ट्रंप ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दे डाली अजीब सलाह, बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- हम पर कभी मत हंसना...

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ऐसा अजीबोगरीब सुझाव आया है जिसको लेकर दुनियाभर में रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर ने भी यूं तंज कसा है...

ट्रंप ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दे डाली अजीब सलाह, बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- हम पर कभी मत हंसना...

ट्रंप की अजीब सलाह पर बॉलीवुड डायरेक्टर का आया रिएक्शन

खास बातें

  • ट्रंप ने दी अजीबोगरीब सलाह
  • सोशल मीडिया पर खूब आ रहे हैं रिएक्शन
  • बॉलीवुड डायरेक्टर ने कही यह बात
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दुनिया भर में वैक्सीन की तलाश की जा रही है, और कोशिश की जा रही है कि COVID-19 से निबटने के लिए कोई ठोस इलाज ढूंढा जा सके. लेकिन इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ऐसा सुझाव आया है जिसको लेकर दुनियाभर में रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के सुझाव को लेकर ट्वीट किया है. सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. सुधीर मिश्रा ने इस ट्वीट में अमेरिकियों को सलाह भी दी है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल ही में सुझाव दिया था, 'डिसइन्फेक्टेंट इसे एक मिनट में खत्म कर देता है. क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम इसे अंदर इंजेक्ट कर सके या पूरी तरह से क्लिनिंग कर सकें? यह काफी दिलचस्प नजर आ रहा है.' इस तरह ट्रंप का शरीर के अंदर डिसइंफ्केटेंट इंजेक्ट करने के सुझाव की जमकर आलोचना हो रही है. इसे लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर सुधीर मिश्रा का भी ट्वीट आया है. सुधीर मिश्रा ने लिखा है, 'अमेरिका, उन्हें आपने चुना है! कभी भी हम पर मत हंसना!' इस तरह उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर तंज कसा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 23 हजार पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23,077 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत