बॉलीवुड एक्टर से उलझ पड़ा पड़ोसी, कभी उन पर लगा खांसने तो कभी यूं लगा धमकाने- देखें Video

बॉलीवुड एक्टर वीर दास (Vir Das) ने एक इस घटना को लेकर विस्तार से अपने ट्विटर पर लिखा है. वीर दास ने बताया है कि वे जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उसे यह शख्स खरीदना चाहता है.

बॉलीवुड एक्टर से उलझ पड़ा पड़ोसी, कभी उन पर लगा खांसने तो कभी यूं लगा धमकाने- देखें Video

वीर दास (Vir Das) ने सोशल मीडिया पर बताई पूरी घटना

खास बातें

  • बॉलीवुड एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन है वीर दास
  • वीर दास ने शेयर की अपने साथ घटी घटना
  • पड़ोसी ने यूं किया परेशान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) से अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.  इस वीडियो में वीर दास का एक पड़ोसी उनके साथ बदसलूकी करता नजर आ रहा है. वह वीर दास (Vir Das) पर चिल्ला रहा है और अपशब्द भी कह रहा है. वीर दास के मुताबिक वह जिस बिल्डिंग में रहते हैं, वहीं के एक पड़ोसी दोस्त ने उन्हें डिनर के लिए बुलाया था और वह सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियमों का पालन भी कर रहे थे. लेकिन तभी उनसे नाराज यह पड़ोसी उनके साथ चिल्ला-चिल्ली करने लगता है. यही नहीं, वह शख्स अपना मास्कर हटाकर वीर दास पर खांसने की कोशिश भी करता है. वह भी कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में.

बॉलीवुड एक्टर वीर दास (Vir Das) ने एक इस घटना को लेकर विस्तार से अपने ट्विटर पर लिखा है. वीर दास ने बताया है कि वे जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उसे यह शख्स खरीदना चाहता है. लेकिन वह ऐसा कर नहीं पा रहा है. वीर दास ने बताया कि इस शख्स के साथ पहले भी विवाद हो चुके हैं और उसने मीडिया को भी इसमें शामिल किया था. उन्होंने लिखा, 'यह बहुत ही खराब शाम थी. मैं ग्राउंड फ्लोर पर रहता हूं. हम लोग थोड़े समय के लिए बाहर थे. रात को दस बजे एक पड़ोसी आया क्योंकि हमने उनके लिए भी खाना बनाया था. हम कॉम्प्लेक्स में ऐसा करते रहते हैं. हमने उन्हें 15 फुट की दूरी पर बैठने के लिए कुर्सी दी. पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे. मेरे पड़ोसी अपने घर से कोक के केन लेकर आए और उन्होंने मास्क पहन रखा था, जो उसने स्मोक करने के लिए नीचे कर लिया. मैं अपने घर के आंगन में बैठा था और पड़ोसी कॉम्प्लेक्स में था, सोशल डिस्टेंस कायम था. पांच मिनट बाद ही यह हो गया.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बॉलीवुड एक्टर वीर दास (Vir Das) ने बताया, 'यह आदमी मेरा मकान मालिक है. वह एनेक्सी बिल्डिंग की फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं. वह इस बात से गुस्सा था कि मेरे मकान मालिक को विरासत में यह मकान मिला, मैं उसमें रहता हूं और वह नहीं. मैं नहीं जानता कि इस आदमी का मुझे धमकाना, या मेरे पर खांसना या यह कहकर डराना कि इसके दिवंगत माता-पिता मुझे  डराएंगे, उत्पीड़न की श्रेणी में आता है या  नहीं. लेकिन इस बार सारी सीमाएं लांघ ली गई हैं.'