'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी
'बागी 2' के निर्माता मुंबई के रेसकोर्स में 21 फरवरी को एक अनूठे तरीके से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. बागी फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त का ट्रेलर पेश करते हुए, फिल्म की मुख्य जोड़ी टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की एंट्री थोड़ी अनोखी और हटके होगी. 'बागी 2' के ट्रेलर लॉन्च में टाइगर और दिशा दमदार एक्शन अवतार में एंट्री लेंगे, जहां दोनों कलाकार मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे और स्वैग के साथ वहां मौजूद लोगों से रूबरू होंगे.
Your wait will be over as the rebel returns with more action, adventure and entertainment! #Baaghi2 Trailer Out Tomorrow! @iTIGERSHROFF@DishPatani#SajidNadiadwala@khan_ahmedasas@NGEMovies@TSeriespic.twitter.com/i5pRort5n8
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) February 20, 2018
Video: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ से विशेष बातचीत
प्रियंका चोपड़ा का फिर दिखेगा बिंदास अंदाज, 14 साल बाद करने जा रही हैं ये काम
'बागी 2' में पहली बार टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म के निर्माता ने 'बागी 3' की घोषणा कर इस उत्साह को एक स्तर ऊपर कर दिया है. 'बागी 3' की शूटिंग दिसंबर, 2018 से शुरू होगी. साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित 'बागी 2' को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा पेश किया जाएगा. अहमद खान निर्देशित यह फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement