विज्ञापन
Story ProgressBack
5 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. वह तमाम विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में भी जाएंगे. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को लंदन की 19 लाख पाउंड कीमत वाली एक संपत्ति के धनशोधन मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए दोबारा समन भेजा है. वाड्रा से दिल्ली के जामनगर हाउस स्तिथ ED के दफ़्तर में पूछताछ होगी. लंदन में स्तिथ कई बेनामी सम्पतियों के मामले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में मामला दर्ज किया था. आर्म्स डीलर संजय भंडारी के साथ कारोबारी रिश्ते और उससे मिले प्रॉफिट के मसले पर भी ईडी पूछताछ करेगी. दूसरी तरफ, सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार से दो दिनों की भारत यात्रा पर आ रहे हैं,. इस दौरान भारत, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा उठाएगा. साथ ही दोनों देश रक्षा संबंधों में बढ़ोतरी पर भी चर्चा करेंगे जिसमें संयुक्त नौसेना अभ्यास शामिल है.  

Feb 19, 2019 21:10 (IST)
Link Copied
सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे. विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. 
Feb 19, 2019 20:47 (IST)
Link Copied
नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी..
Feb 19, 2019 20:12 (IST)
Link Copied
सरकारी कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की वृद्धि को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी.
Feb 19, 2019 20:08 (IST)
Link Copied
ट्रिपल तलाक पर अध्यादेश को कैबिनेट ने दी मंजूरी.
Feb 19, 2019 19:48 (IST)
Link Copied
फ्रांस 'कुछ दिनों में' संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाकर जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के नाम को वैश्विक आतंकी सूची में डाले जाने का आग्रह करेगा. फ्रांसीसी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी.

Feb 19, 2019 19:22 (IST)
Link Copied
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पुलवामा हमले जैसी किसी भी घटना को भविष्य में रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. हम ग्राउंड लेवल पर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.
Feb 19, 2019 18:32 (IST)
Link Copied
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर भारत ने प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इमरान खान के बयान से हैरानी नहीं है. उन्होंने जघन्य अपराध की निंदा तक नहीं की. 
Feb 19, 2019 18:26 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल DMDK चीफ विजयकांत के घर पहुंचे.
Feb 19, 2019 18:21 (IST)
Link Copied
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार करते हुए 10 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया. हालांकि सभी को चौंकाते हुए उन्होंने अपने बेटे के टी रामा राव और भतीजे टी हरीश राव को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी.
Feb 19, 2019 18:08 (IST)
Link Copied
अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स 2020 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे.
Feb 19, 2019 17:54 (IST)
Link Copied
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 42 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. आरिफ शेख को रायपुर का एसपी बनाया गया है. 
Feb 19, 2019 17:18 (IST)
Link Copied
पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर हमारा एक भी जवान शहीद होता है, तो हमें पाकिस्तान के 2 लोगों को मारना चाहिए. यह एकमात्र भाषा है जो वे समझेंगे.
Feb 19, 2019 17:14 (IST)
Link Copied
एक बड़े फेरबदल के तहत, पश्चिम बंगाल पुलिस (कानून व व्यवस्था) के अतिरिक्त महानिदेशक अनुज शर्मा ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त के रूप में पदभार संभाला. राज्य के गृह व पहाड़ी मामलों के विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी राजीव कुमार का स्थान लिया है." 
Feb 19, 2019 16:55 (IST)
Link Copied
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान तमिलनाडु व पुदुच्चेरी में एवं तमिलनाडु में 21 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में BJP और AIADMK शेष मित्र दलों के साथ मिलकर लड़ेंगी.
Feb 19, 2019 16:53 (IST)
Link Copied
AIADMK और BJP के बीच लोकसभा चुनाव 2019 के लिए हुआ समझौता. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में किया ऐलान.
Feb 19, 2019 16:47 (IST)
Link Copied
प्रयागराज : माघी पूर्णिमा के अवसर पर कुंभ मेले में स्नान करते श्रद्धालु.

