Republic Day 2019 LIVE UPDATES: राजपथ पर परेड और झांकी में भारत का 'शक्ति प्रदर्शन', दुनिया ने देखी देश की संस्कृति

Happy Republic Day 2019: देशभर में आज 70वें गणतंत्र दिवस की धूम है. 26 जनवरी एक ऐसा दिन है, जो देश का राष्ट्रीय पर्व है. देश के सभी धर्म और जाति के लोग इस दिन को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाते हैं.

Republic Day 2019 LIVE UPDATES: राजपथ पर परेड और झांकी में भारत का 'शक्ति प्रदर्शन', दुनिया ने देखी देश की संस्कृति

Happy Republic Day 2019: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है 70वां गणतंत्र दिवस.

राष्ट्रीय राजधानी में राजपथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को देश का 70वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा इस जश्न के साक्षी बने. राजपथ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मोदी इस साल भी पारम्परिक कुर्ता-पायजामा के साथ नेहरू जैकेट पहने नजर आए. उन्होंने राजपथ पहुंच कर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और मुख्य अतिथि की अगवानी एवं उनका स्वागत किया. ध्वजारोहण के दौरान बैंड ने राष्ट्रगान बजाया और 21 तोपों की सलामी दी गई. इसी के साथ तिरंगा भी फहराया गया. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित मोदी सरकार के अधिकतर मंत्रियों ने और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समारोह में शिरकत की. इस साल गणतंत्र दिवस की थीम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़ी थी और कई राज्यों की झाकियां राष्ट्रपिता पर केन्द्रित रहीं. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं.

Republic Day 2019 Celebration Live Updates:

Jan 26, 2019 11:47 (IST)
हवा में विमानों का अद्भुत दृश्य देखते पीएम मोदी और मुख्य अतिथि साउथ अफ्रीकी राष्ट्रपति
Jan 26, 2019 11:45 (IST)
नौ मोटरसाइकिल पर 33 जवानों ने मानव पिरामिड बनाया. इस करतब को सुबेदार मेजर रमेश लीड कर रहे थे.
Jan 26, 2019 11:44 (IST)
गणतंत्र दिवस के दौरान राजपथ पर करतब दिखाते और योगा की मुद्रा में मोटरसाइकिल सवार जवान.
Jan 26, 2019 11:41 (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजपथ पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी.
Jan 26, 2019 11:39 (IST)
6 लड़कियां और 20 लड़कों समेत कुल 26 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया.
Jan 26, 2019 11:38 (IST)
आईटीबीपी के सुरक्षा जवानों ने 18 हजार फुट की ऊंचाई पर -30 डिग्री तापमान में लद्दाख में तिरंगा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया.
Jan 26, 2019 11:36 (IST)
दिल्ली की झांकी के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी.
Jan 26, 2019 10:57 (IST)

विद्युत मंत्रालय की झांकी, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय की झांकी भी निकाली गई. 
Jan 26, 2019 10:55 (IST)
पश्चिम बंगाल की झांकी का थीम: महात्मा गांधी और बंगाल

Jan 26, 2019 10:53 (IST)
दिल्ली की झांकी: महात्मा गांधी और दिल्ली
युपी की झांकी: महात्मा गांधी के जन्म के 150 साल

Jan 26, 2019 10:50 (IST)
कर्नाटक की झांकी में गांधी जी और बेलागावी कांग्रेस सम्मेलन को चित्रित किया गया है. 
Jan 26, 2019 10:49 (IST)
जम्मू-कश्मीर की झांकी का थीम है- साझा संस्कृति के उम्मीद गांधी. इस झांकी में वहां की संस्कृति को दिखाने की कोशिश की गई है.
Jan 26, 2019 10:46 (IST)
पंजाब की झांकी में जालियांवाला बाग को चित्रित किया गया है.
Jan 26, 2019 10:44 (IST)
तस्वीरों में देखें कई राज्यों की झांकियां..
Jan 26, 2019 10:44 (IST)
गोवा की झांकी में अनेकात में एकता की झलक.
Jan 26, 2019 10:44 (IST)

त्रिपुरा की झांकी में भी गांधी जी की झलक
Jan 26, 2019 10:43 (IST)
गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल 16 राज्यों और 6 मंत्रालयों की झांकी निकाली गई .
Jan 26, 2019 10:43 (IST)
असम की झांकी में राष्ट्रपति महात्मा गांधी केंद्र में हैं. साथ ही उनकी झांकी में वहां की संस्कृति को दिखाया गया है. 

