Poll Of Exit Polls : कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, बीजेपी होगी सबसे बड़ी पार्टी

बीजेपी की जीत उसके लिए दक्षिण भारत में दरवाजा खोल देगी जबकि हार मिशन 2019 के लिए बड़ी चोट होगी.

Poll Of Exit Polls : कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, बीजेपी होगी सबसे बड़ी पार्टी

कर्नाटक के चुनाव को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है

कर्नाटक की जनता ने राज्‍य में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं देने का फैसला किया है. ना तो बीजेपी को और ना ही कांग्रेस को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने जा रहा है. आठ एक्जिट पोल के औसत से यही बात निकलकर सामने आ रही है. पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार 224 सदस्‍यीय विधानसभा में बीजेपी 98 सीटें जीतेगी जबकि कांग्रेस 89 सीटों जीत दर्ज करेगी. यहां सरकार बनाने के लिए 113 सीटें जीतना आवश्‍यक है. पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जनता दल सेक्‍युलर (जेडीएस) 31 सीटें मिलेंगी और अगर त्रिशंकु विधानसभा हुई तो सरकार बनाने में उनका रोल अहम होगा. वोटों की गिनती मंगलवार 15 मई को होगी. NDTV के पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर है जबकि जेडीएस किंगमेकर के रूप में उभरती दिख रही है. पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार राज्‍य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. शनिवार को मतदान समाप्‍त हो चुका है और 70 फीसदी मतदाताओं ने इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि पिछले चुनाव में 72 फीसदी वोटिंग हुई थी. एक ही चरण में संपन्‍न हुए चुनाव में राज्‍य की 224 में से 222 सीटों के लिए वोट डाले गए. यहां कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. सिद्धारमैया के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार को यहां बीजेपी की तरफ कड़ी टक्‍कर मिली रही है जहां बीजेपी सत्ता में वापसी की उम्‍मीद कर रही है. कर्नाटक ही दक्षिण भारत का एकमात्र राज्‍य है जहां बीजेपी शासन कर चुकी है.

अपना क़िला बचा पाएगी कांग्रेस?

May 12, 2018 22:42 (IST)
NDTV के पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर है जबकि जेडीएस किंगमेकर के रूप में उभरती दिख रही है. पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार राज्‍य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार हैं जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. शनिवार को मतदान समाप्‍त हो चुका है और 70 फीसदी मतदाताओं ने इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि पिछले चुनाव में 72 फीसदी वोटिंग हुई थी. एक ही चरण में संपन्‍न हुए चुनाव में राज्‍य की 224 में से 222 सीटों के लिए वोट डाले गए. यहां कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. सिद्धारमैया के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार को यहां बीजेपी की तरफ कड़ी टक्‍कर मिली रही है जहां बीजेपी सत्ता में वापसी की उम्‍मीद कर रही है. कर्नाटक ही दक्षिण भारत का एकमात्र राज्‍य है जहां बीजेपी शासन कर चुकी है.
May 12, 2018 21:46 (IST)
रात 9 बजे तक जारी एक्जिट पोल्‍स का अगर औसत देखें तो कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा होने जा रही है जिसमें बीजेपी को 97 सीटें मिलने की उम्‍मीद है जबकि कांग्रेस को 90 सीटें मिल सकती हैं.