Feb 19, 2019 16:34 (IST)
Link Copied
सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान के जवाब में कहा है, "उन्होंने (इमरान खान ने) सेना की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ी... पहले भी भारत ने पठानकोट, उरी, मुंबई हमलों पर सबूत दिए थे, लेकिन पाकिस्तान ने क्या किया...? उन्हें क्या सबूत चाहिए...? जैश-ए-मोहम्मद हमले की ज़िम्मेदारी ले चुका है... सभी जानते हैं, जैश का ठिकाना कहां है... उनकी पलटवार की धमकी पर - 2019 का भारत 1948 का भारत नहीं है..."
Feb 19, 2019 16:29 (IST)
Link Copied
गोवा में कांग्रेस विधायक लुईज़िन्हो फलेरो ने कहा है, "पिछले विधानसभा चुनाव के बाद दिग्विजय सिंह ने मुझे सरकार गठन की चिट्ठी राज्यपाल को नहीं सौंपने दी थी... विरोधस्वरूप मैंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से इस्तीफा दे दिया था, और विपक्ष का नेता पद भी अस्वीकार कर चुका हूं..."

Feb 19, 2019 16:22 (IST)
Link Copied
इस्राइल ने आतंकवाद से रक्षा के लिए भारत को बिना शर्त 'असीम' मदद की पेशकश की

भारत में इस्राइल के नवनियुक्त राजदूत डॉ रॉन मलका ने समाचार एजेंसी भाषा के साथ विशेष साक्षात्कार में भारत को विशेष रूप से आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने के लिए बिना शर्त मदद की पेशकश करते हुए ज़ोर दिया है कि उसकी सहायता की 'कोई सीमा नहीं' है. इस्राइल का यह आश्वासन इस बढ़ती मांग की पृष्ठभूमि में खासा महत्वपूर्ण है कि सरकार आतंकी हमलों से निपटने की इस्राइली पद्धति पर विचार करे.
Feb 19, 2019 16:15 (IST)
Link Copied
16 राज्यों तथा केंद्रप्रशासित प्रदेशों में एकल आपात हेल्पलाइन 112 आरंभ

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, देशव्यापी आपात हेल्पलाइन नंबर 112 से मंगलवार को 16 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश जुड़ गए. इस नंबर को डायल करने पर परेशानी में फंसे शख्स को तत्काल सहायता मिलेगी.

जिन 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में यह प्रणाली शुरू की गई है, उनमें आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, पुदुच्चेरी, लक्षद्वीप, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, दादरा एवं नगर हवेली, दमन और दीव तथा जम्मू एवं कश्मीर शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश और नागालैंड में हेल्पलाइन 112 की शुरुआत पहले ही हो चुकी है.
Feb 19, 2019 16:11 (IST)
Link Copied
स्टार्टअप कंपनियों को बड़ी राहत, 25 करोड़ रुपये तक के एंजल निवेश पर कर छूट

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, सरकार ने उभरते उद्यमियों को बड़ी राहत देते हुए मंगलवार को स्टार्टअप की परिभाषा में राहत देते हुए कुछ बदलाव किया है. स्टार्टअप कंपनियों में अब 25 करोड़ रुपये तक के निवेश पर एंजल कर से रियायत होगी.
Feb 19, 2019 16:04 (IST)
Link Copied
TOLO न्यूज़ के मुताबिक, अफगानिस्तान में लाघमान प्रांत के करगई जिले में मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे हुए IED विस्फोट में कम से कम छह लोग मारे गए हैं.

Feb 19, 2019 16:01 (IST)
Link Copied
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा है, "गुज़रे सालों में अनौपचारिक चर्चाएं होती रही हैं कि भारत के हर परिवार से एक सदस्य सशस्त्र बलों में शामिल हो... मेरे विचार में अब समय आ गया है, जब विधायिका को इस पर चर्चा करनी चाहिए... हमारे जवान हमारी सरहद को सुरक्षित रखते हैं... वे अपनी जान कुर्बान कर देते हैं, ताकि हम सुरक्षित रहें... बुलेट ट्रेनों से पहले हमें अपने जवानों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेटों की ज़रूरत है... आज उनके साथ खड़े होने का बिल्कुल सही वक्त है..."

Feb 19, 2019 15:56 (IST)
Link Copied
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के मंगलवार को दिए गए बयान के जवाब में कहा है, "प्रिय इमरान खान, जैश प्रमुख मसूद अज़हर आपके पास बहावलपुर में ही बैठा है और ISI की मदद से हमलों की साज़िश रच रहा है... जाइए, और उसे वहां से पकड़िए... अगर आप ऐसा नहीं कर सकते, तो हमें बताइए, हम आपके लिए उसे पकड़ लेंगे... वैसे, उन सबूतों का क्या हुआ, जो मुंबई में हुए 26/11 हमले के बारे में दिए गए थे..."

