगे, राफेल की सच्‍चाई सामने आ गई है"
Jan 30, 2019 15:20 (IST)
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "शशि थरूर के लिए बयान देना धार्मिक अपमान के बराबर है. सवाल राहुल गांधी से पूछा जाना चाहिए जो स्‍ट्रैटजी के तहत सिर्फ तभी जनेऊ पहनते हैं जब चुनाव हो रहे होते हैं. उन्‍हें दुनिया भर के करोड़ों हिन्‍दुओं की मान्‍यताओं पर हमला करने की छूट क्‍यों दी जा रही है."
Jan 30, 2019 15:13 (IST)
उत्तराखंड: चमोली जिले के बदरीनाथ में ताजा बर्फबारी के बाद का नजारा
Jan 30, 2019 15:11 (IST)
मुंबई: 28 वर्षीय एक्‍टर राहुल दीक्षित ने कथित रूप से आज सुबह आत्‍महत्‍या कर ली. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है. मामले की जांच जारी है.
Jan 30, 2019 15:02 (IST)
अमित शाह ने राहुल और अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- "यूपी के दोनों लड़के कुछ नहीं कर पाए और बीजेपी 325 सीट लेकर आई"  

कानपुर में एक रैली के दौरान बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी और आखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "जब विधानसभा के चुनाव थे तब भी यूपी के दो लड़के इकट्ठे आए थे. आज भी महागठबंधन हुआ है, ये कहते हैं ये हो जाएगा वो हो जाएगा, उस वक्‍त भी कहते थे. लेकिन जिस वक्‍त बीजेपी का कार्यकर्ता बूथ के मैदान में उतरा, सब गठबंधन को ध्‍वस्‍त कर के 325 सीट लाया.
Jan 30, 2019 14:58 (IST)
एमपी में हुआ 2 हजार करोड़ रुपये का लोन घोटाला, किसी को नहीं छोड़ेगी सरकार: शोभा ओझा 

मध्‍य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्‍यक्ष शोभा ओझा ने कहा, "पिछले 15 सालों में बीजेपी के राज में राज्‍य में 2 हजार करोड़ रुपये का लोन घोटाला हुआ है. कमलनाथ सरकार इस मुद्दे को अंजाम तक पहुंचाएगी और किसी को भी बख्‍शा नहीं जाएगा."
Jan 30, 2019 14:47 (IST)
पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर कसा तंज, कहा- "जब बल्‍ब 350 रुपये में बिकता था तो बीच वाले पैसे कहां जाते थे" 

पीएम मोदी ने सूरत में एक रैली के दौरान कहा, "मुझे मत पूछना कि 40-50 रुपये का बल्‍ब 350 रुपये में बिकता था तो बीच वाले पैसे कहां जाते थे. मुझे मत पूछना, उसका जवाब राजीव गांधी देकर गए थे, 1 रुपया जाता था तो 25 पैसा पहुंचता था बाकि का 85 पैसा कौन सा पंजा खाता था वो सारी दुनिया जानती है."
Jan 30, 2019 14:42 (IST)
आंध्र प्रदेश: रेंताचिंतला मंडल के ठुमरु कोटा गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से शोषण का मामला सामने आया है. पीड़‍िता को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पीड़‍िता के लिए पांच लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
Jan 30, 2019 14:38 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में एक रैली के दौरान कहा, "हाल ही में एक अंतरराष्‍ट्रीय रिपोर्ट में लिखा गया है कि अगले 10-15 सालों में दुनिया के तेजी से विकसित होने वाले टॉप-10 शहर भारत से होंगे. और सूरत उन 10 शहरों में शामिल है.
Jan 30, 2019 14:32 (IST)
कानपुर में बोले अमित शाह, "सपा-बसपा का गठबंधन अपराध और भ्रष्‍टाचार का गठबंधन है"

कानपुर में एक रैली के दौरान बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, "सपा-बसपा का गठबंधन अपराध और भ्रष्‍टाचार का गठबंधन है. जीवनभर परिवारवाद की बात करते रहे और अब राष्‍ट्रवाद को हराने एक साथ आए हैंं. हमारे कार्यकर्ता इन्‍हें हराएंगे."
Jan 30, 2019 14:21 (IST)
वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाएगा.
Jan 30, 2019 14:08 (IST)
दिल्‍ली: ओखला फेज-1 स्थित केमिकल फैक्‍ट्री में आगे, दमकल कर्मी मौके पर मौजूद, कोई हताहत नहीं
Jan 30, 2019 13:39 (IST)
यूपी के बीजेपी विधायक राजवीर सिंह दिलेर बोले, "मैं प्रधानमंत्री की तरह जातिवाद की राजनीति नहीं करता हूं" 

अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उन्‍हीं के सरकार के विधायक ने गंभीर आरोप लगाया है. इगलाश से बीजेपी विधायक ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "में प्रधानमंत्री की तरह जातिवाद की राजनीति नही करता." चुनाव नजदीक हैं ऐसे में बीजेपी विधायक द्वारा अपनी ही सरकार के प्रधानमंत्री पर ऐसा आरोप लगाना कहीं न कहीं अपनी सरकार से असुंतष्टि को दर्शाता है.
Jan 30, 2019 13:31 (IST)
मुंबई: 11 साल के लड़के ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से की PUBG पर प्रतिबंध लगाने की मांग, कहा- "गेम बच्‍चों में बढ़ाता है हिंसक प्रवृत्ति"

मुंबई के 11 साल के लड़के ने ऑनलाइन गेम PUBG पर पाबंदी की मांग की है. अहद निज़ाम नाम के लड़के ने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद सहित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर गेम पर पाबंदी की मांग की है. 25 जनवरी को लिखे पत्र में लड़के ने कहा है कि PUBG गेम से बच्चों में असामाजिकताऔर हिंसा की प्रवित्ति को बढ़ावा मिलता है. 

Jan 30, 2019 13:06 (IST)
पीसी मोहनन और जेवी मीनाक्षी को सांख्यिकी मंत्रालय ने मिलने के लिए बुलाया

पीसी मोहनन और जेवी मीनाक्षी को सांख्यिकी मंत्रालय ने मिलने के लिए बुलाया है. आपको बता दें कि दोनों राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग स्वतंत्र सदस्यों थे और उन्‍होंने ने सरकार के साथ कुछ मुद्दों पर असहमति होने के चलते इस्तीफा दे दिया था.  मोहनन आयोग के कार्यकारी चेयरपर्सन भी थे. दो सदस्यों के छोड़ने के बाद अब आयोग में केवल दो सदस्य- मुख्य सांख्यिकीविद प्रवीण श्रीवास्तव और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ही बचे हैं. 
Jan 30, 2019 13:03 (IST)
दिल्‍ली: डराने और पैसा वसूली के आरोप में एनजीओ का मालिक गिरफ्तार 

दिल्‍ली पुलिस ने लव कमांडो नाम के एनजीओ के मालिक संजय सचदेव को गिरफ्तार किया है. सचदेव पर एक कपल को डराने और पैसे वसूलने का आरोप है.
Jan 30, 2019 12:58 (IST)
जम्‍मू-कश्‍मीर: कुलगाम में आतंकवादियों ने पुलिस स्‍टेशन की ओर फेंका ग्रेनेड, तीन नागरिक घायल
Jan 30, 2019 12:56 (IST)
मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्‍होंने बुधवार को दो-तीन ऐसे लोगों से मुलाकात की जिन्‍होंने लोन नहीं लिया था फिर भी उनका नाम लिस्‍ट में था. इसी तरह लिस्‍ट में और भी गलत लोगों के नाम हैं जिनका कर्ज माफ कर दिया गया है. यह बड़ा घोटाला है, जो कि 2 हजार करोड़ से भी ज्‍यादा का है. मैं सख्‍त कार्रवाई करूंगा.
Jan 30, 2019 12:52 (IST)
दिल्‍ली के सफदरजंग अस्‍पताल में स्‍वाइन फ्लू के 18 मामले पॉजिटिव, तीन की मौत 
राजधानी दिल्‍ली स्थित सफदरजंग के मुताबिक जनवरी 28 तक अस्‍पताल में स्‍वाइन फ्लू के कुल 18 मामले सामने आए, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई.
Jan 30, 2019 12:50 (IST)
एआईएडीएमके ने घोषणा की है कि जो पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं वे 25 हजार रुपये जमा कराने के बाद 4 फरवरी से 10 फरवरी तक आवेदन भर सकते हैं. आवेदन तमिलनाडु की सभी 39 सीटों और पुडुचेरी की एक सीट के लिए मांगे गए हैं.
Jan 30, 2019 12:41 (IST)
कांग्रेस ने रद्द की आदिवासी लड़की के यौन शोषण के आरोपी डीसीसी सदस्‍य की प्राथमिक सदस्‍यता 

