
फिल्म 'दुर्गामती' में लीड रोल कर रहीं भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar)
इस इंडस्ट्री में युवा बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar) के करियर के पांच साल बेहद शानदार रहे. अब वह पॉवर-पैक्ड पर्फॉर्मेंस देने वाली एक्ट्रेस की तलाश करने वाले फिल्म-निर्माताओं की पसंदीदा अभिनेत्री बन चुकी हैं. दुर्गामती के साथ भूमि ने फिल्म का सारा दारोमदार अपने कंधों पर उठाना शुरू कर दिया है, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता का सबूत है. उनके प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने दुर्गामती की घोषणा करते वक्त उनको फिल्म के 'हीरो' की भांति पेश किया था.
यह भी पढ़ें
Mission Mangal Japan Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' जापान में जमकर मचा रही धमाल, जानें पहले हफ्ते की कमाई
अक्षय कुमार ने Bachchan Pandey की शूटिंग की शुरु, एक्टर का देसी लुक देख फैन्स ने कहा- साल 2021 का स्टाइल
अक्षय, आमिर और सलमान सहित कई बड़े सितारों की फिल्म इस साल हो सकती है रिलीज, जानें फिल्मों के नाम
भूमि का कहना है, “प्रोजेक्ट्स का दारोमदार सौंपा जाना मेरी मान्यता पर बहुत बड़ी मुहर है. दुर्गामती एक ऐसी फिल्म है जो मेरे लिए हमेशा खास रहेगी और मुझे इस पर गर्व रहेगा, क्योंकि अक्षय सर को लगा कि इस फिल्म को मैं अकेले ही अपने कंधों पर आगे ले जा सकती हूं. उनकी इस अदा से मेरी जैसी युवा एक्ट्रेस का आत्मविश्वास इस बात को लेकर बढ़ गया कि टॉप के फिल्म प्रोड्यूसर मुझे एक अच्छी पर्फॉर्मर समझते हैं और उन्हें यकीन है कि जिन प्रोजेक्ट्स के साथ मैं जुड़ी हूं, वे कामयाब होंगे.”
भूमि, जिनकी साख उनकी रिलीज होने वाली हर फिल्म के साथ बढ़ रही है, यकायक बड़ी तेजी से इस मकाम तक पहुंचाने के लिए ऑडियंस को धन्यवाद देती हैं. “मुझ पर अपना प्यार बरसाने के लिए मैं ऑडियंस की बेहद शुक्रगुजार हूं. अगर दर्शक मुझे खुली बाहों से न अपनाते, तो आज मैं इस मकाम पर न होती. तो मैं हर चीज के लिए ऑडियंस तथा आलोचकों की कर्जदार हूं और हमेशा मेरे साथ बने रहने के लिए मैं उनको धन्यवाद देती हूं. अब तक मिले प्यार की बदौलत मैं हमेशा खुद को चुनौती देने के लिए प्रेरित एवं उत्साहित रहती हूं और एक एक्टर के तौर पर अपनी क्षमताओं से आगे बढ़ कर प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहती हूं.”
इस वर्सेटाइल एक्ट्रेस का आगे कहना है- “मेरी पहली फिल्म के वक्त से ही लोगों का कहना था कि मैं बड़े सपने देख सकती हूं. उन्होंने मुझे हमेशा बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया और एक आर्टिस्ट के तौर पर बड़े जोखिम उठाने की ताकत दी. मुझे उम्मीद है कि दुर्गामती को भी ढेर सारा प्यार मिलेगा, क्योंकि हम सबने इसमें अपना सब कुछ झोंक दिया है. यह एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी. उनके फिल्म देखने का इंतजार मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है.”