Jan 26, 2019 10:41 (IST)
अंडमान निकोबार: सेल्लुर जेल के कैदियों के साथ झांकी और प्रकृति का दर्शन
Jan 26, 2019 10:40 (IST)
इस साल गणतंत्र दिवस पर 22 झांकियां निकाली जा रही हैं. सबकी झांकी का थीम 'महात्मा गांधी का दर्शन और जीवन' है.
Jan 26, 2019 10:40 (IST)
राजपथ पर विविधता का संगम:
सिक्कमी की झांकी निकाली गई, जिसका थीम है कृषि और पर्यावरण और अहिंसा. 
महाराष्ट्र की झांकी का थाम है: भारत छोड़ो आंदोलन

Jan 26, 2019 10:38 (IST)
राजपथ पर बैंड की सलामी  
राजपथ पर बैंड की झांकी निकाली गई. इसमें कदम कदम बढ़ाए जा की धुन पर बैंड मार्च निकाला गया. इनता ही नहीं, दिल्ली पुलिस के बैंड ने भी मार्च निकाला.
Jan 26, 2019 10:37 (IST)
The Veterans tableau-2019 की झांकी निकाली गई.
Jan 26, 2019 10:27 (IST)
राजपथ पर भारत का शक्ति प्रदर्शन: 
राजपथ पर परेड और झांकियां जारी है. राजपथ पर भारत पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखा रहा है. परेड और झांकियों का लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में परेडा कार्यक्रम चल रहा है. सेना की झांकियां निकाली जा रही हैं.
Jan 26, 2019 10:06 (IST)
शहीद लांस नायक नजीर अहमद वानी को मरणोपरांत परमवीर चक्र

शहीद लांस नायक नजीर अहमद वानी को मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया. उनके परिवार वालों को राष्ट्रपति कोविंद ने वीरता के लिए यह अवॉर्ड दिया. इस दौरान नजीर वानी की मां भी वहां मौजूद रहीं. एक समय में आतंक की राह छोड़ सेना के साथ आने वाले नजीर वानी ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए नवंबर 2018 में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी शहादत दी थी.
Jan 26, 2019 10:03 (IST)
राष्ट्रपति कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया, साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी भी मौजूद

-राष्ट्रपति कोविंद ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर उनके साथ साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा और पीएम नरेंद्र मोदी मोदी मौजूद थे. इसके बाद सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.


Jan 26, 2019 09:53 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सलामी मंच के पास पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने सेना के तीनों विभाग के प्रमुखों से हाथ मिलाया.

Jan 26, 2019 09:42 (IST)
अमर जवान ज्योति पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. 
Jan 26, 2019 09:38 (IST)
प्रयागराज में कुंभ में आए संतों ने तिरंगा फहराया.
Jan 26, 2019 09:28 (IST)
यूपी की राजधाानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ.
Jan 26, 2019 09:27 (IST)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए.
Jan 26, 2019 09:24 (IST)
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तिरंगा फहराया.
Jan 26, 2019 09:17 (IST)
गणतंत्र दिवस पर वायुसेना ने जारी किया वीडियो.
Jan 26, 2019 08:46 (IST)
ओडिशा में भी फहराया गया झंडा, राज्यपाल गणेशी लाल मौजूद
Jan 26, 2019 08:44 (IST)
बीजेपी दफ्तर पर फहराया गया झंडा: 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर पर झंडा फहराया.
Jan 26, 2019 08:30 (IST)
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ने झंडातोलन किया.
Jan 26, 2019 08:28 (IST)
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर भीड़ जुटी है. आज साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि हैं.
Jan 26, 2019 08:25 (IST)
चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और डीप्टी सीएम पनीरसेल्वम भी मौजूद थे.
Jan 26, 2019 07:37 (IST)
70th Republic Day के परेड के दौरान राजपथ पर नारी शक्ति का नजारा देखने को मिलेगा. 

70 वें गणतंत्र दिवस की परेड में राजपथ पर डेयरडेविल टीम के तहत असम राइफल्स की एक टुकड़ी की अगुवाई में नारी शक्ति का प्रदर्शन होगा. एक अकेली महिला अधिकारी बाइक पर स्टंट दिखाएंगी.
Jan 26, 2019 07:30 (IST)
गणतंत्र दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी की बधाई: 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
Jan 26, 2019 07:24 (IST)
गणतंत्र दिवस परेड की टाइमिंग और रूट मैप:
यातायात पुलिस ने बताया कि परेड विजय चौक से सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और राजपथ, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होकर लाल किला पहुंचेगी. यातायात परामर्श के अनुसार 25 जनवरी को शाम छह बजे से लेकर परेड पूरी होने तक राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी गई है. इसमें कहा गया है कि रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर 25 जनवरी रात 11 बजे से परेड समाप्त होने तक आरपार यातायात की अनुमति नहीं होगी. 
Jan 26, 2019 07:24 (IST)
गणतंत्र दिवस पर मेट्रो सेवा:
गणतंत्र दिवस पर यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा सभी स्टेशनों पर उपलब्ध रहेगी लेकिन सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर मेट्रो में चढ़ने-उतरने की अनुमति नहीं होगी.
Jan 26, 2019 07:00 (IST)
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
Jan 26, 2019 06:58 (IST)
महाराष्ट्र में करीब 3500 से अधिक विद्यार्थियों ने पुणे में गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों भगत, सिंह, राजगुरु और सुखदेव की तस्वीर बनाई.
Jan 26, 2019 06:53 (IST)
ओडिशा में पुरी के बीच पर सुदर्शन पटनायक ने बालू से कलाकारी कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
Jan 26, 2019 03:57 (IST)
देशभर में आज 70वें गणतंत्र दिवस की धूम है. 26 जनवरी एक ऐसा दिन है, जो देश का राष्ट्रीय पर्व है. देश के सभी धर्म और जाति के लोग इस दिन को राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाते हैं. इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था.