केरल: पुलिस ने कांग्रेस की जिला कमेटी सदस्‍य (वायनाड़) ओएम जॉर्ज के खिलाफ मामला दर्ज क‍िया है. जॉर्ज पर तथाकथित रूप से आदिवासी लड़की का यौन शोषण करने का आरोप है. लड़की को सरकारी शेल्‍टर होम में भेज दिया गया है. ओएम जॉर्ज अब तक फरार हैं. उधर, कांग्रेस ने उनकी प्राथमिक सदस्‍यता रद्द कर दी है.
Jan 30, 2019 12:00 (IST)
राजस्थान साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. पेरीवाल ने सुविधाओं की कमी की ख़बरों को लेकर कहा, "साइकिलिस्टों को होटलों में रहने की जगह उपलब्ध करवाई गई... उनकी साइकिलों की कीमत पांच से नौ लाख के बीच है... होटल साइकिलों को रखने नहीं देते, साइकिलिस्ट साइकिलों को कहीं छोड़ना नहीं चाहते... इसलिए वे वेलोड्रोम के पास मौजूद कमरों में ठहरना पसंद करते हैं..."

राजस्थान साइकिलिंग टीम के सदस्य भगीरथ वाडू ने कहा, "सुविधाएं अच्छी हैं... होटल में इसलिए नहीं ठहरते, क्योंकि वे साइकिल नहीं रखने देते..."

Jan 30, 2019 11:56 (IST)
CBI ने 13 करोड़ रुपये की हेराफेरी के सिलसिले में HAL के इंजन डिवीज़न (ओडिशा) के सीनियर मैनेजर भापेन मैत्रा तथा अन्य HAL कर्मियों के खिलाफ पांच केस दर्ज किए हैं.

Jan 30, 2019 11:54 (IST)
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड टीम में दो नए चेहरे

वेलिंगटन से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड ने दो नए खिलाड़ियों हरफनमौला डेरिल मिशेल और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर को टीम में जगह दी है. नियमित कप्तान केन विलियमसन को 14-सदस्यीय टीम का कप्तान चुना गया.
Jan 30, 2019 11:40 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 का कार्यक्रम मार्च के पहले सप्ताह में घोषित होने की संभावना. चुनाव आयोग ने राज्यों को खत लिखकर 28 फरवरी के बाद किसी भी अधिकारी का तबादला करने पर रोक लगाई.
Jan 30, 2019 11:33 (IST)
केरल : IPS अधिकारी चैत्रा टेरेसा जॉन के खिलाफ विभागीय जांच से पता चला है कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है, और उन्होंने कानून के दायरे में रहकर ही कार्रवाई की थी.

Jan 30, 2019 11:31 (IST)
SSP वैभव कृष्ण ने बताया, "एक मर्सिडीज़ कार (C200) भी एक पत्रकार से ज़ब्त की गई है... प्रथम दृष्टया यह कार किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़ी हुई प्रतीत होती है... एक अन्य पत्रकार के कब्ज़े से .32 बोर की एक पिस्टल भी बरामद हुई है... कुल आठ लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं..."

Jan 30, 2019 11:22 (IST)
भारतीय युवा कांग्रेस बुधवार को 'युवा क्रांति यात्रा' निकाल रही है, जो दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम पर खत्म होगी. तस्वीरें दिल्ली-नोएडा बॉर्डर से.

Jan 30, 2019 11:18 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कार्ती चिदम्बरम से कहा है कि अगर वह विदेश जाना चाहते हैं, तो 10 करोड़ रुपये जमा कराएं. CJI रंजन गोगोई ने कार्ती से कहा, "आप जहां जाना चाहते हैं, जा सकते हैं, जो करना चाहते हैं, कर सकते हैं, लेकिन कानून के साथ खिलवाड़ मत कीजिए..."

Jan 30, 2019 11:15 (IST)
अण्णा हज़ारे ने रालेगण सिद्धि में केंद्र में लोकपाल तथा राज्यों में लोकयुक्तों की नियुक्ति की मांग को लेकर अनशन शुरू किया है.

Jan 30, 2019 11:14 (IST)
गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तथा BJP विधायक माइकल लोबो ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा था कि राज्य तथा देश को ऐसे ही नेताओं की ज़रूरत है.