Feb 19, 2019 15:51 (IST)
Link Copied
उत्तराखंड : हरिद्वार में मेजर वीएस ढौंढियाल का अंतिम संस्कार किया गया. भारतीय सेना के मेजर वीएस ढौंढियाल सोमवार को पुलवामा में हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे.

Feb 19, 2019 15:50 (IST)
Link Copied
पूजा ठाकुर के वकील मेजर एसएस पांडे ने बताया, "सुप्रीम कोर्ट ने विंग कमांडर पूजा ठाकुर के केस में केंद्र सरकार की अपील को खारिज कर दिया है, तथा भारतीय वायुसेना को एक माह के भीतर पूजा ठाकुर को स्थायी कमीशन देने का निर्देश दिया है..."

Feb 19, 2019 15:49 (IST)
Link Copied
हैदराबाद : स्पेशल ऑपरेशन टीम (SOT) ने राचाकोंडा में सोमवार को चरस बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 106 किलोग्राम चरस भी ज़ब्त की गई है.

Feb 19, 2019 15:44 (IST)
Link Copied
जम्मू एवं कश्मीर : बारामूला में 111 रिक्तियों के लिए चलाए जा रहे सेना भर्ती अभियान में कश्मीरी युवक शिरकत कर रहे हैं. एक आवेदक बिलाल अहमद का कहना था, "हमें अपने परिवारों को पालने के साथ-साथ देश की सेवा करने का मौका भी मिलेगा... किसी को इससे ज़्यादा क्या चाहिए...?"

Feb 19, 2019 15:16 (IST)
Link Copied
सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में कथित रूप से असहयोग करने को लेकर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार, पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव तथा DGP के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा.

Feb 19, 2019 15:12 (IST)
Link Copied
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा, "मंदसौर में हुए घटना की रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहे हैं, जहां किसानों पर गोलियां दागी गईं... अगर हम इससे संतुष्ट नहीं हुए, तो उच्चस्तरीय जांच का आदेश देंगे... जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी... किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है..."

Feb 19, 2019 15:09 (IST)
Link Copied
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा, "AIADMK और PMK ने गठबंधन बना लिया है, और सात सीटें (PMK को) देने के लिए सहमति बन गई है... PMK प्रमुख रामदास ने भ्रष्टाचार को लेकर उनकी आलोचना की थी... दरअसल, वह जयललिता, मौजूदा मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री की भ्रष्ट हरकतों को लेकर किताब लेकर आए थे... क्या वह इससे शर्मिन्दा नहीं हैं...?"

Feb 19, 2019 14:51 (IST)
Link Copied
हेग (नीदरलैंड) स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में कुलभूषण जाधव केस में अपना पक्ष रख रहे हैं पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान.

Feb 19, 2019 14:48 (IST)
Link Copied
तमिलनाडु : BJP नेता तथा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत के लिए ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) नेता तथा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी एवं उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम चेन्नई के क्राउन प्लाज़ा होटल पहुंच गए हैं.

Feb 19, 2019 14:40 (IST)
Link Copied
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम केस के बारे में कहा, "POCSO कोर्ट में एफिडेविट दाखिल किया गया, जिसमें साफ लिखा था कि नीतीश कुमार तथा कई अन्य लोग इसमें शामिल हैं, और जांच कराई जानी चाहिए..."

Feb 19, 2019 14:39 (IST)
Link Copied
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक का दावा, देश वित्तीय संकट से बाहर आया

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने दावा किया है कि मित्र देशों की मदद से देश वित्तीय संकट से बाहर आ गया है और अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गई है. स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान के गवर्नर तारिक बाजवा का यह बयान ऐसे समय आया है, जब सऊदी अरब ने पाकिस्तान में विभिन्न परियोजनाओं में 20 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की है.
Feb 19, 2019 14:36 (IST)
Link Copied
पढ़ाई के लिए डांटे जाने पर नोएडा में आठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर जान दी

नोएडा से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, नोएडा के बरौला गांव में रहने वाले आठवीं कक्षा के एक छात्र ने सोमवार रात अपने घर पर कथित तौर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के अनुसार छात्र के परिजनों ने पढ़ाई को लेकर उसे डांट दिया था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया.
Feb 19, 2019 14:23 (IST)
Link Copied
DSP राजेश कुमार ने बताया, "हमें यूनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत मिली थी कि BHMCT के पहले वर्ष के विद्यार्थी ने आपत्तिजनक नारे लगाए हैं... हमने उचित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है... उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है..."

