Valentine's Day 2021: अनन्या पांडे ने ब्रेकअप से उबरने के लिए दिए टिप्स, आगे बढ़ने के तरीके भी सुझाए

Valentine's Day 2021: अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) के मौके पर यह खास टिप्स शेयर किए हैं.

Valentine's Day 2021: अनन्या पांडे ने ब्रेकअप से उबरने के लिए दिए टिप्स, आगे बढ़ने के तरीके भी सुझाए

Valentine's Day 2021: अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने दिए टिप्स

नई दिल्ली:

Valentine's Day 2021: वैलेंटाइन्स डे हर साल 14 फरवरी (Valentine's Day 14 February) को आता है. और इस समय वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) भी दस्तक दे चुका है. इस दिन लोग अपने इश्क का इजहार अलग-अलग तरीकों से करते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हालिया ब्रेकअप की वजह से इस दिन काफी अकेला महसूस करते हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने ऐसे लोगों को कुछ टिप्स दिए हैं, जिन्हें अपनाकर वो अपने गम को भूला सकते हैं और जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.

1. खुद से प्यार करें: 
ब्रेकअप विफलता नहीं है, यह खुद को अपनी प्रेम कहानी में हीरो बनने, जानने और सीखने का अवसर है. खुद से प्यार करना सबसे बड़ी चीज है. इसलिए इस वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) पर आप खुद को सबसे ऊपर रखें. आप इस दिन किताब पढ़ने से लेकर अपने पसंदीदा शो को देखने, जिम करने या अपने पसंदीदा भोजन को बनाने में समय बीता सकते हैं. यह खुद के साथ क्वालिटी समय बिताने का अच्छा साधन हो सकता है. अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने इस संबंध में कहा कि ब्रेकअप खुद के साथ गहरा प्यार करने का अवसर लेकर आता है.

2. आगे बढ़ें: 
ब्रेकअप से उबरने के लिए सबका अपना-अपना तरीका होता है. लेकिन लास्ट मंत्र यही है, "आपके लिए जो उचित हो वहीं करो." तुम वह करो जिसकी तुम्हें आवश्यकता है. अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने इस दौरान खुद को सबसे बड़ा जासूस भी बताया.

3. नया साल, नई उम्मीद:  
ब्रेकअप में होने के बावजूद भी वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) को नीरस ना बनाएं. क्योंकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए काफी कुछ है. जीवन में आने वाले नए रिश्ते, जो चिंगारी आपको अभी तक महसूस नहीं हुई है, पहली तारीखें जो आप अभी तक नहीं जानते हैं, इसलिए यह निश्चित रूप से दुनिया का अंत नहीं है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू वाली अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने कहा, ''मैं अपने ब्रेकअप के बारे में बहुत फिल्मी हूं, मैं रोती हूं, संगीत सुनती हूं, चॉकलेट खाती हूं और तन्हाई के बारे में सोचती हूं.  मुझे अपने फिल्मी पलों की जरूरत होती है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अनन्या पांडे (Ananya Panday) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student Of The Year 2)' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' में भी नजर आई थीं. हाल ही में अनन्या पांडे एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ फिल्म 'खाली पीली' में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई दी थीं. उनकी आने वाली फिल्म 'लाइगर' है, जिसमें उनकी जोड़ी साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग जमेगी.