रियो ओलिंपिक 2016 (हॉकी): भारत बनाम कनाडा

रियो ओलिंपिक 2016 (हॉकी): भारत बनाम कनाडा

भारतीय हॉकी टीम

पहले क्‍वार्टर में ही भारत ने खेल पर पकड़ बना ली. दाएं छोर से भारत ने  कुछ अच्‍छे हमले किए लेकिन कनाडा की रक्षापंक्ति ने इन्‍हें विफल कर दिया. इस क्‍वार्टर में खेल पर ज्‍यादातर समय भारतीय खिलाड़ियों का नियंत्रण रहा और वे विपक्षी डी या इसके आसपास मंडराते रहे. 11वें मिनट में दाएं छोर से भारतीय खिलाड़ी ने कनाडाई में क्रास फेंका लेकिन सुरेंद्र इसे ट्रेप नहीं कर सके. 13वें मिनट में कनाडा ने एक बेहद जोरदार हमला किया. यह पहले क्‍वार्टर का यह कनाडाई टीम का सबसे धारदार हमला था लेकिन अनुभवहीनता के कारण कनाडा के फारवर्ड ने खाली गोलक्षेत्र के बावजूद गेंद को बाहर मार दिया. इस दौरान भारत को पहला पेनल्‍टी कार्नर मिला लेकिन इसका फायदा नहीं उठाया जा सका.पहले क्‍वार्टर में दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं.

Aug 12, 2016 22:33 (IST)
आखिरी क्‍वार्टर की गफलत भारी पड़ी, भारत-कनाडा मैच 2-2 से बराबर रहा
Aug 12, 2016 22:33 (IST)
भारत ने अपने पांच मैचों में दो जीत, दो हार और एक ड्रा के साथ 7 अंक अर्जित किए. भारतीय टीम क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाने में  सफल हो गई. भारत के लिए आकाशदीप और रमनदीप ने गोल दागे जबकि कनाडा के लिए दोनों गोल पेनल्‍टी कार्नर पर स्‍कॉट टपर ने किए.
Aug 12, 2016 22:33 (IST)
आखिरी क्‍वार्टर के दौरान की गई गफलत भारतीय टीम को एक बार फिर भारी पड़ी और रियो ओलिंपिक की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में टीम को कमजोर मानी जा रही कनाडा के खिलाफ अपना मैच 2-2 से बराबर रखने पर मजबूर होना पड़ा.
Aug 12, 2016 22:25 (IST)
इसी दौरान भारत के निकिन थिमैया का यलो कार्ड मिला और न केवल उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा बल्कि कनाडा को पेनल्‍टी कार्नर मिल गया जिस पर टपर ने गोल कर स्‍कोर बराबरी पर ला दिया.
Aug 12, 2016 22:25 (IST)
चौथे क्‍वार्टर के छठे मिनट में कनाडा को दूसरा पेनल्‍टी कार्नर मिला, लेकिन श्रीजेश ने शानदार बचाव कर खतरा टाल दिया.
Aug 12, 2016 22:25 (IST)
चौथे क्‍वार्टर में भारतीय खिलाडि़यों के खेल में कुछ सुस्‍ती सी दिखाई दी. इसका फायदा लेते हुए कनाडा ने कुछ हमले बोले, लेकिन इनका फायदा नहीं उठाया जा सका.
Aug 12, 2016 22:24 (IST)
छठे मिनट मे देवेंद्र वाल्‍मीकि ने आकाशदीप को क्रास पर फेंका लेकिन वे इसे ठीक से ट्रैप नहीं कर सके और यह मौका बेकार गया. तीसरे क्‍वार्टर के बाद भारत 2-1 की बढ़त बनाए हुए था.
Aug 12, 2016 22:24 (IST)
भारत ने एक बार फिर उस समय बढ़त हासिल कर ली जब तीसरे क्‍वार्टर के पांचवें मिनट में मध्‍य रेखा से रघुनाथ की ओर से फेंके गए क्रास पर रमनदीप सिंह ने गोल दाग दिया। भारत फिर 2-1 की बढ़त पर आ गया .
Aug 12, 2016 22:23 (IST)
बढ़त बना ली. भारत की गोल की यह खुशी ज्‍यादा देर तक नहीं रही और तीसरे मिनट में मिले पेनल्‍टी कार्नर पर कनाडा के स्‍कॉट टपर ने गोल करके मामला बराबर कर दिया. अब मैच एक-एक गोल की बराबरी पर आ गया
Aug 12, 2016 22:05 (IST)
रियो ओलिंपिक 2016 (हॉकी): भारत के रमनदीप ने मैच के तीसरे क्वार्टर में कनाडा पर गोल दागा। मैच में भारत 2-1 से आगे।
Aug 12, 2016 21:57 (IST)
रियो ओलिंपिक 2016 (हॉकी): भारत के आकाशदीप के गोल के बाद कनाडा के स्कॉट टप्पर ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर बराबरी कर ली। दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर आ गई हैं।
Aug 12, 2016 21:55 (IST)
रियो ओलिंपिक 2016 (हॉकी): भारत के आकाशदीप ने तीसरे क्वार्टर में कनाडा पर पहला गोल ठोक दिया है। इसी के साथ भारत 1-0 से आगे हो गया है।
Aug 12, 2016 21:42 (IST)
 दूसरा क्‍वार्टर खत्‍म होने के करीब तीन मिनट पहले मध्‍य रेखा से कनाडाई डिफेंडर ने भारतीय डी में शानदार क्रास फेंका लेकिन कनाडाई खिलाड़ी का डिफ्लेक्‍शन भारतीय गोल क्षेत्र के बाहर से निकल गया. दूसरे क्‍वार्टर में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी थी.
Aug 12, 2016 21:42 (IST)
12 वें मिनट में भारतीय टीम अपना दूसरा पेनल्‍टी कार्नर हासिल करने में कामयाब रही लेकिन इसका फायदा भी नहीं उठाया जा सका.
Aug 12, 2016 21:42 (IST)
9वें मिनट में कनाडा के गोल क्षेत्र में हमला बोलते हुए थिमैया ने शानदार हिट लिया लेकिन यह बारीक अंतर से कनाडाई गोल क्षेत्र को चूक गया.
Aug 12, 2016 21:41 (IST)
भारतीय टीम ने हमले तो कई बोले लेकिन कई बार गेंद सफाई से ट्रैप नहीं हो पाने अथवा विपक्षी टीम के शानदार बचाव के कारण इनका फायदा नहीं लिया जा सका.
Aug 12, 2016 21:41 (IST)
दूसरे क्‍वार्टर में शुरुआत में ही भारत के आक्रमण पर टीम को गोल करने का शानदार मौका मिला था लेकिन मनप्रीत सिंह के हिट पर कनाडाई गोलकीपर डेविड कार्टर ने बेहतरीन बचाव कर खतरा टाल दिया.
Aug 12, 2016 21:22 (IST)
 इस दौरान भारत को पहला पेनल्‍टी कार्नर मिला लेकिन इसका फायदा नहीं उठाया जा सका.पहले क्‍वार्टर में दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं.
Aug 12, 2016 21:22 (IST)
13वें मिनट में कनाडा ने एक बेहद जोरदार हमला किया. यह पहले क्‍वार्टर का यह कनाडाई टीम का सबसे धारदार हमला था लेकिन अनुभवहीनता के कारण कनाडा के फारवर्ड ने खाली गोलक्षेत्र के बावजूद गेंद को बाहर मार दिया.
Aug 12, 2016 21:14 (IST)
11वें मिनट में दाएं छोर से भारतीय खिलाड़ी ने कनाडाई में क्रास फेंका लेकिन सुरेंद्र इसे ट्रेप नहीं कर सके.
Aug 12, 2016 21:14 (IST)
कनाडा ने भी इक्‍का-दुक्‍का हमले बोले लेकिन इनमें इतनी धार नहीं थी ये भारत के लिए खतरा बन सकें.
Aug 12, 2016 21:14 (IST)
इस क्‍वार्टर में खेल पर ज्‍यादातर समय भारतीय खिलाड़ियों का नियंत्रण रहा और वे विपक्षी डी या इसके आसपास मंडराते रहे.
Aug 12, 2016 21:13 (IST)
पहले क्‍वार्टर में ही भारत ने खेल पर पकड़ बना ली. दाएं छोर से भारत ने  कुछ अच्‍छे हमले किए लेकिन कनाडा की रक्षापंक्ति ने इन्‍हें विफल कर दिया.
Aug 12, 2016 17:07 (IST)
आज रात 9 बजे रियो ओलिंपिक में हॉकी के पुरुष के पूल बी में भारतीय टीम का कनाडा से मुकाबला होगा.
Aug 12, 2016 17:02 (IST)
आज के मैच के पहले की स्थिति में भारत पूल बी में छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रहा है.नीदरलैंड (10) और जर्मनी (09) पहले दो स्थान पर हैं जबकि अर्जेन्टीना चार अंक के साथ चौथे स्थान पर है.
Aug 12, 2016 17:01 (IST)