May 12, 2018 19:35 (IST)
कर्नाटक की जनता ने राज्‍य में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं देने का फैसला किया है. ना तो बीजेपी को और ना ही कांग्रेस को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने जा रहा है. आठ एक्जिट पोल के औसत से यही बात निकलकर सामने आ रही है. पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार 224 सदस्‍यीय विधानसभा में बीजेपी 98 सीटें जीतेगी जबकि कांग्रेस 89 सीटों जीत दर्ज करेगी. यहां सरकार बनाने के लिए 113 सीटें जीतना आवश्‍यक है. पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जनता दल सेक्‍युलर (जेडीएस) 31 सीटें मिलेंगी और अगर त्रिशंकु विधानसभा हुई तो सरकार बनाने में उनका रोल अहम होगा. वोटों की गिनती मंगलवार 15 मई को होगी.
May 12, 2018 19:22 (IST)
रिपब्लिक टीवी के एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 95-114 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 73-82 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इस एक्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस 73-82 सीटें जीत सकती है जबकि जेडीएस के खाते में 32-43 सीटें जाने का अनुमान है. 2-3 सीटें अन्‍य उम्‍मीदवारों को मिलने का अनुमान जताया गया है.
May 12, 2018 19:14 (IST)
इंडिया टीवी के अनुसार कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. इंडिया टीवी-वीएमआर एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 87 सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस 97 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. देवगौड़ा की जेडीएस को 35 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि अन्‍य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं.
May 12, 2018 19:08 (IST)
एबीपी न्‍यूज-सी वोटर एक्जिट पोल बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी होने की भविष्‍यवाणी करता है. एबीपी न्‍यूज-सी वोटर एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 97-109 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि कांग्रेस 87-99 सीटें जीत सकती है. वहीं जेडीएस और उसके सहयोगियों को 21-30 सीटें मिल सकती हैं. अन्‍य के खाते में 1-8 सीटें जा सकती हैं.
May 12, 2018 19:04 (IST)
इंडिया टुडे-एक्सिस एक्‍जिट पोल ने कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी होने का अनुमान जताया  है. इसके अनुसार बीजेपी को 79-92 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 106-118 सीटें जाती दिख रही हैं. जेडीएस को 22-30 सीटें मिल सकती हैं.
May 12, 2018 18:59 (IST)
एनडीटीवी के पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बनती दिख रही है जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरती दिख रही है. पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 100 सीटों पर विजयी होती दिख रही है जबकि कांग्रेस 86 सीटें जीत सकती है. जेडीएस और उसके सहयोगियों के खाते में 33 सीटें जा सकती हैं. यह सात एक्जिट पोल का औसत है.


May 12, 2018 18:51 (IST)
सुवर्ना न्‍यूज 24X7 ने अपने एक्जिट पोल में बीजेपी को 79-92 सीटें मिलने का अनुमान जताया है जबकि कांग्रेस के खाते में 106-118 सीटें जा सकती हैं. जेडीएस 22-30 सीटें जीत सकती है.

May 12, 2018 18:47 (IST)
न्‍यूज एक्‍स-सीएनएक्‍स एक्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 102-110 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 72-78 सीटें जा सकती हैं. जेडीएस के खाते में 35-39 सीटें जाती दिख रही हैं.

May 12, 2018 18:45 (IST)
टाइम्‍स नाउ-वीएमआर एग्जिट पोल ने राज्‍य में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्‍यवाणी की है जिसमें कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होगी. इसके अनुसार बीजेपी 80-93 सीटें जीत सकती है और कांग्रेस को 90-103 सीटें मिल सकती हैं. जेडीएस को 31-39 सीटें जीतने का अनुमान इसमें लगाया गया है.
May 12, 2018 18:39 (IST)
दिग्विजय न्‍यूज के एग्जिट पोल के अनुसार जिन 222 सीटों पर चुनाव हुए हैं उनमें से 103-107 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 76-80 सीटें जाती दिख रही हैं. जेडीएस 31-35 सीटें जीतती दिख रही है वहीं 4-8 सीटें अन्‍य के पास जाती दिख रही हैं.
May 12, 2018 18:05 (IST)
कांग्रेस के पास अभी कर्नाटक समेत सिर्फ चार राज्य हैं. यहां पर सत्ता गंवाने का मतलब कांग्रेस के लिए इस साल के अंत में होने वाले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए हौंसले पस्त होना है जबकि जीत कांग्रेस में और राहुल के नेतृत्व में नई जान फूंक देगी.
May 12, 2018 18:05 (IST)
कर्नाटक का चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है. इसे अगले लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल कहा जा रहा है.
May 12, 2018 18:05 (IST)
कर्नाटक में मतदान पूरा हो गया है. अंतिम समाचार मिलने तक पांच बजे तक 64.5 फीसदी मतदान हुआ. राज्य की 224 में से 222 सीटों पर वोट डाले गए हैं. मोटे तौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा है.