Feb 19, 2019 14:23 (IST)
Link Copied
मुरादाबाद : पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सोमवार को IFTM यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के बाद बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT) की पढ़ाई कर रहे एक विद्यार्थी ने कथित रूप से पाकिस्तान-समर्थक नारे लगाए. विद्यार्थी को यूनिवर्सिटी से निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Feb 19, 2019 14:22 (IST)
Link Copied
तीन तलाक पर फिर अध्यादेश लाने की तैयारी में केंद्र सरकार, बजट सत्र में पास नहीं हो सका था बिल.
Feb 19, 2019 14:09 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले साढ़े चार साल में रेलवे का कायाकल्प करने के लिए कई कदम उठाए गए... सेमी-हाईस्पीड ट्रेन और भारत में ही बनाई गई वन्दे भारत एक्सप्रेस उसका उदाहरण हैं... दुःखद है, जिस तरह कुछ लोगों द्वारा इस ट्रेन को निशाना बनाया जा रहा है और इसका मज़ाक उड़ाया जा रहा है.."

Feb 19, 2019 14:03 (IST)
Link Copied
अब अनुज शर्मा कोलकाता के पुलिस कमिश्नर होंगे.

Feb 19, 2019 14:02 (IST)
Link Copied
कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को पश्चिम बंगाल के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) के ADG तथा IGP के रूप में पोस्ट किया गया है.

Feb 19, 2019 13:59 (IST)
Link Copied
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, "आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं..."
Feb 19, 2019 13:59 (IST)
Link Copied
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, "किसी भी तरह की तफ्तीश के लिए तैयार हैं... अगर हिन्दुस्तान कोई सबूत देता है, तो हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी देते हैं..."
Feb 19, 2019 13:55 (IST)
Link Copied
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा हमले में किसी भी तरह की शिरकत से इंकार करते हुए कहा, "अगर हिन्दुस्तान ने हम पर हमला किया, तो हम पलटवार करेंगे..."
Feb 19, 2019 13:54 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वाराणसी में आज (मंगलवार को) 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया गया..."
Feb 19, 2019 13:52 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद वाराणसी के रमेश यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं... काशी का हर व्यक्ति, देश का हर नागरिक उनके परिवार के साथ है... उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधि होने के नाते, देश का प्रधानसेवक होने के नाते आपकी भावनाओं का भी प्रतिनिधि हूं..."
Feb 19, 2019 13:45 (IST)
Link Copied
केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले पर कहा, "बहुत दुर्भाग्यशाली वारदात... मेरे कार्यकाल में राजनैतिक हत्याएं कम हुई हैं... CPM के पास इन हत्याओं की कोई वजह नहीं... राजनैतिक हत्याओं में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी..."

Feb 19, 2019 13:41 (IST)
Link Copied
साइकिल रेस या दूसरी खेल प्रतियोगिताओं में सिख धर्म को मानने वाले लोगों को (पगड़ी पहनने वालों को) हेल्मेट पहनने से छूट नहीं देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी आदेश जारी करने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह एक साल के अंदर तय करे कि क्या साइकिलिंग स्पर्धा में सिखों को बिना हेल्मेट के हिस्सा लेने की इजाज़त के लिए गाइडलाइन बनाई जा सकती है.
Feb 19, 2019 12:57 (IST)
Link Copied
पूर्व IPS और BJP में शामिल भारती घोष को सुप्रीम कोर्ट से राहत. कोर्ट ने कहा, पश्चिम बंगाल में उनके खिलाफ किसी भी मामले में गिरफ्तारी या दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई तीन हफ्ते बाद करेगा.
Feb 19, 2019 12:52 (IST)
Link Copied
देखें VIDEO: भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान बेंगलुरू के येलाहांका एयरबेस पर एयरो इंडिया 2019 शो के लिए अभ्यास के दौरान आपस में टकराने के बाद क्रैश हो गए.

Feb 19, 2019 12:46 (IST)
Link Copied
फॉरेन कॉन्ट्रीब्यूशन रेग्यूलेशन एक्ट के कथित उल्लंघन के सिलसिले में कॉरपोरेट लॉबीइस्ट दीपक तलवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति पाने के लिए CBI ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. मामले की अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी.

