30 साल की हुईं अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 30 साल की हो चुकी हैं. विराट कोहली के साथ शादी के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है, जिसे खास बनाने के लिए क्रिकेटर ने कोई कसर नहीं छोड़ी. विराट ने बर्थडे गर्ल के साथ अपनी सेल्फी साझा कर उनके दुनिया की सबसे पॉजिटिव और ईमानदार व्यक्ति बताया है. दूसरी ओर अभिनेत्री ने अपने 30वें जन्मदिन पर घोषणा की है कि वह मुंबई के बाहरी इलाके में एक पशु आश्रय गृह बना रही हैं.
इस अंदाज में विराट कोहली ने खिलाया अनुष्का शर्मा को केक, सोशल मीडिया हो गया फिदा
इंस्टाग्राम पर अनुष्का ने एक पोस्ट जारी करते हुए कहा कि प्यारे पशुओं के लिए उनका हमेशा से कुछ करने का सपना रहा है. अनुष्का ने कहा कि वह मुंबई के बाहरी इलाके में असहाय पशुओं के लिए एक आश्रय गृह बना रही हैं. यह एक ऐसा स्थान होगा जहां उनकी देखभाल की जाएगी, प्यार किया जाएगा और सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
'अनुष्का के भाई' ने की धोनी की जमकर तारीफ, वीडियो डालकर किया हैरान
उन्होंने कहा कि यह कई साल से उनका सपना रहा है और अब आखिरकार उनका सपना सच हो रहा है. 'परी' की अभिनेत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे उन प्रजातियों की देखभाल करें जो मनुष्य की तरह मजबूत नहीं होते हैं. अनुष्का ने कहा कि पशुओं के कल्याण के लिए दलाई लामा के शब्दों से उन्हें प्रेरणा मिली.
'कभी खुशी कभी गम' धोनी की धुआंधार पारी देख ऐसे बदले अनुष्का शर्मा के रंग, Video ViralHappy B'day my love. The most positive and honest person I know. Love you
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
बता दें, अनुष्का इन दिनों यशराज फिल्म्स की 'सुई धागा' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह शाहरुख खान के साथ 'जीरो' में दिखेंगी. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी अहम किरदार निभाएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
Advertisement
Advertisement