Parliament Updates: हंगामे के बीच लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्‍थगित

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर निर्मला सीतारमण पर जवाबी हमला किया. राहुल ने लिखा है कि रफ़ाल पर पीएम के झूठ का बचाव करने की उत्सुकता में रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला.

Parliament Updates: हंगामे के बीच लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्‍थगित

रफ़ाल सौदे पर आज भी संसद में हंगामा जारी रह सकता है. विपक्ष लोकसभा के साथ-साथ आज राज्यसभा में भी रफ़ाल का मुद्दा उठाने की तैयारी में है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपने सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. इससे पहले  राहुल गांधी ने ट्वीट कर निर्मला सीतारमण पर जवाबी हमला किया है. राहुल ने लिखा है कि रफ़ाल पर पीएम के झूठ का बचाव करने की उत्सुकता में रक्षा मंत्री ने संसद में झूठ बोला. रक्षा मंत्री को संसद के सामने उन दस्तावेज़ों को ज़रूर रखना चाहिए जिसके तहत HAL को एक लाख करोड़ का सरकारी प्रोजेक्ट देने की बात कही गई है या फिर इस्तीफ़ा देना चाहिए.  राहुल के ट्वीट के कुछ ही घंटों बाद निर्मला सीतारमण ने  पलटवार करते हुए लिखा, 'ऐसा लगता है कि वास्तव में आपको ABC से शुरुआत करने की ज़रूरत है. आपके जैसे लोगों पर जनता को गुमराह करने का भूत चढ़ा हुआ है, जो बिना आर्टिकल पढ़े उसे कोट करते हैं.'


Parliament LIVE Updates:

Jan 07, 2019 17:02 (IST)
लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित.
Jan 07, 2019 17:01 (IST)
राज्‍यसभा मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्‍थगित.
Jan 07, 2019 13:41 (IST)
राहुल गांधी का पीएम मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन पर साधा निशाना

देश के चौकीदार लोकसभा आने में डरते हैं, क्योंकि चौकीदार ने चोरी की है. निर्मला सीतारमन ने मेरी बातों का जवाब नहीं दिया है. सवाल के जवाब में ड्रामा कर रही हैं. रक्षा मंत्री ने लोकसभा में झूठ कहा है. राफेल पर पीएम मोदी मुझसे 15 मिनट बहस कर लें. 

Jan 07, 2019 12:44 (IST)
'सपा-बीएसपी गठबंधन होते ही सीबीआई का छापा'
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने यूपी में सीबीआई की कार्रवाई का मामला आज लोकसभा में उठाया. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि  4 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के बीच मुलाकात हुई थी. उसके बाद 5 जनवरी को सीबीआई के द्वारा यूपी में छापे की कार्रवाई की गई और एफआईआर दर्ज कराए गए. सरकार सीबीआई को तोते की तरह इस्‍तेमाल कर रही है.
Jan 07, 2019 12:30 (IST)
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का सदन में दिया गया स्पष्टीकरण का बयान

4 जनवरी को मेरे द्वारा लोकसभा में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स पर दिए एक बयान पर संशय उठाया जा रहा है. मैं स्प्ष्ट करना चाहती हूं कि 2014 से अब तक रक्षा मंत्रालय और HAL के बीच 26570 करोड़ रुपये के ऑर्डर साइन हो चुके हैं और 73 हज़ार करोड़ रुपये के आर्डर पाइपलाइन में हैं. इसमें 50 हज़ार करोड़ के 83 तेजस लड़ाकू विमान, 15 हल्के लड़ाकू हेलीकाप्टर, 20 हज़ार करोड के 200 कमोव हेलीकॉप्टर, 19 डोर्नियर  विमान व एरो इंजन के आर्डर शामिल हैं.  इसको लेकर गलत तरीके से सवाल उठाए जा रहे है और दुष्प्रचार किया जा रहा है. 
Jan 07, 2019 12:20 (IST)
लोकसभा स्पीकर ने 1 टीडीपी और 3 एआईएडीएमके सांसद को किया निलंबित
Jan 07, 2019 11:47 (IST)
गुलाम नबी आजाद -हमने दो मुद्दे पर चर्चा मांगी थी. रामगोपाल के मुद्दे पर पूरा सदन एक साथ. दूसरा रफाल पर. 
Jan 07, 2019 11:15 (IST)
राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित 
Jan 07, 2019 11:05 (IST)
लोकसभा 12 बजे तक स्थगित
Jan 07, 2019 11:04 (IST)
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में 12:00 बजे देंगी बयान. 
Jan 07, 2019 11:03 (IST)
आंध्र प्रदेश को स्पेशल दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी सांसद एन. शिवाप्रसाद ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की तरह कपड़े पहनकर आए.
Jan 07, 2019 10:30 (IST)
बीजेपी हमलावर
वही बीजेपी भी इस मुद्दे पर हमलावर दिख रही है. वो एचएलए के मामले में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने को लेकर राहुल से इस मामले में संसद में माफी मांग की कर रही है.

Jan 07, 2019 10:29 (IST)

आज संसद सत्र में रक्षा मंत्री से संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी संसद में हंगामा करेगी जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी सम्मिलित होने की संभावना है. इसको लेकर पहले ही राहुल और रक्षा मंत्री निर्मला के बीच ट्विटर में जंग हो रही है.
Jan 07, 2019 10:28 (IST)
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में राफेल डील पर जेपीसी मांग को लेकर लोकसभा में नियम 193 के तहत दिया नोटिस
Jan 07, 2019 10:26 (IST)
बीजेपी सांसद केरल में पार्टी के नेताओं पर हो रहे हमले के विरोध में कर रहे हैं प्रदर्शन