Aamir Khan के 'पानी फाउंडेशन' ने दो साल पहले लगाए थे बंजर जमीन पर 2000 पौधे, इस तरह जंगल में हुआ तब्दील- Video

आमिर खान (Aamir Khan) के 'पानी फाउंडेशन (Paani Foundation)' का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Aamir Khan के 'पानी फाउंडेशन' ने दो साल पहले लगाए थे बंजर जमीन पर 2000 पौधे, इस तरह जंगल में हुआ तब्दील- Video

आमिर खान (Aamir Khan) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

खास बातें

  • आमिर खान ने शेयर किया वीडियो
  • 'पानी फाउंडेशन' ने बंजर जमीन में उगाया जंगल
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है Video
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आमिर खान अपने 'पानी फाउंडेशन (Paani Foundation)' के द्वारा किए गए कामों को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं. बता दें, आमिर खान (Aamir Khan Video) के पानी फाउंडेशन ने सितंबर 2018 महान जापानी पारिस्थितिकीविद अकीरा मियावाकी से प्रेरित- सायट्रीस पर्यावरण ट्रस्ट के साथ मिलकर इस सफर को शुरू किया था. जिसके तहत, एक बंजर भूमि को जंगल में बदला जाता है. दो साल बाद, सितंबर 2020 में इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है.

आमिर खान (Aamir Khan) के पानी फाउंडेशन (Paani Foundation) ने सतारा जिले, महाराष्ट्र के ग्रामीणों के सहयोग से 2000 पौधे लगाए. एक जंगल की तरह बनाने के लिए पेड़ की प्रजातियों को सावधानी पूर्वक मिश्रण के लिए चुना गया था और वृक्षारोपण पर विस्तार से ध्यान दिया गया ताकि वे तीव्र गति से बढ़ें. अंतिम परिणाम जबरदस्त है और गर्व करने लायक है क्योंकि अब स्वस्थ पेड़ों के साथ बेहद घने जंगल, जानवरों के लिए निवास स्थान, कीड़े और बहुत कुछ उपलब्ध है. 


आमिर (Aamir Khan Instagram) ने यह दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"आमिर खान, किरण राव और सम्पूर्ण पानी फाउंडेशन की टीम पिछले कई वर्षों से महाराष्ट्र और उसके आसपास जल संरक्षण गतिविधियों में संलग्न है. फाउंडेशन के अविश्वसनीय समय और प्रयासों ने मनुष्यों, पौधों और जानवरों को सामंजस्यपूर्ण रूप से बदलने में सक्षम बनाया है. उनके प्रयासों से बंजर सूखे इलाकों में आज हरे-भरे जंगल उग आए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com