आयुष्मान खुराना ने 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' की सक्सेस का खोला राज, कहा- 'स्टार मैं नहीं बल्कि...'

फिल्म ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो‘ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता से 2018 के सबसे बड़े सितारे बनकर उभरे आयुष्मान खुराना ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने, लीक से हटकर एवं मनोरंजक कहानियों का चयन करने के निर्णय को दिया है.

आयुष्मान खुराना ने 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' की सक्सेस का खोला राज, कहा- 'स्टार मैं नहीं बल्कि...'

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और राधिका आप्टे (Radhika Apte)

खास बातें

  • आयुष्मान खुराना ने कही सच्चाई
  • साल की बेस्ट फिल्म 'अंधाधुन' और 'बधाई हो'
  • खुद को नहीं इन्हें बताया स्टार
नई दिल्ली:

फिल्म ‘अंधाधुन' और ‘बधाई हो‘ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता से 2018 के सबसे बड़े सितारे बनकर उभरे आयुष्मान खुराना ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने, लीक से हटकर एवं मनोरंजक कहानियों का चयन करने के निर्णय को दिया है. साथ ही खुराना ने कहा कि उनका मानना है कि पटकथा ही एक फिल्म की सही मायने में स्टार होती है. अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे दर्शकों ने स्टार बनाया है, लेकिन मेरा मानना है कि पटकथा ही किसी फिल्म की असली स्टार होती है, पटकथा ही है जो आपको स्टार बनाती है. मैं दर्शकों को हमेशा कुछ लीक से हटकर देना चाहता हूं....कुछ नया.''

Happy New Year 2019: कपिल शर्मा ने पत्नी के साथ ली रोमांटिक सेल्फी, न्यू ईयर पर यूं दी बधाई... देखें Pics

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

 

उन्होंने कहा, ‘‘लीक से हटकर फिल्में करने में अब जोखिम कम है. आज कल लीक पर चलना अधिक जोखिमभरा हो गया है. आपको कुछ अलग करना होगा ताकि लोग टिकट खरीदें और सिनेमाघरों में आएं. दर्शक वर्ग बदल गया है.'' आयुष्मान खुराना की इच्छा भविष्य में एलजीबीटी विषय पर आधारित फिल्म करने की है. अभिनेता ने कहा कि प्रसिद्धि हासिल करने के बाद उसको बनाये रखना सबसे कठिन काम है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से)