एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया : 12 घंटे का क्लीनेथॉन

एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया : 12 घंटे का क्लीनेथॉन

Oct 02, 2016 21:08 (IST)
गणपति बप्पा मोरया! रंगारंग कार्यक्रम के साथ क्लीनेथॉन कार्यक्रम समाप्त हुआ. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और उनकी टीम ने गणेश आरती परफॉर्म किया.



Oct 02, 2016 21:06 (IST)
कोलकाता में सफाई अभियान के लिए क्रिकेटर विराट कोहली ने उठाया झाड़ू...

Oct 02, 2016 21:05 (IST)
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया का 12 घंटे का क्लीनेथॉन हुआ समाप्त...
Oct 02, 2016 20:29 (IST)
Oct 02, 2016 20:14 (IST)
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि  2018 तक राज्य को खुले में शौच से मुक्त करने के हमने लक्ष्य रखा है.

Oct 02, 2016 20:12 (IST)
आरबी के नीतीश कपूर ने कहा कि #Mere10Guz या कहें 10 गज जमीन की सफाई, हर आदमी की जिंदगी के हर रोज का हिस्सा होना चाहिए. आज के दिन केवल महाराष्ट्र में 350 से ज्यादा स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया.


Oct 02, 2016 19:54 (IST)
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन मुहिम में आरबी के प्रांतीय निदेशक नीतीश कपूर ने कहा कि इस साल के अंत तक वे कई स्वच्छालय और मॉडल टॉयलेटों का निर्माण करवाएंगे.

Oct 02, 2016 19:52 (IST)
आज की क्लीनेथॉन मुहिम की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि कई स्कूलों के छात्रों ने इसमें हिस्सा लेकर सफाई अभियान चलाया.

Oct 02, 2016 19:33 (IST)
बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन कार्यक्रम में 'इक ओंकार' गाते हुए गायक हर्षदीप कौर

Oct 02, 2016 19:31 (IST)
भगवान हर जगह है, सफाई रखना भी इसलिए जरूरी है. सिर्फ धार्मिक स्थानों को ही नहीं बल्कि हर जगह को साफ रखने में हर नागरिक को योगदान देना चाहिए... यह कहना है कि गायक हर्षदीप कौर का...


Oct 02, 2016 19:30 (IST)
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर आयोजित स्वच्छ भारत मुहिम के तहत किए गए सफाई अभियान के कुछ परिणाम चित्रों के माध्यम से... देखें फर्क... बस इसे बनाए रखने की जरूरत है...







Oct 02, 2016 19:27 (IST)
जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदन भी एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन मुहिम से जुड़े. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे नियमों की जरूरत है जो लोगों को आसपास सफाई नहीं रखने के लिए जुर्माना लगाए. उन्होंने कहा कि कुछ देशों में ऐसे कड़े नियम हैं. जैसे कि सिंगापुर में, हमें भी ऐसा करना चाहिए.

Oct 02, 2016 19:24 (IST)
वाराणसी में आज ऐतिहासिक दिन रहा. यहां के 84 घाटों को आज साफ किया गया... देखें तस्वीरें...



Oct 02, 2016 19:14 (IST)
Oct 02, 2016 19:09 (IST)
Oct 02, 2016 19:08 (IST)
Oct 02, 2016 19:07 (IST)
Oct 02, 2016 19:04 (IST)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के घाट पर गंगा आरती का दृश्य.


Oct 02, 2016 19:03 (IST)
वाराणसी के गंगा के घाट पर हर शाम होने वाली गंगा आरती के लिए जलाए गए दीये...

Oct 02, 2016 19:01 (IST)
राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर सफाई अभियान में लगे राजस्थान के अजमेर शहर के लोग...



Oct 02, 2016 18:59 (IST)
इंडिया सैनिटेशन कोएलिशन की चेयरपर्सन नैना लाल किदवई ने कहा कि स्वच्छता का अभियान केवल शौचालय बनाने और उनके रखरखाव तक सीमित नहीं है. आखिर यह सीवेज कहां जा रहा है. इसके साथ हम क्या कर रहे हैं. अकेले दिल्ली में केवल 30 प्रतिशत सीवेज का ट्रीटमेंट होता है. हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्सपर्टीज की जरूरत है जो इस समस्या का समाधान सोचे.

