
डायना पेंटी की मजेदार फोटो हुई वायरल
खास बातें
- बॉलीवुड एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल
- केक खाती आईं नजर
- एक्ट्रेस ने किया यह प्रॉमिस
बॅालीवुड की मशहूर अभिनेत्री डायना पेंटी (Diana Penty) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अभिनेत्री अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें डालती रहती हैं. हाल ही में डायना पेंटी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है . इस फोटो में वो पैन केक लेकर बैठी हुई हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने कहा, 'मैं पक्का कल वर्कआउट कर लूंगी.' इस तस्वीर में उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई है. तस्वीर में डायना पेंटी हमेशा (Diana Penty) की तरह काफी खूबसूरत भी नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
Adah Sharma ने दादी संग 'Drunk N High' सॉन्ग पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
कोविशील्ड के निर्यात पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया सवाल, बोलीं- इसे भारतीयों के लिए क्यों रिलीज नहीं किया गया...
शख्स ने फ्लाइट में सफर करने का निकाला नया तरीका, गले में पहना कमोड सीट और फिर... एक्ट्रेस ने शेयर किया Video
डायना पेंटी (Diana Penty) फिलहाल फिल्म 'शिद्दत' (Shiddat) की शूटिंग कर रही हैं. यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी. इस फिल्म के बारे में अभिनेत्री ने कहा, "यह एक लव स्टोरी है, कुछ ऐसा जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया है, तो मुझे इसका वाकई में बेसब्री से इंतजार है. यह इसलिए भी खास है क्योंकि 'कॉकटेल' के बाद मैं मैडॉक टीम के साथ दोबारा काम कर रही हूं.' इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान, सनी कौशल और मोहित रैना को कास्ट किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख कर रहे हैं.
पापा संग तलवार से लड़ रहा था नन्हा 'बाहुबली', एक ही वार में हुआ ढेर- देखें हैरतअंगेज Video
वर्क फ्रंट की बात करें तो डायना पेंटी ने 2012 में 'कॉकटेल'(Cocktail) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान नजर आए थे. उसके चार साल बाद उनकी अगली फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' (Happy Bhag Jayegi) रिलीज हुई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था. इसके बाद डायना पेंटी 'लखनऊ सेंट्रल', 'परमाणुः द स्टोरी ऑफ पोखरण', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' और 'खानदानी शफाखाना' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...