रवीना टंडन और फराह खान पर एक और मामला दर्ज, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का है आरोप

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon), निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) पर पंजाब पुलिस में दूसरा मामला दर्ज कराया गया है.

रवीना टंडन और फराह खान पर एक और मामला दर्ज, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का है आरोप

रवीना टंडन (Raveena Tandon) की फाइल फोटो

खास बातें

  • रवीना टंडन और फराह खान पर एक और मामला दर्ज
  • धार्मिक भावनाओं को आहत करने का है आरोप
  • फिरोजपुर छावनी में शनिवार को दर्ज कराया गया मामला
नई दिल्ली:

टेलीविजन शो पर ईसाई समुदाय (Christian Community) की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon), निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) पर पंजाब पुलिस में दूसरा मामला दर्ज कराया गया है. हालिया मामला फिरोजपुर छावनी में शनिवार को दर्ज कराया गया है. इससे पहले यह मामला अमृतसर जिले के अजनाला शहर में दर्ज कराया गया था.

सपना चौधरी का डांस देखने उमड़ी लोगों की भीड़, हरियाणवी छोरी के Video ने मचाया धमाल

रवीना टंडन (Raveena Tandon) द्वारा किसी को आहत करने को लेकर माफी मांगे जाने के बाद भी पंजाब के कई हिस्सों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है. मामले को लेकर रवीना ने ट्वीट किया, "मैंने ऐसा एक भी शब्द नहीं कहा है, जो किसी भी धर्म का अपमान करता हो. हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) ने कभी किसी को नाराज करने के इरादे से ऐसा नहीं किया, लेकिन अगर हमने ऐसा किया, और इससे अगर लोग आहत हुए, तो उनसे मैं तहे दिल से माफी मांगती हूं."

Good Newwz Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, दो दिन में कमा डाले इतने करोड़

पंजाब के अजनाला शहर के निवासी व क्रिश्चियन फ्रंट के अध्यक्ष सोनू जफर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सितारों द्वारा शब्द 'हालेलुया' के उच्चारण की कोशिश के दौरान इसका मजाक बनाने से ईसाई समुदाय की भावना आहत हुई है. 'हालेलुया' एक हिब्रू शब्द है, जिसका प्रयोग ईश्वर के लिए किया जाता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...