कर्नाटक : कांग्रेस - जदएस गठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण अब 21 मई की बजाय 23 मई को होगा : कुमारस्वामी

जेडी (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने उन्हें सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.

कर्नाटक : कांग्रेस - जदएस गठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण अब 21 मई की बजाय 23 मई को होगा : कुमारस्वामी

कर्नाटक विधानसभा में सभी विधायकों को इस समय शपथ दिलाई जा रही है

कर्नाटक में 12 मई को हुए विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हुए राजनीतिक नाटक का पटाक्षेप मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के इस्तीफे के साथ हो गया. येदियुरप्पा ने सदन में बहुमत परीक्षण से पहले ही पर्याप्त संख्या नहीं होने का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया. वहीं जेडी (एस) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने उन्हें सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है. कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, "शपथग्रहण समारोह सोमवार को आयोजित होगा." कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा और कहा कि उम्मीद है कि उन्हें सबक मिल गया होगा कि संविधान, उच्च संस्थानों और देश की इच्छाशक्ति का अनादर नहीं किया जा सकता. कर्नाटक चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति सामने आई, जिसमें भाजपा 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और इसी आधार पर राज्यपाल ने येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दे दिया, और उन्हें शपथ ग्रहण कराकर बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का समय दे दिया. जबकि 116 विधायकों के साथ कांग्रेस व जनता दल (सेकुलर) के सरकार बनाने के दावे को राज्यपाल ने ठुकरा दिया. इसके खिलाफ कांग्रेस ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद भाजपा को शनिवार शाम चार बजे तक सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया गया.


कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का परीक्षण Live Updates

May 19, 2018 23:26 (IST)
कांग्रेस - जदएस गठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण अब 21 मई की बजाय 23 मई को होगा : कुमारस्वामी
May 19, 2018 23:25 (IST)
कांग्रेस - जदएस गठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण अब 21 मई की बजाय 23 मई को होगा : कुमारस्वामी
May 19, 2018 20:33 (IST)
कुमारस्‍वामी ने कहा, 'मैंने सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी, मायावती और चंद्रबाबू नायडू को आमंत्रित किया है.'
May 19, 2018 19:57 (IST)
नई सरकार को 21 मई को शपथ दिलायी जाएगी : कुमारस्वामी

May 19, 2018 19:56 (IST)
कुमारस्वामी ने कहा, 'राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है.'
May 19, 2018 19:39 (IST)
राज्‍यपाल से मिले एचडी कुमारस्‍वामी, सोमवार को लेंगे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ. कुमारस्‍वामी ने कहा, राज्‍यपाल ने हमें सरकार बनाने का न्‍योता दिया. सूत्रों के अनुसार उपमुख्‍यमंत्री कांग्रेस से हो सकता है.
May 19, 2018 19:33 (IST)
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलने राजभवन पहुंचे.
May 19, 2018 19:04 (IST)
शाम 7:30 बजे राज्‍यपाल वजूभाई वाला से मिलेंगे एचडी कुमारस्‍वामी.
May 19, 2018 18:55 (IST)
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'अंत में, भारत की आवाज और लोकतंत्र का जज्‍बा हमेशा अन्‍याय पर विजयी होगा. सत्‍यमेव जयते.'
May 19, 2018 18:42 (IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का लोकतंत्र नष्ट करने का प्रयास बुरी तरह से विफल हो गया. विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले बी.एस. येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल की यह टिप्पणी आई है.
May 19, 2018 18:39 (IST)
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'राहुल गांधी का बीजेपी को हराने का दावा हास्‍यास्‍पद है.' उनके लिए जब वो जीतते हैं तो ईवीएम सही होती है लेकिन वो कहीं जीत नहीं रहे, इसलिए उनके लिए ईवीएम खराब है.'

May 19, 2018 18:39 (IST)
May 19, 2018 18:15 (IST)
बीएस येदियुरप्‍पा ने कर्नाटक के राज्‍यपाल वजूभाई वाला को सौंपा इस्‍तीफा.

May 19, 2018 17:28 (IST)
कर्नाटक में येदियुरप्‍पा के इस्‍तीफे पर बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती - यह बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका है और मुझे लगता है कि 2019 के लिए वो जो भी योजना बना रहे थे वो विफल हो चुकी है. उन्‍हें अपनी रणनीति पर फिर से सोचना होगा.

May 19, 2018 17:13 (IST)
कर्नाटक में सरकार बनाने के बारे में जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने कहा : हम जल्दी में नहीं हैं. हम राज्यपाल से आमंत्रण मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
May 19, 2018 17:12 (IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह किसी भी संस्था का सम्मान नहीं करते : राहुल गांधी
May 19, 2018 17:11 (IST)
भाजपा विधायक राष्ट्रगान से पहले किस तरह सदन से बाहर चले गये, ये लोगों ने देखा है. इससे पता चलता है कि वे संस्थाओं का सम्मान नहीं करते : राहुल गांधी
May 19, 2018 16:56 (IST)
राहुल गांधी ने कहा, 'लोकतंत्र की मर्यादा गिराने की कोशिश की गई. बीजेपी ने जनादेश का अपमान किया. मुझे गर्व है कि विपक्ष एकजुट रहा. कांग्रेस-जेडीएस विधायकों को बधाई.'
May 19, 2018 16:52 (IST)
कर्नाटक के घटनाक्रम पर बोले राहुल गांधी - बीजेपी मानती है कि हर संस्‍था को नष्‍ट किया जा सकता है
May 19, 2018 16:26 (IST)
कल शपथ ले सकते हैं एचडी कुमारस्‍वामी, कांग्रेस जी परमेश्‍वर बन सकते हैं उपमुख्‍यमंत्री
May 19, 2018 16:16 (IST)
येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस बोली- कर्नाटक की जीत हुई, शासन करने के लिए बीजेपी का असंवैधानिक प्रयास विफल रहा.
May 19, 2018 16:08 (IST)
भाषण पूरा कर राजभवन के लिए विधानसभा से निकले येदियुरप्‍पा
May 19, 2018 16:06 (IST)
कर्नाटक : फ्लोर टेस्‍ट से पहले बीएस येदियुरप्‍पा का सीएम पद से इस्‍तीफे का ऐलान
May 19, 2018 16:02 (IST)
भाषण देते हुए भावुक हुए येदियुरप्‍पा, कहा - हारी बाजी जीतने में जुटी जेडीएस-कांग्रेस
May 19, 2018 15:59 (IST)
येदियुरप्‍पा ने कहा, 'किसानों को बचाना चाहता हूं, अंतिम सांस तक किसानों के लिए लड़ता रहूंगा. लोगों की समस्‍याएं समझीं, लोगों ने 104 सीटें देकर मुझे जिताया.
May 19, 2018 15:57 (IST)
जनादेश कांग्रेस-जेडीएस के पक्ष में नही है, पीएम मोदी और अमित शाह ने मुझे सीएम का प्रत्याशी बनाया.  लोगों का प्यार भूल नहीं सकता : येदियुरप्पा
May 19, 2018 15:54 (IST)
येदियुरप्‍पा ने कहा, 'पीएम-शाह ने सीएम उम्‍मीदवार बनाया, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन अवसरवादी है. किसान आंसू बहा रहे हैं. मैंडेट कांग्रेस-जेडीएस के लिए नहीं.'
May 19, 2018 15:50 (IST)
कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्‍पा ने कहा, सिद्धारमैया सरकार विफल रही, लोगों का प्‍यार नहीं भूल सकता, जिम्‍मेदारी मिलते ही मैंने निभाया.

May 19, 2018 15:46 (IST)
कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा, जिनके बारे में कहा जा रहा था कि वो गायब हैं, ने कर्नाटक विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ली. 4 बजे होगा फ्लोर टेस्‍ट.

May 19, 2018 15:40 (IST)
कंग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़ग और बीजेपी नेता अनंत कुमार और शोभा करं‍दलाजे भी कर्नाटक विधानसभा में मौजूद हैं.