Oct 02, 2016 18:54 (IST)
इस साल के स्वच्छ एजेंडा में कुछ बातें यादगार रहीं. 10 खास मौके की यादें और 360 डिग्री व्यू...

Post from RICOH THETA. - Spherical Image - RICOH THETA
Oct 02, 2016 18:52 (IST)
12 घंटे के लाइव क्लीनेथॉन कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन और विक्रम चंद्रा के साथ गुल पनाग ... 360 डिग्री व्यू देखें.

Post from RICOH THETA. - Spherical Image - RICOH THETA
Oct 02, 2016 18:11 (IST)
Oct 02, 2016 18:09 (IST)
उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक एनडीटीवी-डेटॉल की बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन मुहिम को सफल बनाने के लिए स्कूली छात्रों ने हमेशा अपनी सहभागिता निभाई है. #Mere10Guz को सफल बनाते हुए वेल्हम बॉज़ के बच्चे...

Oct 02, 2016 18:07 (IST)
बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन का स्कूल हमेशा से बड़ा हिस्सा रहे हैं. गुरुग्राम श्री राम स्कूल, पारस वर्ल्ड स्कूल, लोटर वैली इंटरनेश्नल स्कूल के छात्र ने गर्मी के बावजूद सफाई कर इस मुहिम को सफल बनाने में योगदान दिया. देखें तस्वीरें...

Oct 02, 2016 18:01 (IST)
महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे भी एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि हमें कूड़ा और पानी के रीसाइकलिंग पर ध्यान देना होगा.

Oct 02, 2016 17:52 (IST)
Oct 02, 2016 17:51 (IST)
Oct 02, 2016 17:51 (IST)
Oct 02, 2016 17:50 (IST)
Oct 02, 2016 17:42 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन पर अमिताभ बच्चन के ट्वीट को रीट्विट किया है.
Oct 02, 2016 17:39 (IST)
पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि इस मुहिम में सभी को शामिल करना चाहिए. बच्चे, वेल्फेयर सोसाइटी, पंचायत, शासन, एनजीओ सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए.  

Oct 02, 2016 17:39 (IST)
पैरालिंपिक सिल्वर मैडलिस्ट दीपा मलिक भी इस मुहिम का हिस्सा बनीं.


Oct 02, 2016 17:24 (IST)
गुल पनाग ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन और शौचालय को लोगों को उपलब्ध कराने की जरूरत है ताकि लोग यहां वहां गंदगी न करें. यहां वहां शौच न करें.

Oct 02, 2016 17:01 (IST)
अभिनेत्री और नेता गुल पनाग भी एनडीटीवी-डेटॉल क्लीनेथॉन मुहिम से जुड़ीं और इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब राज्य और केंद्र सरकार की ताकत इस मुहिम में लगेगी तो इस जीत तय है.

Oct 02, 2016 16:59 (IST)
एनडीटीवी-डेटॉल के क्लीनेथॉन मुहिम का समर्थन करती हुई पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी...



Oct 02, 2016 16:58 (IST)
सफाई के अभियान में सबसे बड़ा रोड़ा है प्लास्टिक, वर्सोवा बीच पर कूड़े का अंबार यही कहानी कहता है.

Oct 02, 2016 16:57 (IST)
पैरालिंपिक 2016 में सिल्वर जीतने वाली दीपा मलिक ने बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन अभियान का समर्थन किया.

Oct 02, 2016 16:01 (IST)
Oct 02, 2016 15:56 (IST)
क्लीनेथॉन का असर : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हेब्बल फ्लाइओवर की सफाई के बाद यात्रा के दौरान थका एक परिवार आराम करता हुए.

Oct 02, 2016 15:54 (IST)
Oct 02, 2016 15:46 (IST)
आगरा शहर के आई और डीआईजी ने शहर को साफ रखने के इरादे से क्लीनेथॉन की पिटीशन को साइन किया.

Oct 02, 2016 15:33 (IST)
बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम में मंच पर बैठे जितेंद्र. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कूड़े की सबसे बड़ी वजह प्लास्टिक है और इससे कई और तरह की समस्याएं होती हैं.

Oct 02, 2016 15:30 (IST)
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम में शामिल हुए कबीर बेदी...

Oct 02, 2016 15:18 (IST)
Oct 02, 2016 15:18 (IST)
Oct 02, 2016 15:17 (IST)
Oct 02, 2016 15:17 (IST)
Oct 02, 2016 15:16 (IST)
वाराणसी में बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनेथॉन को लोगों की खूब समर्थन मिला. देखें तस्वीरें...

Oct 02, 2016 14:49 (IST)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी प्लास्टिक के प्रयोग के खिलाफ अपनी बात रखी और लोगों से इसके विकल्प पर ध्यान देने की अपील की.

Oct 02, 2016 14:45 (IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा  मुंबई की लिंकिंग रोड को प्लास्टिक फ्री बनाने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत मुश्किल दिखता है. लेकिन यह तीन तरीके से संभव है. हम इसकी वकालत करें. लोगों का सही से मैनेजमेंट हो और लोगों को प्लास्टिक से होने वाली समस्या के बारे में जागरूक करें. लोगों को यह समझाया जाना चाहिए कि प्लास्टिक से सेहत पर कितना बुरा असर पड़ता है.

Oct 02, 2016 14:42 (IST)
सफाई अभियान पर बात करते हुए शास्त्रीय नृत्यांग्ना सोनल मानसिंह के साथ रवीश कुमार. सोनल मानसिंह ने कहा कि हमें घर और आस पास सफाई का ध्यान रखना चाहिए ताकि देश में सफाई दिखने लगे.

Oct 02, 2016 14:16 (IST)
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर हमेशा से चकाचक रहा है. किसी को शायद ही कहीं कोई कूड़ा या कागज दिखे... गायक जस्सी गिल के साथ एनडीटीवी की पूजा तलवार... गायक जस्सी ने इस मौके पर अपनी मधुर आवाज में कुछ गीत गुनगुनाए और कहा कि सभी का साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए..


Oct 02, 2016 14:12 (IST)
Oct 02, 2016 14:11 (IST)
Oct 02, 2016 14:11 (IST)
Oct 02, 2016 14:07 (IST)
Oct 02, 2016 14:07 (IST)
Oct 02, 2016 14:07 (IST)
Oct 02, 2016 14:06 (IST)
Oct 02, 2016 14:06 (IST)
Oct 02, 2016 14:06 (IST)
Oct 02, 2016 14:05 (IST)
Oct 02, 2016 14:04 (IST)
राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर बच्चों ने भी सफाई अभियान में भागीदारी की... कुछ तस्वीरें...

Oct 02, 2016 14:00 (IST)
Oct 02, 2016 13:53 (IST)
अपनी मेहनत का परिणाम देखा और उसके साथ बेंगलुरु के बच्चों ने तस्वीरें भी खिंचवाईं...

Oct 02, 2016 13:52 (IST)
बेंगलुरु के हब्बल फ्लाइओवर की सफाई बच्चों के समूह ने कुछ इस तरह की. पहले और बाद की तस्वीरें देखें...


Oct 02, 2016 13:50 (IST)
नाम 'अगली' है, लेकिन बेंगलुरु के इस अंजान से लोगों के समूह 'अगली इंडियंस' ने सफाई की खास मुहिम चलाई और एक फ्लाईओवर की काया पलट दी.

Oct 02, 2016 13:48 (IST)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मनिकर्णिका घाट से एनडीटीवी की गार्गी रावत... इस घाट की आज सफाई की गई.

Oct 02, 2016 13:47 (IST)
दिल्ली की जामा मस्जिद इलाके में सफाई अभियान में लगे स्थानीय लोग.

Oct 02, 2016 13:47 (IST)
नई दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में आरबी की टीम सफाई अभियान में कुछ इस तरह शामिल हुई. देखें तस्वीरें.

Oct 02, 2016 13:45 (IST)
वाराणसी के मनिकर्णिका घाट पर सफाई अभियान चलाया गया. काफी दिनों से यहां पर गंदगी थी. एनडीटीवी की मुहिम के तहत यह आज सफाई अभियान चलाया गया.
Oct 02, 2016 13:16 (IST)
शेरवुड कॉलेज के एक छात्र ने स्वच्छता पर अपनी कविता से सभी का दिल जीत लिया.

Oct 02, 2016 13:12 (IST)
इस मौके पर बिगबी ने अपने स्कूल से जुड़ी पुरानी यादें ताजा कीं...

Oct 02, 2016 13:08 (IST)
नैनिताल के शेरवुड कॉलेज के बच्चे भी एनडीटीवी की इस मुहिम में शामिल हुए.
Oct 02, 2016 13:01 (IST)
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सफाई अभियान में लगे बच्चे और श्रद्धालुजन

Oct 02, 2016 13:00 (IST)
आगरा के नन्हें गांधी : गांधी जी ने कहा था कि जो आप दूसरों में बदला हुआ देखना चाहते हैं पहले उसे खुद में बदलें. राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर छात्र गांधी जी की वेशभूषा में कुछ यही कहने का प्रयास कर रहे हैं.

Oct 02, 2016 12:56 (IST)
फिल्म निर्माता दिव्या खोसला कुमार ने कहा कि हमें अपने बच्चों और भावी पीढ़ी के लिए सफाई का ध्यान रखना चाहिए. हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपनी धरती के प्रति अपना फर्ज निभाएं और इसलिए जरूरी है कि बच्चों को भी इस मुहिम का हिस्सा बनाया जाए.


Oct 02, 2016 12:54 (IST)
आगरा में ताज महल के पास सफाई अभियान में लोगों ने हिस्सा लिया. आगरा में ताज महल परिसर और आस पास के इलाके में पोलिथीन, प्लास्टिक बैग और चिप्स के पैकेटों पर रोक लगा दी गई है. ताज महल के भीतर जाने के लिए टिकट लगता है और यहां पर सफाई के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं.

Oct 02, 2016 12:34 (IST)
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि हम शौचालय का निर्माण तो कर दे रहे हैं लेकिन इनके मैनटीनेंस के लिए हमें कॉर्पोरेट जगत से मदद की दरकार है.

Oct 02, 2016 12:32 (IST)
बनेगा स्वच्छ इंडिया के एंथम के रचेता प्रसून जोशी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए...


Oct 02, 2016 12:27 (IST)
आनंद महिंद्रा ने बताया कि 5000 शौचालयों का जो हमने वादा किया था, उसमें से 4600 शौचालय बन चुके हैं. इसके अलावा जागरूकता अभियान के तहत जो 30 करोड़ रुपये के निवेश का हमने ऐलान किया था उसमें से 6 करोड़ रुपया हम खर्च कर चुके हैं.

Oct 02, 2016 12:25 (IST)
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी एनडीटीवी डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लिनेथॉन मुहिम के साथ जुड़े.

Oct 02, 2016 12:03 (IST)
देहरादून में अपने आस पास का वातावरण साफ करने के लिए सड़कों पर निकले बच्चे... देखें तस्वीरें....





Oct 02, 2016 11:58 (IST)
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन के बार स्वच्छता अभियान के तहत चलाया जा रहे कार्यक्रम का 360 डिग्री व्यू.. देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.


Post from RICOH THETA. - Spherical Image - RICOH THETA
Oct 02, 2016 11:56 (IST)
केंद्रीय मानव संसाधन विकासमंत्री प्रकाश जावडेकर ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि भले ही पर्यटन को बढ़ावा देना हो, स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा हो, हर बात की जड़ में स्वच्छता है. अब यह जनांदोलन बन गया है.

Oct 02, 2016 11:50 (IST)
सीएसटी पर सफाई अभियान की 360 डिग्री तस्वीर... देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

Post from RICOH THETA. - Spherical Image - RICOH THETA
Oct 02, 2016 11:44 (IST)
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि प्लास्टिक के स्थान पर खादी का प्रयोग  एक बेहतर विकल्प है. उन्होंने कहा कि इससे रोजगार पैदा करने में भी मदद मिलेगी.

Oct 02, 2016 11:41 (IST)
हरिद्वार में क्लीनेथॉन मुहिम के तहत आयोजित सफाई कार्यक्रम में शिरकत करते बाबा रामदेव

Oct 02, 2016 11:39 (IST)
2 अक्टूबर, 2017 तक पुडुच्चेरी पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा. यह दावा पुडुच्चेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने एनडीटीवी पर किया है.

Oct 02, 2016 11:37 (IST)
मुंबई की जुहु बीच पर सफाई अभियान के लिए आगे लोग. कुछ तस्वीरें.





Oct 02, 2016 11:29 (IST)
एनडीटीवी-डेटॉल की बनेगा स्वच्छ इंडिया के 12 घंटे के लाइव कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह. उन्होंने कहा कि 2018 तक छत्तीसगढ़ को खुले में शौच मुक्त राज्य बना देंगे.

Oct 02, 2016 11:26 (IST)
Oct 02, 2016 11:26 (IST)
Oct 02, 2016 11:25 (IST)
Oct 02, 2016 11:25 (IST)
Oct 02, 2016 11:24 (IST)
Oct 02, 2016 11:24 (IST)
Oct 02, 2016 11:23 (IST)
Oct 02, 2016 11:23 (IST)
Oct 02, 2016 11:21 (IST)
हरिद्वार के बिरला घाट की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान से जुड़े बच्चे...

Oct 02, 2016 11:13 (IST)
योगगुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में सफाई अभियान में हिस्सा लिया और अपने समर्थन की घोषणा की.

Oct 02, 2016 11:12 (IST)
अकेले महाराष्ट्र में 2 अक्टूबर के दिन राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर 300 से ज्यादा जगहों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

Oct 02, 2016 11:09 (IST)
हरिद्वार में सफाई अभियान में हिस्सा लेने के लिए आगे आए बच्चे.

Oct 02, 2016 10:57 (IST)
जुहू बीच पर एनडीटीवी की स्वच्छता मुहिम में शामिल होते मास्टर शेफ विकास खन्ना और फिल्म निर्देशक और निर्माता दिव्या खोसला कुमार...

Oct 02, 2016 10:43 (IST)
देश के 47 रेलवे स्टेशनों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कुछ संस्थाएं नुक्कड़ नाटक आयोजित कर रह हैं ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके. कुछ तस्वीरें..




Oct 02, 2016 10:40 (IST)
मुंबई में क्लीनेथॉन मुहिम के तहत सीएसटी स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया गया. दो तस्वीरें.



Oct 02, 2016 10:32 (IST)
रेलमंत्री प्रभु ने कहा कि रेलवे प्लेटफॉर्म की सफाई के अभियान का चेहरा भी अमिताभ बच्चन हैं.
Oct 02, 2016 10:31 (IST)
रेलमंत्री ने कहा कि रेल में हम बायो टॉयलेट लेकर आए हैं, लेकिन हमें रेलवे ट्रैक पर खुले में शौच पर नियंत्रण पाना है.
Oct 02, 2016 10:28 (IST)
रेल मंत्री ने बताया की रेल कोचों की सफाई के लिए हमने विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान का नाम क्लीन माइ कोच है. इसमें एक एसएमएस के जरिए आप शिकायत करते हैं और रेल कोच की सफाई  करवाती है. एक बार तो एक आदमी ने आधे घंटे में चार बार एसएमएस किया और चार बार कोच की सफाई हुई. रेल मंत्री ने कहा कि आखिर कोच गंदा क्यों किया जाए. यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
Oct 02, 2016 10:22 (IST)
रेलमंत्री प्रभु ने कहा कि लोगों को रेल की सफाई पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को रेल को गंदा नहीं करना चाहिए.

Oct 02, 2016 10:20 (IST)
एनडीटीवी की स्वच्छता मुहिम से जुड़ते हुए रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि आज 47 रेलवे स्टेशनों को रोजमर्रा की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

Oct 02, 2016 10:17 (IST)
हर दिन राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस होना चाहिए. इसके लिए आवाज उठानी चाहिए. इस साल यह मुहिम जमीनी स्तर पर भी दिखाई दे रही है. लोग आस-पास के इलाके साफ कर रहे हैं : नीतीश कपूर


Oct 02, 2016 10:12 (IST)
रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी एनडीटीवी-डेटॉल क्लीनेथॉन के 12 घंटे के लाइव शो में शामिल हुए.

Oct 02, 2016 10:07 (IST)
एनडीटीवी-डेटॉल की क्लीनेथॉन मुहिम में जब अमिताभ और पंडित जसराज जी मिले तो सफाई के साथ खूब गायकी की बात हुई. पंडित जसराज ने बिगबी की गायकी की भी तारीफ की और कहा कि आप कमाल गाते हैं...
Oct 02, 2016 09:59 (IST)
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया अभियान में शामिल हुए नीतीश कपूर. डेटॉल बनाने वाली कंपनी आरबी के इंडिया एमडी हैं नीतीश कपूर.

Oct 02, 2016 09:53 (IST)
बनेगा स्वच्छ इंडिया मुहिम में पंडित जसराज ने कहा कि स्वच्छता किसी और की समस्या नहीं, यह हमारी समस्या है.

Oct 02, 2016 09:50 (IST)

पंडित जसराज से बात करते विक्रम चंद्रा और अमिताभ बच्चन
Oct 02, 2016 09:46 (IST)
Oct 02, 2016 09:45 (IST)
Oct 02, 2016 09:42 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से एनडीटीवी की गार्गी रावत भी इस मुहिम से जुड़ीं.

Oct 02, 2016 09:39 (IST)
रवीश कुमार ने कहा कि जब हमे पोलियो को मिटा सकते हैं, लंदन थेम्स नदी को साफ कर सकता है. तो हम देश को साफ भी कर सकते हैं. सब कुछ सरकार और सरकारी संस्था पर छोड़ना ठीक नहीं है.

Oct 02, 2016 09:36 (IST)
विक्रम चंद्रा और अमिताभ बच्चन ने  #Mere10Guz की बात की. दोनों ने इसे सफाई के लिए बहुत जरूरी बताया.
Oct 02, 2016 09:34 (IST)
दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर से एनडीटीवी के रवीश कुमार भी क्लीनेथॉन की मुहिम से लाइव जुड़ गए हैं..

Oct 02, 2016 09:30 (IST)
मुंबई की जुहू बीच पर अमिताभ बच्चन और विक्रम चंद्रा

Oct 02, 2016 09:29 (IST)
बनेगा स्वच्छ इंडिया मुहिम में अमिताभ बच्चन के साथ आए विक्रम चंद्रा..

Oct 02, 2016 09:25 (IST)
पंडित जसराज की प्रस्तुति समाप्त हुई...
Oct 02, 2016 09:21 (IST)
एनडीटीवी के क्लीनेथॉन कार्यक्रम में प्रस्तुति देते पंडित जसराज...
Oct 02, 2016 09:19 (IST)
एनडीटीवी क्लीनेथॉन मुहिम में गांधी जी के प्रिय भजन वेष्णव जन तो तेने कहिए... को पंडित जसराज प्रस्तुत कर रहे हैं...
Oct 02, 2016 09:17 (IST)
बिग बी ने कहा कि अगर देश का हर आदमी अपने आस पास की 10 गज जमीन साफ करेगा तो धरती स्वच्छ हो जाएगी.
Oct 02, 2016 09:16 (IST)
एनडीटीवी के क्लीनेथॉन मुहिम के ब्रैंड एंबेसेडर अमिताभ बच्चन ने महात्मा गांधी जी को याद किया. उन्होंने महात्मा गांधी के सफाई से जुड़े एक प्रसंग का उल्लेख किया.
Oct 02, 2016 09:13 (IST)
एनडीटीवी के क्लीनेथॉन मुहिम में भाग लेते अमिताभ बच्चन

Oct 02, 2016 09:05 (IST)
दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर क्लीनेथॉन की तैयारी में लगे स्कूली छात्र

Oct 02, 2016 09:03 (IST)
क्लीनेथॉन इवेंट में भाग लेने के लिए तैयार सदी के नायक अमिताभ बच्चन

Oct 02, 2016 09:01 (IST)
स्वच्छ भारत मिशन के तहत एनडीटीवी इंडिया लाया है 12 घंटे का क्लीनेथॉन