
India vs West indies Live : टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को यहां पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. ऋषभ पंत वनडे में पदार्पण करेंगे जबकि कुलदीप यादव अंतिम एकादश में शामिल नहीं है जिसमें तेज गेंदबाज खलील अहमद को जगह मिली है. कुल मिलाकर गुवाहाटी के पहले डे-नाइट वनडे (ND vs WI, 1st ODI) मुकाबले से भारतीय मैनेजमेंट कई पहलुओं को परखने जा रहा है. और इसकी शुरुआत ऋषभ पंत तो इलेवन में जगह देने और विराट कोहली के अंबाती रायडू के बयान से शुरू हो चुकी है. इस दौरान वह अपनी मध्यक्रम की विफलता को दूर करना चाहेगा, खासकर नंबर-4 के स्थान को मजबूत करना चाहेगा जहां कई बल्लेबाज असफल रहे हैं, लेकिन कुछ ही सफल हुए हैं. टेस्ट में तूफानी पदार्पण करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी अब वनडे में भी करियर का आगाज सुनिश्चित हो गया है. उन्हें रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. 21 साल के पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में अपने पदार्पण टेस्ट मैच ही में शतक जड़ा था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी 92-92 रन बनाए थे. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस सीरीज से वनडे में लौट रहे हैं. कोहली को एशिया कप के दौरान आराम दिया गया था. कोहली इस सीरीज से वनडे में अपने 10000 रन पूरे कर सकते हैं. कोहली के वनडे में 9779 रन बनाए हैं और उन्हें 'दस हजारी' क्लब में शामिल होने के लिए केवल 221 रन की दरकार है. मैच का Live Score (लाइव स्कोर) आप इस पेज पर जान सकते हैं.
भारत Vs वेस्टइंडीज LIVE UPDATES
#INDvsWI 1st ODI: India 326/2 in 42.1 overs; beat West Indies by 8 wickets. pic.twitter.com/tOm1QLMfI5
- ANI (@ANI) October 21, 2018
#INDvsWI 1st ODI: Virat Kohli scores century. India 182/1 in 26.5 overs against West Indies (322/8) in Guwahati pic.twitter.com/QdCrur5EuT
- ANI (@ANI) October 21, 2018
22.0 ओवर के बाद, वेस्ट इंडीज 118/4. शिमरोन हेट्मेयर 22 (25 गेंद), रोवमन पॉवेल 0 (0 गेंद) #INDvWIhttps://t.co/H9sAC12ule
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) October 21, 2018
15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर
15.0 ओवर के बाद, वेस्ट इंडीज 85/2. शाइ होप 22 (36 गेंद), मार्लन सैम्युल्स 0 (0 गेंद) #INDvWIhttps://t.co/H9sAC12ule
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) October 21, 2018
10.0 ओवर के बाद, वेस्ट इंडीज 59/1. काईरन पॉवेल 34 (25 गेंद), शाइ होप 15 (20 गेंद) #INDvWIhttps://t.co/H9sAC12ule
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) October 21, 2018
Live Score
शाइ होप ने उमेश यादव की गेंद पर चौका लगाया 41/1 (7.4 ओवर) #INDvWIhttps://t.co/H9sAC12ulepic.twitter.com/mPg164J7tO
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) October 21, 2018
5.0 ओवर के बाद, वेस्ट इंडीज 23/1. काईरन पॉवेल 11 (13 गेंद), शाइ होप 3 (2 गेंद) #INDvWIhttps://t.co/H9sAC12ule
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) October 21, 2018
3.0 ओवर के बाद, वेस्ट इंडीज 13/0. काईरन पॉवेल 4 (8 गेंद), चंद्रपॉल हेमराज 9 (10 गेंद) #INDvWIhttps://t.co/H9sAC12ule
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) October 21, 2018
2.0 ओवर के बाद, वेस्ट इंडीज 5/0. काईरन पॉवेल 4 (8 गेंद), चंद्रपॉल हेमराज 1 (4 गेंद) #INDvWIhttps://t.co/H9sAC12ule
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) October 21, 2018
काईरन पॉवेल ने मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका लगाया 4/0 (0.1 ओवर) #INDvWIhttps://t.co/H9sAC12ulepic.twitter.com/dVQAWzjfG7
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) October 21, 2018
यह भी पढ़ें
IND vs WI: शारदुल ठाकुर ने जड़ा छक्का और सीट से उछल पड़े विराट कोहली, देखें जीत का शानदार VIDEO
IND vs WI: केएल राहुल ने सेंचुरी मारने के बाद कानों को किया बंद, तो ट्रोलर्स ने यूं बना डाले मजेदार Memes
Ind Vs WI: 49 रन पर ही खुशी मनाने लगे श्रेयस अय्यर, तो विराट कोहली ने हंसते हुए किया ऐसा- देखें Video