May 19, 2018 15:37 (IST)
लंच के बाद कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुरू

May 19, 2018 15:11 (IST)
सदन में मौजूद प्रमुख विधायकों में राज्य में भाजपा के पूर्व उपमुख्यमंत्री के.एस.ईश्वरप्पा, बी.श्रीरामुलू, कांग्रेस विधायक डी.के.शिवकुमार, आर.वी.देशपांडे, एम.बी.पाटील, शमनुरु शिवशंकरप्पा और जेडी(एस) के जी.टी.देवगौड़ा और एच.डी.रेवन्ना शामिल हैं. सभी विधायकों का शपथग्रहण शाम चार बजे से पहले पूरा हो जाएगा। इसके बाद बोपैया सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने को कहेंगे. 
May 19, 2018 15:09 (IST)
कर्नाटक में शनिवार को हो रहे महत्वपूर्ण बहुमत परीक्षण से पहले कर्नाटक सचिवालय की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और यहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस महानिदेशक नीलमणि राजू ने यहां कहा, "विधानसभा में बहुमत परीक्षण की कार्यवाही सुचारु रूप से हो, इसके लिए सचिवालय और आस-पास के विधायक आवासों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।"
May 19, 2018 15:04 (IST)
बेंगलुरू : कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ा विधानसभा में लंच करते हुए. कांग्रेस के डीके सुरेश और दिनेश गुंडू राव भी उनके साथ मौजूद थे.

May 19, 2018 15:01 (IST)
ऐसी खबरें आ रही हैं कि कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री फ्लोर टेस्‍ट से पहले राज्‍यपाल से मिल सकते हैं. यह पता नहीं चल सका है कि वो राज्‍यपाल से क्‍यों मिलने जा रहे हैं. ऐसी अटकलें हैं कि येदियुरप्‍पा इस्‍तीफा देंगे. उनके पास बहुमत नहीं है और कांग्रेस-जेडीएस आरोप लगा रही है कि उनके विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं.
May 19, 2018 14:45 (IST)
खबरों के मुताबिक नंबर न जुटा पाने की स्थिति में बीएस येदियुरप्पा पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं. बीजेपी आलाकमान खरीद-फरोख्त के आरोप नहीं चाहती है. 
May 19, 2018 14:38 (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत को लेकर 'अड़चन ' पैदा करने के लिये भाजपा की आलोचना करते हुए पूछा कि आखिर भगवा पार्टी इसे जीतने के लिये कितने 'तिकड़म इजाद करेगी '. चिदंबरम ने कई ट्वीट कर कहा कि उच्चतम न्यायालय की वजह से ही आज शक्ति परीक्षण हो रहा है और ऐसी टिप्पणी की जा रही थी कि यह विशुद्ध रूप से राज्य का मामला है. पार्टियों ने राज्य के उच्च न्यायालय में विश्वास नहीं दिखाया.
May 19, 2018 14:19 (IST)
कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह होटल से बाहर निकले
May 19, 2018 14:05 (IST)
कांग्रेस के  विधायक आनंद सिंह होटल गोल्डेन फिंच से बाहर निकले. प्रताप गौड़ा पहले ही विधानसभा पहुंच चुके हैं.  
May 19, 2018 13:57 (IST)
कांग्रेस के 2 लापता विधायकों में से एक प्रताप गौड़ा विधानसभा पहुंच गये हैं. आनंद सिंह का अभी तक कोई पता नहीं है. 
May 19, 2018 13:37 (IST)
कांग्रेस ने वीडियो जारी कर रेड्डी बंधुओं पर भी लगाया विधायक को लालच देने का आरोप
May 19, 2018 13:30 (IST)
कांग्रेस ने वीडियो जारी कर बीएस येदियुरप्पा पर लगाया है विधायक को लालच देने का आरोप
May 19, 2018 13:30 (IST)
May 19, 2018 13:27 (IST)
बीएस येदुरप्पा के बेटे बीवाई येदियुरप्पा की पत्नी ने एक विधायत की पत्नी को फोन कर समर्थन मांग और बदले में पति को मंत्रालय और 15 करोड़ रुपये देने का लालच दिया. कांग्रेस
May 19, 2018 13:05 (IST)

सूत्रों के हवाले से खबर : कांग्रेस के दो लापता विधायकों आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा के साथ बीजेपी विधायक जी. सोमशेखर मौजूद हैं.
May 19, 2018 13:03 (IST)
जेडीएस नेता कुमारस्वामी और एचडी रवन्ना भी विधानसभा पहुंच गये हैं. विधानसभा में इस समय 220 विधायक मौजूद हैं. 224 में से 222 सीटों पर चुनाव हुआ था.
May 19, 2018 12:17 (IST)
कर्नाटक विधानसभा में विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है.