Feb 19, 2019 12:46 (IST)
Link Copied
पश्चिम बंगाल में BJP के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच CBI से कराने की मांग करने वाली अर्ज़ी पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा.

Feb 19, 2019 12:38 (IST)
Link Copied
हरियाणा : भारतीय सेना के सिपाही हरि सिंह का पार्थिव शरीर रेवाड़ी स्थित उनके आवास पर लाया गया. सिपाही हरि सिंह सोमवार को पुलवामा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे.

Feb 19, 2019 12:36 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर का उद्घाटन किया.

Feb 19, 2019 12:35 (IST)
Link Copied
अपडेट : बेंगलुरू के येलाहांका एयरबेस पर एयरो इंडिया 2019 शो के लिए अभ्यास के दौरान भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान क्रैश कर जाने की घटना पर बेंगलुरू पुलिस का कहना है, "एक नागरिक ज़ख्मी हुआ है... दोनों पायलट इजेक्ट कर गए थे... मलबा येलाहांका न्यू टाउन एरिया में ISRO लेआउट के पास गिरा..."

Feb 19, 2019 12:32 (IST)
Link Copied
मनी लॉन्डरिंग केस : रॉबर्ट वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी ने बताया, "रॉबर्ट वाड्रा आज पेश नहीं हो सकेंगे, जिसके लिए उन्हें ED ने समन किया था, क्योंकि उन्हें सोमवार रात को फूड प्वायज़निंग हो गई, जिसकी वजह से वह डायरिया का शिकार हो गए हैं..."

Feb 19, 2019 12:26 (IST)
Link Copied
हैदराबाद : तेलंगाना में मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंगलवार को इंद्रकरण रेड्डी, तालासानी श्रीनिवास यादव, जगदीश रेड्डी, इटेला राजेंदर तथा अन्य ने मंत्रिपद की शपथ ग्रहण की.

Feb 19, 2019 12:24 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा, "सरकारें आती गईं, बातें करती रहीं, लेकिन आपकी आशाएं कभी पूरी नहीं हुईं... उन्हें पूरा करने की दिशा में आज एक मंगलकार्य का आरंभ हुआ है..."

Feb 19, 2019 12:23 (IST)
Link Copied
CPM नेता हन्नान मोहल्ला ने गठबंधन बनाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "हमारा रुख कतई स्पष्ट है... हम लोगों से तीन बातें कहेंगे - BJP के खिलाफ वोट करें... जहां भी वामदल हैं, उन्हें समर्थन दें... और अगर चुनाव के बाद हालात पैदा होते हैं, तो हम सरकार बनाने की कोशिश करेंगे... गठबंधन बनाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता..."

Feb 19, 2019 12:21 (IST)
Link Copied
उत्तराखंड के टिहरी में बर्फबारी हुई है.

Feb 19, 2019 12:18 (IST)
Link Copied
पटना हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिलने वाली सुविधाओं, जिनमें बंगला-गाड़ी शामिल हैं, को गैर-संवैधानिक और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करार दिया है. इस फैसले से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र, लालू प्रसाद यादव तथा जीतनराम मांझी प्रभावित होंगे, तथा उन्हें सुविधाएं लौटानी होंगी.
Feb 19, 2019 12:05 (IST)
Link Copied
देखें  VIDEO: भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक्स टीम के दो विमान बेंगलुरू के येलाहांका एयरबेस पर क्रैश हो गए हैं. बताया गया है कि एयरो इंडिया शो के लिए किए जा रहे अभ्यास के दौरान दोनों विमान हवा में आपस में टकरा गए थे. दोनों विमानों के पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गए.



Feb 19, 2019 11:59 (IST)
Link Copied
कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा है, "केरल में पार्टी का CPM से कोई समझौता नहीं है... कैसे हो सकता है...? हर रोज़ हमारे लोग मारे जा रहे हैं... गुंडों और पुलिस की ताकत का इस्तेमाल हमारे लोगों को दबाने के लिए किया जा रहा है..."

Feb 19, 2019 11:47 (IST)
Link Copied
SC/ST अत्याचार निरोधक संशोधन अधिनियम, 2018 के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर 26 मार्च से अंतिम सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, तीन दिन तक चलेगी सुनवाई.

Feb 19, 2019 11:44 (IST)
Link Copied
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) नेता ओ पन्नीरसेल्वम ने बताया, "पट्टाली मक्काल काच्ची (PMK) आज हमारे गठबंधन में शामिल हो गया है... आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में PMK को सात सीटें दी जाएंगी... उपचुनाव में हम रिक्त पड़ी 21 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे, और PMK हमें समर्थन देगा..."


Feb 19, 2019 11:41 (IST)
Link Copied
भारत के साथ तनाव कम करने के लिए पाकिस्तान का संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप का आग्रह

इस्लामाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े 'तनाव को कम' करने के लिए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बताया कि देश के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को सोमवार को पत्र भेजकर दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में उनकी मदद मांगी है.
Feb 19, 2019 11:36 (IST)
Link Copied
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केएस ढिल्लों ने कहा, "कोई शक नहीं कि (पुलवामा में हुए हमले में) पाकिस्तान की सेना और ISI शामिल हैं... (आतंकवादी गुट) जैश-ए-मोहम्मद दरअसल पाकिस्तान की सेना का ही पैदा किया हुआ है..."

Feb 19, 2019 11:34 (IST)
Link Copied
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब तक भेदभाव रहेगा, हम एक दूसरे से नहीं जुड़ पाएंगे, समाज में समता नहीं आएगी... अगर हम मिल-जुलकर चले होते, तो भारत जातियों के नाम पर होने वाले अत्याचारों से मुक्त हो चुका होता..."

Feb 19, 2019 11:30 (IST)
Link Copied
भारतीय राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन (NRAI) के सचिव ने पाकिस्तानी शूटरों को वीसा मंज़ूरी तथा दिल्ली में होने वाले शूटिंग वर्ल्डकप में शिरकत को लेकर कहा, "उन्होंने मुझे उनकी यात्रा का विवरण भेज दिया है... आज की तारीख में उन्हें वीसा दिया जा चुका है, और टीम आ रही है... अपडेट के लिए हम उच्चायोग से संपर्क करेंगे..."

Feb 19, 2019 11:14 (IST)
Link Copied
दिल्ली हाईकोर्ट ने उस अर्ज़ी को खारिज कर दिया है, जिसमें मीडिया को 'मारे गए' के स्थान पर 'शहीद' शब्द का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए जाने का आग्रह किया गया था.

Feb 19, 2019 11:12 (IST)
Link Copied
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केएस ढिल्लों ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बारे में कहा, "हमारे पास हमले में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों के बारे में सुराग हैं, लेकिन तफ्तीश जारी होने की वजह से विस्तार से नहीं बताया जा सकता..."

Feb 19, 2019 11:09 (IST)
Link Copied
कश्मीर के IGP एसपी पाणि ने कहा, "(आतंकी गुटों में) भर्तियों में खासी गिरावट आई है... हमने पिछले तीन महीनों में कोई नई भर्ती नहीं देखी... इसमें परिवारों की महती भूमिका रही है..."

Feb 19, 2019 11:08 (IST)
Link Copied
CRPF के IGP ज़ुल्फिकार हसन ने कहा, "पुलवामा हमले के बाद हमारी हेल्पलाइन 14411 देशभर में कश्मीरियों की मदद कर रही है... बहुत-से कश्मीरी विद्यार्थियों ने हेल्पलाइन से संपर्क किया है..."

Feb 19, 2019 11:05 (IST)
Link Copied
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Feb 19, 2019 10:53 (IST)
Link Copied
भारतीय सेना की 15 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केएस ढिल्लों ने आतंकवादी बन चुके युवाओं के माता-पिता से आग्रह किया, "अपने बच्चों से सरेंडर करने के लिए कहें..."
Feb 19, 2019 10:50 (IST)
Link Copied
भारतीय सेना की 15 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केएस ढिल्लों ने कहा, "जो भी हथियार उठाएगा, उसे खत्म कर देंगे..."

Feb 19, 2019 10:45 (IST)
Link Copied
15 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केएस ढिल्लों ने पुलवामा में सोमवार को हुई मुठभेड़ के बारे में मीडिया को बताया, "जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के कश्मीर में मौजूद नेतृत्व को खत्म कर दिया है..."

ब्रीफिंग के दौरान CRPF के IGP ज़ुल्फिकार हसन तथा कश्मीर के IGP एसपी पाणि भी मौजूद थे.



