
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की शादी 1 दिसंबर को
खास बातें
- आदित्य नारायण करने जा रहे हैं शादी
- श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर को करेंगे शादी
- टीवी एक्ट्रेस हैं श्वेता अग्रवाल
बॉलीवुड सिंगर और उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर को शादी करने जा रहे है. आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल (Shweta Aggarwal) से शादी को लेकर पूरी जानकारी दी है. स्पॉटबॉय से बातचीत में आदित्य नारायण ने श्वेता से शादी को लेकर कहा, 'हम लोग 1 दिसंबर को शादी कर रहे हैं. कोविड-19 की वजह से 50 से ज्यादा मेहमान नहीं बुला सकते इसलिए हमने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही बुलाया है.'
यह भी पढ़ें
भारती सिंह ने खोला Aditya Narayan की शादी से जुड़ा राज, बताया वरमाला के समय फट गया था इसका पाजामा
आदित्य नारायण ने पत्नि श्वेता अग्रवाल के साथ कश्मीर से शेयर किया Video, मां का यूं आया रिएक्शन
नेहा कक्कड़ शादी में नहीं आईं, तो नाराज हुए आदित्य नारायण, बोले- 'मेरी खुशी अपनी आंखों से नहीं देखना चाहती थी...' देखें Video
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने शादी को लेकर आगे बताया, 'यह बहुत ही साधारण शादी होगी जो मंदिर में होगी और उसके बाद छोटा-सा रिसेप्शन दिया जाएगा.' श्वेता से दोस्ती को लेकर आदित्य ने बताया, 'हम लोग एक दूसरे को 12 साल से जानते हैं और 10 साल से डेट कर रहे हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि हम दोनों एक दूसरे को अच्छी जिंदगी दे सकेंगे.'
कुछ समय पहले ही आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की रोका सेरेमनी हुई थी, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. आदित्य (Aditya Narayan) ने श्वेता के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'हम शादी कर रहे हैं. मैं दुनिया का सबसे लकी लड़का हूं जिसे श्वेता जैसी लड़की मिली. 11 साल पहले हम मिले थे और अब दिसंबर में हम शादी करने जा रहे हैं. शादी को हमने बेहद प्राइवेट रखा है और मेरा मानना है कि एक व्यक्ति के लिए प्राइवेट लाइफ बेहद प्राइवेट होनी चाहिए. शादी की तैयारियों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं. दिसंबर में मिलते हैं. कहा था न, कभी न कभी तो मिलोगे कहीं पर हमको यकीन है.'