Jan 30, 2019 11:12 (IST)
दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि राजघाट पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Jan 30, 2019 11:11 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को दिया ईडी के सामने पेश होने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस डील और आईएनएक्‍स मीडिया केस मामले में कार्ति चिदंबरम को ईडी के सामने 5,6,7 और 12 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है.
Jan 30, 2019 11:09 (IST)
राजघाट पर महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद
Jan 30, 2019 10:56 (IST)
दिल्ली : केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण तथा तीनों सेनाप्रमुखों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि राजघाट पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Jan 30, 2019 10:54 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST अत्याचार अधिनियम संशोधन कानून, 2018 पर रोक लगाने से इंकार किया. सुप्रीम कोर्ट 19 फरवरी को मामले की सुनवाई करेगा.
Jan 30, 2019 10:52 (IST)
केंद्र ने देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) के समक्ष मेंशन करते हुए लैंड रीहैबिलिटेशन एक्ट के सेक्शन 24 से जुड़े मुद्दों के जल्द निपटारे के लिए संविधान पीठ गठित करने का आग्रह किया है.

Jan 30, 2019 10:37 (IST)
दिल्ली के मुख्य सचिव पर हमले के केस को पटियाला हाउस अदालत ने 5 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Jan 30, 2019 10:12 (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत नोटिस जारी किया है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Jan 30, 2019 10:03 (IST)
दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि राजघाट पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Jan 30, 2019 09:53 (IST)
शेयरों में उछाल. BSE सेंसेक्स 250 से ज़्यादा अंक चढ़ा, NSE निफ्टी भी 10,700 के पार पहुंचा.
Jan 30, 2019 09:46 (IST)
SSP वैभव कृष्ण ने बताया, "सेक्टर 20 थाने के SHO मनोज पंत तथा तीन पत्रकारों सुशील पंडित, उदित गोयल तथा रमन ठाकुर को SHO के ऑफिस में आठ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है... वे एक FIR से एक कॉल सेंटर मालिक का नाम हटाने की एवज़ में उससे पैसे वसूल रहे थे..."

Jan 30, 2019 09:40 (IST)
नोएडा : पुलिस इंस्पेक्टर मनोज पंत (सेक्टर 20 पुलिस थाने से) को गिरफ्तार कर ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है. एक एक्सटॉर्शन केस के सिलसिले में तीन पत्रकारों को भी गिरफ्तार किया गया है, और एक अन्य इंस्पेक्टर जयवीर सिंह फरार है.

Jan 30, 2019 09:37 (IST)
गुजरात के शिक्षामंत्री भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा ने रेप के दोषी आसाराम के संगठन को खत लिखकर 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस के रूप में मनाने के लिए बधाई दी है.

Jan 30, 2019 09:25 (IST)
कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने त्रिवेंद्रम स्थित CPM कार्यालय पर छापा मारने वाली ACP चैत्रा टेरेसा जॉन के खिलाफ कार्रवाई की ख़बरों पर कहा, "मुझे लगता है, इससे पुलिस को गलत संदेश जाएगा कि यदि वे CPM के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, तो उन्हें सज़ा दी जाएगी... निष्पक्षता से काम करना ही तो पुलिस का फर्ज़ है..."

Jan 30, 2019 09:04 (IST)
छत्तीसगढ़ : रायपुर के अटल नगर में मंगलवार रात को हुए एक कार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Jan 30, 2019 08:31 (IST)
दिल्ली : घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी की वजह से 12 ट्रेनें लेट चल रही हैं
Jan 30, 2019 07:34 (IST)
मध्य प्रदेश: दमोह में 5 हजार रुपये नहीं देने पर सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला का उपचार करने से मना किया
Jan 30, 2019 06:55 (IST)
लोकपाल पर मोदी सरकार के खिलाफ अन्ना हजारे भरेंगे हुंकार:
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे केन्द्र में लोकपाल की नियुक्ति में देरी को लेकर नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ अपने गांव में आज यानी 30 जनवरी से अनशन शुरू करेंगे. भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दावा किया कि सरकार इस मामले में बहाना बना रही है. 

Jan 30, 2019 03:05 (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर बुधवार को दांडी मेमोरियल को राष्ट्र के नाम करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से महात्मा गांधी की याद में दो मिनट का मौन रखने की अपील की है.