टीम इंडिया के खिलाड़ी चिंगलेनसाना सिंह जो इस समय में फॉर्म में हैं। (फाइल फोटो)
Aug 12, 2016 17:00 (IST)
भारत को इसका फायदा भी मिला जब उसे वीडियो रेफरल के जरिये मैच खत्म होने से छह सेकेंड पहले अपना चौथा पेनल्टी कार्नर मिला.इस पेनल्टी कार्नर के बाद भारत को लगातार चार और पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन चार शॉट लेने वाले वाले रूपिंदर पाल सिंह और रघुनाथ ड्रैग फ्लिक के जरिये गोलकीपर याप स्काटमैन की अगुआई वाले नीदरलैंड के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहे.
Aug 12, 2016 16:58 (IST)
मुकाबले में जब सिर्फ चार मिनट बचे थे और भारत 1-2 से पिछड़ रहा था जब टीम ने गोलकीपर पीआर श्रीजेश की जगह एक अतिरिक्त फारवर्ड उतार दिया.
Aug 12, 2016 16:58 (IST)
नीदरलैंड ने अपने दोनों गोल पेनल्टी कार्नर पर रोजर होफमैन (32वें मिनट) और मिंक वान डेर वीरडन (54वें मिनट) के जरिये किये थे. भारत ने भी अपना एकमात्र गोल वीआर रघुनाथ (38वें मिनट) के जरिये पेनल्टी कार्नर पर किया. अंतिम लम्हों में हालांकि भारत ने कड़ी टक्कर दी थी.
Aug 12, 2016 16:57 (IST)
गुरुवार को हॉकी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम को नीदरलैंड से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था.