May 19, 2018 12:11 (IST)
कर्नाटक विधानसभा में इस समय 218 विधायक मौजूद हैं. प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया इस समय सबको शपथ दिला रहे हैं. 
May 19, 2018 11:44 (IST)
कांग्रेस के दो विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल अभी तक शपथ ग्रहण के लिये नहीं पहुंचे विधानसभा
May 19, 2018 11:33 (IST)
सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया है कि केजी बोपैया प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे. वहीं कांग्रेस की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघनी ने कहा है कि वह पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता चाहते थे.
May 19, 2018 10:57 (IST)
कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के विधायक पहुंच गये हैं.  इससे पहले बीएस येदुरप्पा ने बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की है. 
May 19, 2018 10:52 (IST)
कर्नाटक में प्रोटेम की नियुक्ति को लेकर सुनवाई शुरू हो गई है. कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं.
May 19, 2018 10:32 (IST)
प्रोटेम स्पीकर को लेकर दी गई याचिका पर सुनवाई के लिए अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल कोर्ट पहुंचे
May 19, 2018 10:21 (IST)
विधानसभा में बीजेपी के पास 104, कांग्रेस के 78 और जेडीएस के 38 विधायक हैं. बहुमत के लिए 112 विधायकों की जरूरत है. इस लिहाज से 8 विधायकों की संख्या बीजेपी के पास कम है. 
May 19, 2018 10:19 (IST)
बीजेपी विधायक पहुंचे शंगरी-ला होटल. यहां पर सीएम येदियुरप्पा के साथ बैठक होगी. इसके बाद यहीं से विधानसभा जायेंगे.
May 19, 2018 09:37 (IST)
बंगलोर : सीएम बीएस येदियुरप्पा शंगरी-ला होटल पहुंचे. विधायकों के साथ है बैठक. इसके बाद वह यहां से विधानसभा जाएंगे.
May 19, 2018 09:17 (IST)
कर्नाटक विधानसभा के सामने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. शाम को सीएम येदियुरप्पा सरकार शाम 4 बजे बहुमत साबित करेगी
May 19, 2018 09:13 (IST)
बंगलोर : डीजीपी नीलमणि एन राजू, सीएम बीएस येदियुरप्पा से मिलने के लिए अपने आवास से रवाना
May 19, 2018 09:11 (IST)
पूर्व विधि मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अश्वनी कुमार ने आज कहा कि कर्नाटक में सरकार गठन पर शीर्ष अदालत के फैसले ने लोकतंत्र को कायम रखा. कुमार ने कहा कि इस फैसले ने चुनावी जनादेश की भावना के खिलाफ सत्ता '' हथियाने '' के '' अवैध प्रयास '' को नाकाम किया. उन्होंने एक बयान में कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले ने आज लोकतंत्र और संवैधानिक नैतिकता को कायम रखा. इसने चुनावी जनादेश की भावना के खिलाफ सत्ता हथियाने के अवैध प्रयास को नाकाम किया है. 
May 19, 2018 09:10 (IST)
जनता दल ( एस ) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने बेंगलुरू से उसके दो विधायकों का '' अपहरण '' कर लिया है. हालांकि कुमारस्वामी ने आशा जताई कि वे सुबह उनके खेमे में शामिल हो जाएंगे. उन्होंने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया कि भाजपा कई तरह का लालच देकर उनकी पार्टी के विधायकों को '' खरीदने का '' प्रयास कर रही है. 
May 19, 2018 09:05 (IST)
कर्नाटक में कल होने वाले महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण से पहले के जी बोपैया को विधानसभा का अस्थाई अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के प्रदेश के राज्यपाल वजुभाई वाला के फैसले को कांग्रेस और जनता दल(एस) गठबंधन ने आज रात उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जिस पर सुनवाई करने के बारे में शीर्ष अदालत कल सुबह फैसला करेगी.