
2.0 Box Office Collection Day 9: रजनीकांत का तूफान जारी, अक्षय कुमार की लगी लॉटरी
खास बातें
- 29 नवंबर को रिलीज हुई '2.0'
- शंकर ने किया है फिल्म का डायरेक्शन
- रजनीकांत बने हैं रोबोट
रजनीकांत (Rajinikanth) की '2.0 (2 Point 0)' की दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है. रजनीकांत-अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जुगलबंदी वाली इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस (2.0 Box Office Collection) पर अपना करिश्मा दिखाया है बल्कि दुनिया के कई देशो में भी कमाई के ये नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. रजनीकांत की '2.0 (Robot 2.0)' ने दुनिया भर में 500 करोड़ रु. की ग्रॉस कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0 (Enthiran 2.0)' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 380 करोड़ रु. कमा लिए हैं जबकि दुनिया भर के देशो में इसकी कमाई का आंकड़ा 120 करोड़ पर पहुंच चुका है. इस तरह फिल्म ने आठ दिन में 500 करोड़ रु. कमा लिए हैं. हैरतअंगेज टेक्नोलॉजी और एक्शन से भरपूर '2.0' को शंकर ने डायरेक्ट किया है. '2.0' चीन में 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है, इस तरह इसकी कमाई में आने वाले समय में तगड़ा उछाल देखने को मिलेगा.
#2Point0 has an EXCELLENT *extended* Week 1... Week 2 holds the key... Will give an idea of its *lifetime biz*... Thu 20.25 cr, Fri 18 cr, Sat 25 cr, Sun 34 cr, Mon 13.75 cr, Tue 11.50 cr, Wed 9.50 cr, Thu 7.75 cr. Total: ₹ 139.75 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 7, 2018
सपना चौधरी के आगे पस्त हुई रजनीकांत की 'Robot 2.0', 'तेरी आंख्या का यो काजल' ने मचाया तहलका- देखें Viral Video
रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0 (Enthiran 2.0)' को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. तरण आदर्श ने लिखा हैः '2.0 का पहला हफ्ता शानदार रहा है...अब नजर दूसरे हफ्ते पर है...फिल्म ने गुरुवार को 20.25 करोड़ रु., शुक्रवार को 18 करोड़ रु., शनिवार को 25 करोड़ रु., रविवार को 34 करोड़ रु., सोमवार को 13.75 करोड़ रु.', मंगलवार को 11.50 करोड़ रु., बुधवार को 9.50 करोड़ रु., गुरुवार को 7.75 करोड़ रु. की कमाई की है. इस तरह फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले आठ दिन में 139.75 करोड़ रु. कमाए हैं.'
4 Trucks roaming around New Jersey and New York all weekend for #2Point0 outdoor promotions..
First time for an Indian movie.. pic.twitter.com/OO4biCC4oT
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 8, 2018
Kedarnath Box Office Collection: सारा अली खान की 'केदारनाथ' को लग सकता है जोर का झटका, कमा सकती है इतने करोड़
रजनीकांत (Rajinikanth) की '2.0 (2 Point 0)' की वजह से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी लॉटरी लग गई है. बताया जा रहा है कि '2.0' अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
#2Point0 is expected to show substantial growth on second Sat and Sun...
Will cross ₹ 150 cr and enter 2018's Top 5 Hindi Movies List today..
[Week 2]
Fri 5.85 cr.
Total: ₹ 145.60 cr.
India biz. Note: HINDI version.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 8, 2018
'2.0' में अक्षय कुमार विलेन के रोल में हैं, और उनका मुकाबला रजनीकांत से है. इस तरह अक्षय कुमार को अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मिल गई है.
रजनीकांत (Rajinikanth) की '2.0 (2 Point 0)' का क्रेज इस बात से भी समझा जा सकता है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में चार ऐसे ट्रक घूम रहे हैं जिन पर '2.0' के प्रोमो चल रहे हैं. यानी रजनीकांत की फिल्म का प्रचार अमेरिका में भी काफी जोर-शोर से चल रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...