IND vs AUS 3rd Test: मयंक अग्रवाल और चेतेश्‍वर पुजारा के अर्धशतक, पहले दिन टीम इंडिया का स्‍कोर 215/2

टेस्‍ट के शुरुआती दिन भारत के दो बल्‍लेबाजों मयंक अग्रवाल और चेतेश्‍वर पुजारा ने अर्धशतक जड़ा.

IND vs AUS 3rd Test: मयंक अग्रवाल और चेतेश्‍वर पुजारा के अर्धशतक, पहले दिन टीम इंडिया का स्‍कोर 215/2

AUS vs IND, 3rd Test: पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय टीम इंडिया का स्‍कोर दो विकेट पर 215 रन था.

मेलबर्न टेस्‍ट (Melbourne Test) के पहले दिन भारतीय बल्‍लेबाजों ने ऑस्‍ट्रेलिया (AUS vs IND) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. 26 दिसंबर से शुरू हुए टेस्‍ट के शुरुआती दिन भारत के दो बल्‍लेबाजों मयंक अग्रवाल और चेतेश्‍वर पुजारा ने अर्धशतक जड़ा. जहां टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले प्रारंभिक बल्‍लेबाज मयंक अग्रवाल ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली, वहीं दिन के खेल की समाप्ति के समय चेतेश्‍वर पुजारा 68 और विराट कोहली 47  रन बनाकर नाबाद थे. पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय टीम इंडिया का स्‍कोर दो विकेट पर 215 रन था. 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया. मैच के पहले दिन हालांकि भारत टीम की रनगति धीमी रही लेकिन टीम के लिए सबसे अच्‍छी बात तीन बेहतरीन साझेदारियां होना रहा. पहले विकेट के लिए हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल ने 40 रन जोड़े. इसी क्रम में दूसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और चेतेश्‍वर पुजारा ने 83 रन और तीसरे विकेट के लिए पुजारा और विराट कोहली ने अविजित 92 रन की साझेदारी की. मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारतीय टीम की कोशिश बड़ा स्‍कोर बनाकर मेजबान टीम पर पहली पारी में दबाब बनाने की होगी. चार टेस्‍ट की सीरीज में इस समय दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. 
 

 

Dec 26, 2018 12:34 (IST)
पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय भारत का स्‍कोर 215/2, चेतेश्‍वर पुजारा (68) और विराट कोहली (47) हैं क्रीज पर.
Dec 26, 2018 12:04 (IST)
टीम इंडिया का स्कोर 200 पार हो गया है. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा अभी क्रीज पर बने हुए हैं.
Dec 26, 2018 11:10 (IST)
चेतेश्वर पुजारा ने पूरा किया अर्धशतक. 152 गेंदों में जड़े चार चौके. भारत का स्कोर पहुंचा 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन.
Dec 26, 2018 11:05 (IST)
68 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान के साथ 167 रन पर पहुंचा है.
Dec 26, 2018 10:46 (IST)
भारत ने दो विकेट खोकर 64 ओवर में 160 रनों का आंकड़ा छू लिया है. अभी विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर बने हुए हैं.
Dec 26, 2018 10:01 (IST)
चाय ब्रेक के बाद मैच फिर शुरू. भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Dec 26, 2018 09:52 (IST)
मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद चाय ब्रेक हो गया.
Dec 26, 2018 09:42 (IST)
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. मयंक अग्रवाल 76 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 123 रन हो गया है.
Dec 26, 2018 08:59 (IST)
भारत ने मयंक अग्रवाल के साथ अर्धशतक के साथ 100 रन का आंकड़ा छू लिया है.
Dec 26, 2018 08:20 (IST)
मयंक अग्रवाल ने चौके के साथ अर्धशतक जड़ा है. मयंक का यह पहला टेस्ट मैच है. भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 80 रन है.
Dec 26, 2018 07:45 (IST)
लंच के बाद खेल शुरु हो गया है. चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Dec 26, 2018 07:05 (IST)
लंच तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 57 रन हो गया है. मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा अभी क्रीज पर बने हुए हैं. 
Dec 26, 2018 06:56 (IST)
भारतीय टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंच गया है.
Dec 26, 2018 06:24 (IST)
भारत को लगा पहला झटका. आठ रन बनाकर हनुमा विहारी आउट.
Dec 26, 2018 05:06 (IST)
भारतीय टीम ने पहले दिन पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू की. मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी क्रीज पर मौजूद हैं. 
Dec 26, 2018 04:40 (IST)
भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है.
Dec 26, 2018 04:31 (IST)
भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल को जगह मिली है, जो आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे
Dec 26, 2018 03:53 (IST)
भारत ने इस बार मैच से एक दिन पहले ही अंतिम एकादश यानी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. कप्तान विराट कोहली ने टीम में मयंक अग्रवाल को चुना है, जो इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. वहीं, रोहित शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है. टीम में एक और बदलाव है और रवींद्र जडेजा को मौका मिला है. जबकि उमेश यादव को बाहर जाना पड़ा है.