छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : पहले चरण में 18 सीटों के लिए मतदान खत्‍म, 70% हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण में 18 विधानसभा सीटों के लिए मतदान समाप्‍त गया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : पहले चरण में 18 सीटों के लिए मतदान खत्‍म, 70% हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : पहले चरण की वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान खत्‍म हो गया है. पहले चरण में कुल 70 फीसदी वोटिंग हुई. कोंडागांव में 61.47%, केशकाल में 63.51%, कांकेर में 62%, बस्‍तर में 58%, दंतेवाड़ा 49%, खैरागढ़ में 70.14%, डोंगरगढ़ में 71% और खुज्‍जी में 72% फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहले चरण में नक्सल प्रभावित आठ जिलों के मतदाताओं ने मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 190 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया. 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले गए. वहीं, शेष आठ विधानसभा क्षेत्र जिसमें से राजनांदगांव जिले के पांच और बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए.

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रभावित करने के लिए माओवादियों ने कैसे बिछाया है 'मौत का जाल', देखें- VIDEO

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4336 है. जहां 31,80,014 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 15,57,435 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 16,22,492 है। वहीं 87 मतदाता तृतीय लिंग के हैं. बता दें कि छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले नक्सलियों ने कांकेर में बीएसएफ को निशाना बनाते हुए सीरियल ब्लास्ट किया. इस हमले में बीएसएफ के एक SI शहीद हो गए. वहीं, बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ है, जबकि एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग का Live Update

Nov 12, 2018 17:55 (IST)
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : पहले चरण में 18 सीटों के लिए मतदान खत्‍म हुआ. 70 फीसदी हुई वोटिंग. कोंडागांव में 61.47%, केशकाल में 63.51%, कांकेर में 62%, बस्‍तर में 58%, दंतेवाड़ा 49%, खैरागढ़ में 70.14%, डोंगरगढ़ में 71% और खुज्‍जी में 72% फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Nov 12, 2018 15:28 (IST)
अंतागढ़ में 43%, कांकेर में 62% और बस्तर में अब तक 58 फीसदी मतदान
Nov 12, 2018 14:17 (IST)
सुकमा : 103 साल की बुजुर्ग महिला सोनी बाई ने गोरगुंडा के देवरपल्ली में मतदान किया. सोनी बाई का बेटा उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर पहुंचा.
Nov 12, 2018 14:15 (IST)
छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 25.15 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Nov 12, 2018 13:21 (IST)
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 25.15 प्रतिशत मतदान दर्ज
Nov 12, 2018 12:54 (IST)
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 18 सीटों के लिए मतदान जारी है. मतदान के दौरान चुनाव आयोग को 31 ईवीएम और 51 वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायत मिली हैं, जिसके बाद आयोग ने इन मशीनों को बदल दिया है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुब्रत साहु ने कहा, "जहां-जहां ईवीएम मशीन की खराबी की बात सामने आई थी वहां हमने उन मशीनों को बदल दिया है. कुछ जगहों पर केबलिंग की दिक्कत थी. केबल हिलने से कुछ देर के लिए समस्या हुई, जिसको ठीक करने पर सभी ईवीएम मशीनें चालू हो गई हैं". 

Nov 12, 2018 12:46 (IST)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. गोलीबारी जारी है. अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. 
Nov 12, 2018 12:41 (IST)
चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि कई जगह ईवीएम में तकनीकी खामी है, लेकिन यह सही नहीं है. मतदान सुचारु रूप से चल रहा है. अगर कहीं भी गड़बड़ी की सूचना मिल रही है तो उसे तत्काल दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
Nov 12, 2018 12:38 (IST)