Feb 19, 2019 10:40 (IST)
Link Copied
CBI के अंतरिम निदेशक के रूप में एम नागेश्वर राव की नियुक्ति के खिलाफ दाखिल 'कॉमन कॉज़' की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इंकार करते हुए उसका निपटारा कर दिया. कोर्ट ने कहा कि इसमें एक्शन की कोई ज़रूरत नहीं है, हालांकि याचिकाकर्ता पारदर्शिता के मुद्दे पर याचिका दाखिल कर सकते हैं.
Feb 19, 2019 10:29 (IST)
Link Copied
CBI निदेशक ने एजेंसी की सभी शाखाओं की समीक्षा बैठक बुलाई

नई दिल्ली से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, इस माह के शुरू में CBI निदेशक का प्रभार संभालने के बाद ऋषि कुमार शुक्ला ने मंगलवार को एजेंसी की सभी शाखाओं की पहली समीक्षा बैठक बुलाई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.
Feb 19, 2019 10:27 (IST)
Link Copied
राजस्थान : सोमवार को पुलवामा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही शिवराम का पार्थिव शरीर मंगलवार को झुंझुनूं स्थित उनके आवास पर लाया गया.

Feb 19, 2019 10:26 (IST)
Link Copied
वाराणसी में डीज़ल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW) कैम्पस में दुनिया के पहले डीज़ल से बिजली परिवर्तित इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Feb 19, 2019 10:17 (IST)
Link Copied
शेयरों में तेज़ी. BSE सेंसेक्स 100 अंक उछला. NSE निफ्टी भी 10,650 से ऊंचा पहुंचा.
Feb 19, 2019 10:14 (IST)
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में डीज़ल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW) कैम्पस में दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की.

Feb 19, 2019 10:11 (IST)
Link Copied
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान आज पहुंचेंगे भारत की यात्रा पर. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा विदेशमंत्री सुषमा स्वराज से उनकी भेंट होगी.
Feb 19, 2019 10:08 (IST)
Link Copied
हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी हुई है.

Feb 19, 2019 10:05 (IST)
Link Copied
दिग्गज सैन्य उपन्यासकार डब्ल्यू ई बी ग्रिफिन का निधन

न्यूयॉर्क से समाचार एजेंसी AP के अनुसार, सैन्य उपन्यासों के दिग्गज लेखक डब्ल्यू ई बी ग्रिफिन का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.

ग्रिफिन का वास्तविक नाम विलियम ई बटरवर्थ III था. उनका निधन 12 फरवरी को हुआ था, लेकिन उनके प्रकाशक पुत्नाम ने उनके निधन की पुष्टि सोमवार को की. ग्रिफिन सेवानिवृत्त सैनिक थे, जो मात्र 17 वर्ष की आयु में सेना में भर्ती हुए थे और बाद में उन्होंने कोरियाई युद्ध में भाग लिया था. उन्होंने डब्ल्यू ई बी ग्रिफिन और कई अन्य नामों से 200 से अधिक किताबें लिखीं, जिनकी लाखों प्रतियां बिकीं.
Feb 19, 2019 10:02 (IST)
Link Copied
देहरादून : पुलवामा में सोमवार को हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले भारतीय सेना के मेजर वीएस ढौंढियाल की पत्नी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हुईं.

Feb 19, 2019 10:01 (IST)
Link Copied
देहरादून : पुलवामा में सोमवार को हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले भारतीय सेना के मेजर वीएस ढौंढियाल की पत्नी उन्हैं सैल्यूट करती हुईं.

Feb 19, 2019 10:01 (IST)
Link Copied
दिल्ली : नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार तड़के एक जूता फैक्टरी में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं.

Feb 19, 2019 09:50 (IST)
Link Copied
मेरठ : सोमवार को पुलवामा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के सिपाही अजय कुमार की मां का कहना है, "पाकिस्तान ने बहुत-से बेटों को मार डाला है... पाकिस्तान इतना बड़ा नहीं है, जिसे भारत खत्म नहीं कर सकता... भारत सिर्फ एक दिन में पाकिस्तान को खत्म कर सकता है... मुझे अपने बेटे पर फख्र है, उसने देश के लिए जान कुर्बान कर दी..."

