LIVE UPDATES : दिल्ली-NCR में आंधी के बाद बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात मौसम का मिजाज बदल गया. यहां तेज आंधी चलनी शुरू हो गई.

LIVE UPDATES : दिल्ली-NCR में आंधी के बाद बारिश की संभावना

70 किलोमीटर की हवाओं के साथ तूफान रात 11 बजे दिल्ली-एनसीआर पहुंचा

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है. वहीं उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, चित्तौड़गढ़ जिलों में अगले कुछ घंटे के लिये अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग  की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर सहित 20 राज्यों में 11 मई तक तूफान की आशंका की बनी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह बदली छाई है. तूफान ने अब हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ओर रुख कर लिया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब में तूफान की तीव्रता कम पड़ गई है और अभी इसके और कम होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि अब धीरे-धीरे खतरा कम पड़ गया है. ​

दिल्ली- एनसीआर में दिखने लगा तूफान का असर

गृह मंत्रालय ने रविवार को कम से कम 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आंधी और बारिश चेतावनी दी थी. पिछले हफ्ते 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से ज्यादा घायल हो गए थे और आकाशीय बिजली ने पांच राज्यों को हिट किया था. अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग 75 लोग मारे गए थे. घटना के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान को छोड़कर वापस आए और अस्पताल में घायलों से मुलाकात की.
 
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान, बिजली गुल, 20 राज्यों में अलर्ट, 10 बातें

मध्यप्रदेश में रविवार को तेज आंधी से दो लोगों की मौत हो गई थी और 15 से ज्यादा लोग भी घायल हो गए थे. पंचकुला मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के चलते हरियाणा में स्कूल बंद रहने के आदेश दिए गए थे

आंधी-तूफान से जुड़ी हर पल की जानकारी का LIVE updates 

May 08, 2018 21:24 (IST)
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार शाम तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली. 
May 08, 2018 19:14 (IST)
मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में आज रात भारी बारिश और आंधी तूफान का पूर्वानुमान लगाया है.मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिन का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिेग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियम रहा जो साल के इन दिनों में सामान्य है.
May 08, 2018 15:08 (IST)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों के लिये अलर्ट जारी
May 08, 2018 14:39 (IST)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मूसलाधार बारिश
May 08, 2018 14:39 (IST)
May 08, 2018 09:24 (IST)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आंधी-तूफान से कई जगहों पर बिजली के खंबे और पेड़ गिर गये हैं.
May 08, 2018 08:12 (IST)
त्रिपुरा में आंधी-तूफान से 1800 घर गिर गये हैं और 1 शख्स की मौत की खबर है.
May 08, 2018 06:33 (IST)
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की शाम 11 बजकर 15 मिनट पर आया तूफान
May 08, 2018 05:53 (IST)
दिल्ली एनसीआर में आई तेज धूल भरी आंधी का असर उड़ानों पर भी पड़ा है. 6 आगमन और एक प्रस्थान वाली उड़ानें आंधी-तूफान के कारण विलंबित हो गई हैं.
May 08, 2018 03:42 (IST)

आंधी तूफान के चलते त्रिपुरा में एक की मौत, कई घर  क्षतिग्रस्त

अधिकारियों ने बताया तेज धूल भरी आंधी तूफान के चलते त्रिपुरा के विभिन्न हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए. एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और 1,800 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए. राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला खोवाई था. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि तूफान की वजह से रविवार को करीब 2,500 लोगों को सरकारी भवनों में आश्रय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.

May 08, 2018 03:01 (IST)

धूल भरी तेज आंधी तूफान ने यूपी के मेरठ को काफी प्रभावित किया. आंधी तूफान की चेतावनी के कारण आज सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे.

May 08, 2018 02:44 (IST)
तेज धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली के कैंट क्षेत्र में एक पेड़ गिर गया. आंधी तूफान से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में क्षति हुई. दिल्ली, रोहतक, भिवानी, झज्जर, गुरुग्राम, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद समेत एनसीआर के क्षेत्रों के आसपास तेज धूल भरी आंधी आई.
May 08, 2018 02:18 (IST)
हिमाचल प्रदेश के मध्य और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में आज बारिश हुई. वहीं राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. भारतीय मौसम विभाग ने उत्तरी भारत में मंगलवार के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है
May 08, 2018 02:17 (IST)

आईएमडी द्वारा उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज आंधी तूफान के पूर्वानुमान की चेतावनी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य भर में नगर पालिकाओं के सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है.

May 08, 2018 01:22 (IST)
धूल भरी आंधी के चलते विधुत के बारे में कोई दुर्धटना की आशंका के चलते दिल्ली-एनसीआर की बिजली की आपूर्ति को रोक दिया गया है.
May 08, 2018 01:11 (IST)
आंधी, बारिश और तूफान की आशंका के कारण गाजियाबाद में भी मंगलवार को सभी स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे.
May 08, 2018 01:06 (IST)
दिल्ली में शाम की पाली में चलने वाले सभी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे. दिल्ली में शाम की पाली में करीब 400 स्कूल संचालित हो रहे हैं.
May 08, 2018 01:05 (IST)
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिल्ली सरकार ने भारी बारिश और आंधी के बारे में मौसम विभाग के चेतावनी के बाद हर जिले में रेस्क्यू टीम को स्टैंडबाय पर रखा है.
May 08, 2018 01:03 (IST)
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक और केरल आंधी-तूफान से प्रभावित हो सकते हैं. 
May 08, 2018 01:02 (IST)
उत्तरी और पूर्वी भारत के बड़े हिस्सों के अलावा दक्षिणी भारत के दूरदराज इलाकों में मंगलवार को आंधी तूफान और भारी बारिश तथा ओलावृष्टि होने का अनुमान है.
May 08, 2018 00:59 (IST)
दिल्ली-एनसीआर में देर रात मौसम का मिजाज बदल गया. देर रात यहां तेज आंधी चलनी शुरू हो गई और कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है.