जगदलपुर के गांधी नगर वार्ड में मतदाताओं ने पोलिंग बूथ के बाहर किया प्रदर्शन. कहा, काफी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है.
Nov 12, 2018 11:34 (IST)
जगदलपुर : चित्रकोट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के खिलाफ एफआईआर दर्ज. बदांजी थाने में आधा दर्जन धाराओं के तहत एफ आईआर दर्ज हुई है. भाजपा का आरोप है कि इलाके में बीती रात मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर दीपक बैज ने की पिटाई. भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर थाने में दर्ज हुआ मामला. 
Nov 12, 2018 11:03 (IST)
बस्तर संभाग की 12 सीटों और राजनांदगांव के 6 सीटों पर मतदान जारी है. इसी बीच अंतागढ़ विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी विक्रम देव उसेंडी ने अपने मतदान केंद्र बोन्दानार में मतदान किया और 65 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाने का दावा किया. हालांकि इलाके में कई मतदान केंद्रों में ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की बात सामने आई. खुद विक्रम देव उसेंडी के मतदान केंद्र पर 4 बार मशीन में परेशानी आई. विक्रम देव उसेंडी मतदान के दौरान काफी समय लाइन में लगे रहे और जब मतदान की बारी आई तो चौथी बार ईवीएम और वीवीपैट मशीन में ख़राबी आ गई. 

Nov 12, 2018 10:28 (IST)
नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के चिंतागुफा पोलिंग बूथ पर एक दिव्यांग शख़्स मतदान के लिए पहुंचा. सुरक्षाबलों ने उसकी मदद की.
Nov 12, 2018 10:21 (IST)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 10 बजे तक 10.7 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Nov 12, 2018 10:20 (IST)
दन्तेवाड़ा में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ. 9 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. 
Nov 12, 2018 10:18 (IST)
सुकमा जिले के बांदा पोलिंग बूथ के नजदीक एक आईईडी मिलने की खबर है. एहतियातन एक पेड़ के नीचे अस्थाई पोलिंग बूथ बनाया गया है. जहां काफी संख्या में मतदाता वोट देने पहुंचे हैं. 
Nov 12, 2018 09:55 (IST)
चुनाव आयोग के मुताबिक 4336 पोलिंग स्टेशन में 53 पोलिंग स्टेशन पर तकनीकी खामियों की वजह से मतदान देरी से प्रारंभ हुआ. हालांकि अब सभी पोलिंग स्टेशन पर सामान्य तरीके से मतदान हो रहा है और मतदाताओं की कतारें लगी हैं.
Nov 12, 2018 09:52 (IST)
छत्तीसगढ़ में सोमवार को प्रथम चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए राज्य के लोगों से ''लोकतंत्र के इस महापर्व'' में भारी संख्या में मतदान करने को कहा. उन्होंने लिखा, ''छत्तीसगढ़ में मतदान का आज पहला चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें''
Nov 12, 2018 09:03 (IST)

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के बूथ नंबर-15 में ईवीएम में खराबी

Nov 12, 2018 08:40 (IST)
राजनांदगांव के संगवारी में कमला कॉलेज के पिंक पोलिंग बूथ पर तकनीकी खामी की वजह से मतदान रुका.
Nov 12, 2018 08:01 (IST)

सुकमा : दोर्नापाल में 100 साल की एक बुजुर्ग महिला अपना वोट डालने के लिए पहुंचीं.
Nov 12, 2018 07:50 (IST)
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
Nov 12, 2018 07:38 (IST)
10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. वहीं, शेष आठ विधानसभा क्षेत्र जिसमें से राजनांदगांव जिले के पांच और बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे.
Nov 12, 2018 07:36 (IST)
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस बीच खबर है कि माओवादियों ने दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट किया है.
Nov 12, 2018 07:34 (IST)
विधानसभा चुनाव के लिए सुरभा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. राजनादगांव के एक पोलिंग स्टेशन का दृश्य. 
Nov 12, 2018 00:18 (IST)
प्रथम चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4336 है. जहां 31,80,014 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 15,57,435 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 16,22,492 है. वहीं 87 मतदाता तृतीय लिंग के हैं. 
Nov 12, 2018 00:17 (IST)
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्टा में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं विधानसभा क्षेत्र खैरागढ, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक मतदान होगा. 
Nov 12, 2018 00:15 (IST)
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. सोमवार को नक्सल प्रभावित आठ जिले के मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. पहले चरण में सोमवार को 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. प्रथम चरण के निर्वाचन वाले 18 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. वहीं, शेष आठ विधानसभा क्षेत्र जिसमें से राजनांदगांव जिले के पांच और बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे.