Live Updates : #IndiaForKerala- केरल में जो कुछ हुआ वह दिल तोड़ने वाला: अभिषेक बच्चन

NDTV और टाटा स्काई की इस मुहिम से जुड़िये. आप भी बनें इसका हिस्सा. ये पूरा टेलीथॉन 6 घंटे तक चलेगा. देखिए, मदद कीजिए.. निर्माण कीजिए.. 

Live Updates : #IndiaForKerala-  केरल में जो कुछ हुआ वह दिल तोड़ने वाला: अभिषेक बच्चन

Kerala Flood : केरल में बाढ़ की वजह से मृतकों की संख्या 445 हो गई है.

केरल में कल 28 शव बरामद किए गए हैं. मरने वालों की कुल संख्या 445 हो गई है. इनमें से 293 लोग 8 अगस्त से अब तक मारे गए हैं. बहुत से लोग अभी लापता भी हैं और 6 लाख लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. ये जानकारी NDTV को केरल के मुख्य सचिव टॉम जोस ने दी है. केरल में बड़े पैमाने पर पुनर्वास की ज़रूरत है. लोगों को अपनी ज़िंदगी समेट कर नए सिरे से आगे बढ़ने में एक बहुत बड़े स्तर पर मदद की ज़रूरत है. जगह जगह गंदगी कीचड़ का अंबार लगा हुआ है और लोगों के घरों का सामान बुरी तह से बर्बाद हो गया है. आप भी केरल में बाढ़ और बारिश से आई त्रासदी से उबरने में लोगों की मदद कर सकते हैं. एक छोटी सी कोशिश के ज़रिए केरल के लोगों को अहसास करा सकते कि परेशानी की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. 

NDTV और टाटा स्काई की इस मुहिम से जुड़िये. आप भी बनें इसका हिस्सा. ये पूरा टेलीथॉन 6 घंटे तक चलेगा. देखिए, मदद कीजिए.. निर्माण कीजिए..
 

NDTV और टाटा स्काई की केरल की मदद के लिये 6 घंटे का टेलीथॉन #IndiaForKerala

Aug 26, 2018 22:06 (IST)
रमन सिंह ने लोगों से मदद की अपील की
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी इस मुहिम का हिस्सा बने. कार्यक्रम से जुड़कर उन्होंने लोगों से केरल की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों से जितना भी बन पाए, मदद करें. मैं एनडीटीवी को इस मुहिम शुरू करने के लिए धन्यवाद करता हूं.

Aug 26, 2018 21:50 (IST)
केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए NDTV और टाटा स्काई की मुहिम #IndiaForKerala में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, उद्योगपतियों के अलावा बॉलीवुड की हस्तियों ने भी शिरकत की. इस दौरान 10,23,27,162 करोड़ रुपये की मदद राशि जमा हुई.
Aug 26, 2018 20:23 (IST)
Aug 26, 2018 20:19 (IST)
जिंदगी को पटरी पर लौटने में समय लगेगा : केजे अल्फोंस
केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने कहा कि केरल में हालात बेहद खराब है. राज्य में खाने-पीने और मेडिकल सुविधाओं की खासी कमी है. इसके अलावा बाढ़ की वजह से जगह-जगह सड़क और बिजली के खंभे टूट चुके हैं. इस वजह से इन इलाकों में रहने वाले लोगों को कई तरह की समस्या से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक होने में अभी लंबा समय लगेगा.

Aug 26, 2018 19:45 (IST)
केरल में जो हुआ वह एक बड़ी त्रासदी: एन बीरेन सिंह
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह भी कार्यक्रम का हिस्सा बने. उन्होंने केरल की बाढ़ को लेकर अपनी संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी की तरह थी. इस त्रासदी के सामने आने के बाद मणिपुर ने भी केरल की मदद के लिए दो करोड़ रुपये दिए थे. उन्होंने कहा कि मैं अन्य देशवासियों से भी केरल की मदद के लिए अपील करता हूं. आज केरल को हम सभी की जरूरत है.


Aug 26, 2018 19:38 (IST)
आरती अग्रवाल ने आरव की पेंटिंग 3 लाख रुपये में खरीदी. 
Aug 26, 2018 19:36 (IST)
सभी को साथ खड़े होने की जरूरत: आदित्य ठाकरे
युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे भी NDTV-टाटा स्काई की मुहिम का हिस्सा बने. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ केरल का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय त्रासदी है. हम सभी को एक साथ खड़े होने की जरूरत है.

Aug 26, 2018 19:18 (IST)
सिंगर हरिहरन भी कार्यक्रम का हिस्सा बने और उन्होंने यहां गाना गाया, 'भारत हमको जान से प्यारा है'.

Aug 26, 2018 19:16 (IST)
केरल में जो कुछ हुआ वह दिल तोड़ने वाला: अभिषेक बच्चन
बॉलिवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि केरल में जो कुछ भी हुआ वह दिल तोड़ने वाला है. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री सबसे पहले वहां पहुंचता है जहां कुछ जरूरत होती है. 

Aug 26, 2018 19:15 (IST)
केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हिताची इंडिया ने 27.5 लाख रुपये का दान दिया.


Aug 26, 2018 18:36 (IST)
गायिका कनिका कपूर ने कार्यक्रम में लाइव परफॉर्म किया. 

Aug 26, 2018 18:35 (IST)
स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये की मदद दी.

Aug 26, 2018 18:31 (IST)

फोर्ड इंडिया की तरफ से केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 1.5 करोड़ रुपये का दान दिया.
Aug 26, 2018 18:20 (IST)

बाढ़ ने केरल में सब कुछ तबाह कर दिया: रेसुल पुकुट्टी
ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने कहा कि जिस समय हमनें केरल में बचाव कार्य शुरू किया था उस समय गजब की तबाही थी. आज भी जब आप केरल जाएंगे तो आपको तबाही के निशान दिख जाएंगे. पानी उतरने के बाद कई जगहों पर चार से पांच फीट कीचड़ जमा है. घर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. आम लोगों के पास कुछ भी नहीं बचा है. वह सिर्फ मदद पर निर्भर हैं.
Aug 26, 2018 18:16 (IST)
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद की अपील की.
Aug 26, 2018 18:15 (IST)

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अभी तक 6 करोड़ रुपये की राशि जमा हो चुकी है. आप भी कर सकते हैं मदद. 011-41577789 पर कॉल करें.

Aug 26, 2018 18:12 (IST)

हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ वाईके कू ने केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 22 लाख रुपये का दान दिया.
Aug 26, 2018 18:08 (IST)

केरल का दुख हम सबका दुख है: कोनराड संगमा
केरल में आई भीषण बाढ़ से मची तबाही पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि केरल में जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी. केरल का दुख हम सबका दुख है, इसलिए हमें एक साथ मिलकर मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से इस तरह की घटनाएं सामनें आ रही हैं. आज जो केरल में हुआ वह कल किसी अन्य राज्य में भी हो सकता है.
Aug 26, 2018 18:03 (IST)
दिल्ली के उदय फाउंडेशन में स्कूली बच्चों ने एक पेटिंग बनाई. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने एक पेंटिंग बनाई है, जिसमें स्कूल टूटे दिख रहे हैं और कुछ बच्चे भी डूब गए हैं. हम यह देखकर दुखी हैं. वहां के बच्चे स्कूल जा पाने में असमर्थ हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि बच्चे जल्द से जल्द स्कूल जा सके.

Aug 26, 2018 17:58 (IST)
गायक तोची रैना भी NDTV-टाटा स्काई की इस मुहिम का हिस्सा बने. उन्होंने कहा कि प्रकृति हम सभी के अंदर है. बदलाव लाना और प्राकृतिक संसाधनों को पुनर्जीवित करना हमारे हाथों में है.

Aug 26, 2018 17:54 (IST)
Aug 26, 2018 17:52 (IST)
गायक शान भी NDTV-टाटा स्काई की इस मुहिम का हिस्सा बने. 

Aug 26, 2018 16:54 (IST)
प्रदीप भवनानी के पांच करोड़ रुपये दान देने के बाद अब कुल राशि 5,63,00,089 रुपये जमा हो गई है. आप भी कर सकते हैं मदद. 011-41577789 पर कॉल करें.

Aug 26, 2018 16:48 (IST)
केरल में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए प्रदीप भावनानी ने 5 करोड़ रुपये का दान दिया. 

Aug 26, 2018 16:47 (IST)

आगे आकर केरल के लोगों की मदद करें: जिमी शेरगिल
अभिनेता जिमी शेरगिल ने कहा कि सबसे ज्यादा फोकस हमारा इसी बात पर होना चाहिए कि सभी लोगों को आगे आकर जितना भी हो सके केरल के लोगों की मदद करनी चाहिए.
Aug 26, 2018 16:42 (IST)
Aug 26, 2018 16:40 (IST)
केरल में लोगों को हर छोटी चीज की जरूरत: राणा दग्गुबाती
फिल्म अभिनेता राणा दग्गुबाती ने कहा कि केरल में बाढ़ की वजह से जो कुछ हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हमनें इस तबाही के तुरंत बाद ही लोगों की मदद करने की हर संभव कोशिश की. उन्होंने कहा कि अभी भी केरल में लोगों को छोटी से छोटी चीजों की जरूरत है. इसके लिए पूरे देश को एक साथ आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वहां लोगों को मेडिकल की सुविधा बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने की जरूत है. पानी के उतरने के बाद कई तरह की बीमारियों के सामने आने का खतरा है. 


Aug 26, 2018 16:08 (IST)
16 लाख रुपये की मदद अब तक मिल चुकी है. आप भी कर सकते हैं मदद. 011-41577789 पर कॉल करें..
Aug 26, 2018 15:42 (IST)
बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने कहा कि जो यह प्रकोप केरल पर आया है. केरल के लोग अपना मनोबल बनाए रखें. मैं सभी लोगों से अपील करती हूं कि केरल के लोगों को संकट के इस घड़ी में मदद करें. 
Aug 26, 2018 15:38 (IST)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमने फैसला किया है कि जो हाईवे डैमेज हुआ है वह जल्द से जल्द रिपेयर हो. क्योंकि रोड अच्छे हो जाएंगे तो राहत बचाव कार्य में तेजी आएगी. बड़े पैमाने पर सामाजिक संगठनों की तरफ से भी मदद मिल रही है. यह संकल्प बड़ा है. केरल की जनता अलग नहीं है. हम केरल को पूरा सहयोग करेंगे. 
Aug 26, 2018 15:33 (IST)
गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि हम उनकी तकलीफ नहीं समझ सकते हैं जिनपर यह गुजरा है. अभी एक चीज सबसे ज्यादा जरूरी है जिसपर कोई बात हुए बगैर वहां देना चाहिए वह है फंड की कमी. 
Aug 26, 2018 15:32 (IST)
केरल के वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी को साथ लेकर काम कर रही है. हमारा मकसद सभी लोगों तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाना और पुनर्वास कराना है.
Aug 26, 2018 15:26 (IST)
केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक के कहा कि केरल के पुनर्निर्माण के लिए हमें 25 हजार से 30 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है.


Aug 26, 2018 15:21 (IST)
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि केरला में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सबका साथ आना सराहनीय.

Aug 26, 2018 13:40 (IST)
Aug 26, 2018 13:37 (IST)
बाढ़ की वजह से दशकों पुरानी नेहरू बोट रेस केरल में इस बार रद्द कर दी गई है. इसे देखने विदेशी पर्यटक आते हैं. 

Aug 26, 2018 13:31 (IST)
Aug 26, 2018 12:39 (IST)
अभी 6 लाख लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं लोग
Aug 26, 2018 12:38 (IST)
बाढ़ की त्रासदी से उबरने की कोशिश कर रहे केरल में पर्यटन को तगड़ा झटका लगा जो इस राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है.
1- पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि पर्यटन में 4 से 5 फीसदी तक की कमी आ सकती है. देश का सबसे भी व्यस्त एयरपोर्ट पिछले 10 दिनों से बंद है. 
2- इस एयरपोर्ट के 29 अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है. 
3- कोच्चि और एर्नाकुलम में दो हफ्ते तक पानी में डूबे रहे हैं. इन दो जिलों से पूरे राज्य का 52 फीसदी पर्यटन उद्योग चलता है.
Aug 26, 2018 12:29 (IST)
एयर मार्शल बी. सुरेश ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा : 
  1. सेना, बचाव दल, एनडीआरएफ नेवी, बीएसएफ ने बचाव के लिये हर चीज का इस्तेमाल किया है.
  2. तीन हजार से अधिक लोगों को अभियान के शुरू में ही बचा लिया गया था.
  3. सबके बीच अच्छा समन्वय था. किसी भी इलाके को छोड़ा नहीं गया है. सभी एजेंसियों ने मिलकर काम किया है. 
  4. जटिलता को देखते हुये हमने फैसला किया था, संयम रखना है और पूरी कोशिश से मदद पहुंचाना है.

Aug 26, 2018 12:23 (IST)
मन की बात में बोले पीएम मोदी- केरल के साथ पूरा देश खड़ा है
केरल में भीषण बाढ़ ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है और इन कठिन परिस्थितियों में पूरा देश केरल के साथ खड़ा है. हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को गंवाया है.
Aug 26, 2018 12:22 (IST)

सीआरपीएफ की ओर से सहायता अभियान चलाया जा रहा है. ये जवान लोगों के घरों से दूषित कचरे को साफ कर रहे हैं. 
Aug 26, 2018 12:18 (IST)
केरल में बाढ़ की सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ी है
Aug 26, 2018 12:16 (IST)
केरल के वित्तमंत्री थॉमस इसाक ने कहा है कि हजारों स्वंयसेवकों अलेप्पी की मदद के लिये आगे हैं. वह घरों के अंदर घुसे मलबे को साफ करने में मदद कर रहे हैं और पानी साफ करने की कोशिश कर रहे हैं.
Aug 26, 2018 12:14 (IST)
अलपुज्झा के कलेक्टर ने एनडीटीवी से बताया है कि उन्हें कम से कम 1000 कार्यकर्ता, नाव और डॉक्टरी मदद की जरूरत है. दो लाख लोगों को उनके घर वापस भेजना है. कुंटनाद में डॉक्टरों की सबसे ज्यादा संभव मदद की जरूरत है.