राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने उन्हें किया याद, बोले- वे अहंकारी नहीं...

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज पुण्यतिथि है. 21 मई 1991 को एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी. बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) और हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने उन्हें याद किया है.

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने उन्हें किया याद, बोले- वे अहंकारी नहीं...

अनुभव सिन्हा ने पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर किया ट्वीट

खास बातें

  • 21 मई, 1991 को हुई थी हत्या
  • आज है उनकी पुण्यतिथि
  • बॉलीवुड डायरेक्टरों ने किया याद
नई दिल्ली:

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज पुण्यतिथि है. 21 मई 1991 को एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियां पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर रही हैं. दिलचस्प यह है कि यह हस्तियां सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम राजीव गांधी की सौम्य मुस्कान को याद कर रही हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) और अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) पूर्व पीएम राजीव गांधी को लेकर ट्वीट किए हैं, और दोनों ने ही उनकी मुस्कान को याद किया है.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने लिखा है, 'आपको पता है मुझे पीएम राजीव गांधी की कौन सी बात सबसे ज्यादा पसंद थी? उनकी मुस्कान. वे अहंकारी नहीं थे. वे लोगों से बात करते थे. वे किसी के साथ भी खराब बर्ताव नहीं करते थे. बाकी खूबियों और कमियों के लिए गूगल ट्राई कर सकते हैं. 1991 में आज ही के दिन उनकी हत्या कर दी गई थी. उनके परिवार के लिए प्रार्थना.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया, 'वह मेरे पिता के दोस्त थे. उन्हें लेकर मेरे बचपन की यादें इतनी ही हैं कि वह हमें सांताक्रूज के गोकुल में ले जाकर आइसक्रीम खिलाते थे और जोर देते थे कि हम मेन्य में मौजूद सभी फ्लेवर ट्राई करें. उनकी मुस्कान बहुत ही प्यारी थई. राहुल को विरासत में उनकी वही मुस्कान मिली है. मुझे राजीव गांधी एक अच्छे इंसान के तौर पर याद हैं.'