बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, लिखा- सारे नेताओं को कोरोना से जंग लड़ने के लिए कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए, क्योंकि...

भारत सहित दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दहशत है. इस माहामारी के खतरे को देखते हुए कई देशों लॉकडाउन में चले गए गए हैं. बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने इस संबंध में ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है

बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, लिखा- सारे नेताओं को कोरोना से जंग लड़ने के लिए कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए, क्योंकि...

फाइल फोटो

खास बातें

  • बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट
  • 'सारे नेताओं को 10 करोड़ दान करना चाहिए'
  • बॉलीवुड एक्टर का ट्वीट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

भारत सहित दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) की दहशत है. इस माहामारी के खतरे को देखते हुए कई देशों लॉकडाउन में चले गए गए हैं. इस वायरस से जंग लड़ने में सहयोग के लिए भारत के कई  सेलिब्रिट सामने आए हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से सबसे ज्यादा योगदान अब तक सामने आया है. बाहुबली प्रभास ने जहां 4 करोड़ दान दिए तो वहीं महेश बाबू ने भी 2 करोड़ रुपये डोनेट किए. इन सबसे बीच बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) का ट्वीट आया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. यूजर्स इस पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "सभी नेताओं को कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग लड़ने के लिए कम से कम 10 करोड़ रुपये डोनेट करना चाहिए. जो इनके पास है वो पब्लिक का ही तो है." बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने इस तरह यह ट्वीट कर नेताओं से राहत राशि डोनेट करने की गुहार लगाई है. कमाल आर खान उर्फ केआरके (KRK) का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. कमाल आर खान सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और हर समसामयिक मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और इससे संक्रमितों की संख्या 694 पहुंच गई है. गुरुवार को 88 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच सरकार ने 1 लाख 70 हजार करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की. इसके साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर का भी एलान किया गया. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई गरीब भूखा नहीं रहे. उधर, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर लगी रोक को 14 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. पहले यह रोक 31 मार्च तक थी. उधर, कोरोनावायरस संकट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक अहम कदम उठाया है. पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों को राज्यों का प्रभारी बना कर स्थिति पर नजर रखने को कहा है.