शशि कपूर के निधन की खबर सुनते ही बेटा-बहू के साथ उनके घर पहुंचे अमिताभ बच्चन

शशि कपूर के निधन की खबर सुनते ही उनके फैमिली मेंबर्स ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, कृष्णा राज कपूर, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, रीमा जैन समेत कई सेलेब्स उनके मुंबई स्थित घर पहुंचे.

शशि कपूर के निधन की खबर सुनते ही बेटा-बहू के साथ उनके घर पहुंचे अमिताभ बच्चन

अभिषेक, अमिताभ-ऐश्वर्या, सैफ-करीना.

खास बातें

  • 79 वर्षीय शशि कपूर का निधन
  • आज दोपहर 12 बजे होगा अंतिम संस्कार
  • बेटा-बहू के साथ शशि कपूर के घर पहुंचे अमिताभ
मुंबई:

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का निधन सोमवार शाम मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ. 79 वर्षीय अभिनेता काफी समय से किडनी संबंधी समस्या से गुजर रहे थे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर 12 बजे किया जाएगा. जैसे ही सोमवार शाम उनके निधन की खबर सामने आई, वैसे ही शशि कपूर के घर पर बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लग गया. शशि कपूर के साथ 'दीवार', 'सुहाग', 'त्रिशूल' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके अमिताभ बच्चन उन्हें श्रद्धांजलि देने बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पहुंचे.

शशि कपूर ने 4 साल की उम्र में ही रखा था एक्टिंग में कदम, पढ़ें लाइफ की 10 खास बातें
 

amitabh bachchan abhishek bachchan aishwarya rai

अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन.
 

शशि कपूर के बारे में सुनते ही उनके फैमिली मेंबर्स ऋषि कपूर, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, कृष्णा राज कपूर, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, रीमा जैन उनके घर के बाहर नजर आए.

अमिताभ बच्चन को मुंहतोड़ जवाब देने वाली आवाज हुई खामोश, शशि कपूर के यादगार डायलॉग
 
rishi kapoor

ऋषि कपूर.

saif ali khan kareena kapoor

सैफ अली खान, करीना कपूर.

randhir kapoor

रणधीर कपूर.

ranbir kapoor

रणबीर कपूर.

krishna raj kapoor

कृष्णा राज कपूर.

babita karisma kapoor

बबिता और करिश्मा कपूर.

neetu kapoor

नीतू कपूर.


रानी मुखर्जी, काजोल, सैफ अली खान, बोनी कपूर को भी शशि कपूर के मुंबई स्थित घर के बाहर देखा गया.
rani mukerji

रानी मुखर्जी.

kajol

काजोल.

boney kapoor

बोनी कपूर.

sanjay kapoor

संजय कपूर.


बता दें, 18 मार्च 1938 को पृथ्वी राज कपूर के घर में जन्मे शशि कपूर ने बतौर बाल कलाकार काम शुरू किया था. 1961 में वह फ़िल्म 'धर्म पुत्र' से बतौर हीरो बड़े पर्दे पर आए थे. फ़िल्म 'चोरी मेरा काम', 'फांसी', 'शंकर दादा', 'दीवार', 'त्रिशूल', 'मुकद्दर', 'पाखंडी', 'कभी-कभी' और 'जब जब फूल खिले' जैसी करीब 116 फिल्मों में अभिनय किया था. जिसमें 61 फिल्मों में शशि कपूर बतौर हीरो पर्दे पर आए और करीब 55 मल्टीस्टारर फिल्मों के हिस्सा बने थे. 'दीवार' फिल्‍म में उनका डायलॉग 'मेरे पास मां है' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.



शशि कपूर हिन्दी फ़िल्मों में लोकप्रिय कपूर परिवार के सदस्य थे. साल 2015 में उनको 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था. इस तरह से वे अपने पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राजकपूर के बाद यह सम्मान पाने वाले कपूर परिवार के तीसरे सदस्य बने थे. वे बॉलीवुड के रोमांटिक स्टार के तौर पर पहचाने जाते थे और बॉलीवुड की हर खूबसूरत और सुपरहिट हीरोइन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल की.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com