Feb 19, 2019 09:42 (IST)
Link Copied
पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर बीकानेर से बाहर जाने का आदेश

बीकानेर से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनज़र बीकानेर में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर जाने के आदेश दिए गए हैं. जिला मजिस्ट्रेट कुमारपाल गौतम ने IPC की धारा 144 के तहत यह आदेश जारी किया.
Feb 19, 2019 09:40 (IST)
Link Copied
हरियाणा : भारतीय सेना के सिपाही हरि सिंह के रेवाड़ी स्थित आवास पर शोकमग्न परिजन. सोमवार को पुलवामा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही हरि सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को रेवाड़ी लाया जाएगा.

Feb 19, 2019 09:17 (IST)
Link Copied
देहरादून : पुलवामा में सोमवार को हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले भारतीय सेना के मेजर वीएस ढौंढियाल को श्रद्धांजलि दी गई.

Feb 19, 2019 09:16 (IST)
Link Copied
राजस्थान में बारात में घुसा ट्रक, 13 की मौत, 18 घायल

जयपुर से समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले में तेज गति से आ रहा एक ट्रक सड़क किनारे चल रही एक बारात में घुस गया, जिससे चार बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए. छोटी सादडी के DSP विजय पाल सिंह संधू ने मंगलवार को बताया कि हादसा सोमवार रात को राजमार्ग 113 पर रामदेव मंदिर के निकट हुआ.
Feb 19, 2019 09:13 (IST)
Link Copied
'ग्लोबल वार्मिंग' शब्द को प्रचलित करने वाले विज्ञानी वालेस स्मिथ ब्रोकर का निधन

न्यूयॉर्क से समाचार एजेंसी AP के अनुसार, 'ग्लोबल वार्मिंग' शब्द को प्रचलित करने वाले जलवायु विज्ञानी वालेस स्मिथ ब्रोकर का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. कोलंबिया विश्वविद्यालय ने बताया कि प्रोफेसर और अनुसंधानकर्ता ब्रोकर का न्यूयॉर्क सिटी अस्पताल में सोमवार को निधन हुआ.
Feb 19, 2019 09:10 (IST)
Link Copied
कर्नाटक : चिकमगलूर से BJP के विधायक सीटी रवि की कार से टकराकर कुनिगल के निकट दो व्यक्तियों की मौत हो गई है, जो कोल्लूर मंदिर से लौट रहे थे. हादसे में विधायक सीटी रवि सहित चार लोग ज़ख्मी भी हुए हैं.

Feb 19, 2019 09:05 (IST)
Link Copied

मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज फिर पूछताछ करेगा

प्रवर्तन निदेशालय ने वाड्रा को आज जामनगर हाउस स्थित दफ़्तर में पूछताछ को बुलाया है. लंदन की कई बेनामी संपत्तियों, आर्म्स डीलर संजय भंडारी के साथ कारोबारी रिश्तों को लेकर आज वाड्रा से पूछताछ हो सकती है. इससे पहले भी रॉबर्ट वाड्रा से ईडी इस मामले में दो दिन तक पूछताछ कर चुका है. रॉबर्ट वाड्रा को ईडी फिलहाल गिरफ़्तार नहीं कर सकती है. 
Feb 19, 2019 08:49 (IST)
Link Copied
बिहार: मुंगेर में ट्रक और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत और 9 जख्मी

बिहार के मुंगेर में हवेली खड़गपुर के पास ट्रक और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत से चार लोगों की मौत और नौ जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Feb 19, 2019 08:46 (IST)
Link Copied
मिशिगन में गोलीबारी, चार लोगों की मौत 
पश्चिमी मिशिगन में बच्चों समेत चार लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई. वुड टीवी ने केंट काउंटी शेरिफ मिशेल लाजे यंग के हवाले से बताया कि सेडार स्प्रिंग्स के निकट शव होने की सूचना मिलने के बाद प्राधिकारी सोमवार को वहां पहुंचे.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Cyclone Remal Live Updates : चक्रवात रेमल के लैंडफॉल की हुई शुरुआत, बंगाल-ओडिशा के कई शहरों में तेज बारिश
NEWS FLASH: सऊदी अरब के शाहजादे मोहम्मद बिन सलमान दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे
नागालैंड चुनाव परिणाम 2023 Live Updates: पहली बार कोई महिला बनीं विधायक, NDPP-BJP गठबंधन को बहुमत
Next Article
नागालैंड चुनाव परिणाम 2023 Live Updates: पहली बार कोई महिला बनीं विधायक, NDPP-BJP गठबंधन को बहुमत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;